backup og meta

Betahistine : बीटाहिस्टीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Betahistine : बीटाहिस्टीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

बीटाहिस्टीन (Betahistine) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?

बीटाहिस्टीन का उपयोग आमतौर पर वर्टिगो या चक्कर आना, टिनिटस (कानों में सीटी बजना) और मेनिएयर रोग (आंतरिक कान का विकार) के उपचार के लिए किया जाता है मेनिएयर रोग आंतरिक कान का विकार है।

यह एक हिस्टा- मिन एनालॉग है, जो प्राकृतिक पदार्थ, हिस्टामिन के समान है।

इसका उपयोग कान के आंतरिक भाग में रक्त के प्रवाह को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। यह दवा कान पर पड़ने वाले दबाव को कम करती है।

मुझे बीटाहिस्टीन (Betahistine) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • इस दवा का सेवन दिन में तीन बार विशेषतः भोजन के साथ करें। एक पूरी टेबलेट को पानी के साथ लें।
  • दवा से अधिक से अधिक लाभ मिल पाए, इसके लिए दवा का सेवन नियमित रूप से करें।
  • प्रत्येक दिन एक ही समय पर दवा का उपयोग करें।
  • इस दवा का लाभ पूरी तरह से होने में कुछ घंटे लग सकते हैं।
  • कुछ स्वास्थ्य स्थितियों के लिए डॉक्टर द्वारा दवा की विभिन्न खुराक निर्देशित की जा सकती है।

और पढ़ें: Thyroid Ultrasound: थायरॉइड अल्ट्रासाउंड क्या है?

मैं बीटाहिस्टीन (Betahistine) को कैसे स्टोर करूं?

बीटाहिस्टीन को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे संपर्क या नमी से दूर रखें। बीटाहिस्टीन के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं, जिनको स्टोर करने के दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। स्टोर करने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।

दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न तो टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।

और पढ़ें : Clobetasol : क्लोबेटासोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनी

बीटाहिस्टीन (Betahistine) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

बीटाहिस्टीन लेने से पहले, अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं अगर आपको इस दवा से या अन्य हिस्टामिन एनालॉग्स से या कोई अन्य एलर्जी है।

यदि कोई ऐसी चिकित्सीय स्थिति है जिसमें इस दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए। इस दवा का उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श करें। बीटाहिस्टीन या दवा के किसी भी अवयव से एलर्जी है, एड्रिनल ग्रंथि के ट्यूमर (phaeochromocytoma) के कारण उच्च रक्तचाप।

इस दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट को अपनी मेडिकल हिस्ट्री बताएं। विशेष रूप से अगर आपको पेट का अल्सर है या पेट का अल्सर कभी था। अस्थमा है या आप गर्भवती हैं। बेबी प्लान कर रही हैं या स्तनपान करा रही हैं

सर्जरी करने से पहले, अपने डॉक्टर या डेंटिस्ट को बताएं कि आप यह दवा ले रहे हैं।

क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान बीटाहिस्टीन (Betahistine) का इस्तेमाल सुरक्षित है?

अभी तक पर्याप्त अध्ययन उपलब्ध नहीं हैं कि गर्भावस्था के दौरान या स्तनपान के दौरान बीटाहिस्टीन का उपयोग करना कितना सुरक्षित है। इस दवा को लेने से पहले उससे होने वाले लाभों और साइड इफेक्ट्स के बारे में हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

और पढ़ें : Dolo 650MG Tablet : डोलो 650 एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

बीटाहिस्टीन (Betahistine) के दुष्प्रभाव क्या हैं?

  • बीमार महसूस करना
  • खट्टी डकार आना
  • सिरदर्द
  • खुजली
  • दाने जो पित्ती में बदल सकते हैं
  • हल्का पेट खराब होना
  • पेट में दर्द और सूजन (भोजन के साथ बेटाहिस्टिन लेना पेट की समस्याओं को कम कर सकता है)
  • एंजियोडीमा (त्वचा / ऊतक में सूजन)

[mc4wp_form id=’183492″]

यदि इनमें से कोई भी दुष्प्रभाव लगातार जारी रहे तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट को तुरंत बताएं।

यदि आपको ये लक्षण दिखें, तो बीटाहिस्टीन लेना तुरंत बंद कर दें और अपने डॉक्टर को तुरंत इस बारे में बताएं।

एलर्जी रिएक्शन-जिसमें चेहरे, होंठ, जीभ या गर्दन पर सूजन के लक्षण दिखते हैं, सांस लेने में कठिनाई, त्वचा पर लाल चकत्ते या खुजली होना।

डॉक्टर यह दवा आपके लिए तभी निर्धारित करते हैं जब उससे होने वाले लाभ साइड इफेक्ट्स से ज्यादा होते हैं। हालांकि, इस दवा का उपयोग करने वाले कई लोगों पर किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है।

इस दवा से किसी प्रकार की गंभीर एलर्जी रिएक्शन कम ही देखे गए हैं लेकिन, दाने, खुजली/सूजन (विशेषकर चेहरे/जीभ/गले पर), चक्कर आना, सांस लेने में परेशानी आदि लक्षण दिखाई दें तो डॉक्टर को तुरंत बताना चाहिए।

हालांकि, दवा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों में ये लक्षण नजर आए ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें: Cerebrospinal Fluid Test : सीएसएफ टेस्ट (CSF Test) क्या है?

इन जरूरी बातों को जानें

कौन-सी दवाएं बीटाहिस्टीन (Betahistine) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

निम्नलिखित दवाओं के साथ ये रिएक्ट कर सकती है:

  • मोनोमाइन ऑक्सीडेज इनहिबिटर्स (Monoamine oxidase inhibitors)
  • एंटिहिस्टामाइन्स (Antihistamines)

बीटाहिस्टीन के साथ अगर किसी तरह की अन्य दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उससे होने वाली परेशानियों के बारे में पहले अपने डॉक्टर से बात करें। डॉक्टर की सलाह के बिना इसका सेवन न करें और न ही इसकी खुराक को किसी दूसरी दवा के साथ बदलें। किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं) । इस लिस्ट को अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। सुरक्षा के लिए, अपने डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी-भी दवा  को लेना शुरू न करें, न ही दवा लेना बंद करें और न ही खुराक को बदलें।

और पढ़ें: जंक फूड वर्सेस हेल्दी फूड

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ बीटाहिस्टीन (Betahistine) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

किसी भी तरह के फूड या एल्कोहॉल के साथ बीटाहिस्टीन लेने से दवा का असर प्रभावित हो सकता है और इससे साइड इफेक्ट्स का खतरा भी बढ़ सकता है। ऐसा करने से पहले अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।

बीटाहिस्टीन (Betahistine) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

बीटाहिस्टीन का इस्तेमाल सेहत के कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

BETAHISTINE. https://drugs.webmd.boots.com/drugs/drug-51-thiopental+sodium+intravenous.aspx?drugid=51&drugname=thiopental+sodium+intravenous. Accessed January 5, 2018.

betahistine (oral). https://www.medicinenet.com/betahistine-oral/article.htm. Accessed January 5, 2018.

Current Version

07/07/2020

Shikha Patel द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Concor Tablet: कोनकोर टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Fertisure M Tablet : फर्टिश्योर एम टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 07/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement