के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
कोनकोर टैबलेट बिसोप्रोलोल (Bisoprolol) सहित अन्य तत्वों को मिलाकर तैयार की जाती है, लेकिन बिसोप्रोलोल इस दवा का एक्टिव इंग्रीडिएंट होता है। यह एंटीहाइपरटेंसिव (antihypertensive) यानि उच्च रक्तचाप का विरोधी होता है। वहीं इसमें ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जिसकी मदद से ब्लड प्रेशर को कम किया जाता है। यह दवा एंजाइना, हार्ट फेलियर और मायोकार्डियल इंफ्रेक्शन को रोकने में इस्तेमाल होती है। लंग डिजीज से ग्रसित लोगों में बेहद ही सावधानीपूर्वक इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
कोनकोर टैबलेट एक्सपर्ट उम्र, हाइट, वेट, शारीरिक व मानसिक स्थिति को देखते हुए उपयोग करने का सुझाव देते हैं। इसलिए डॉक्टरी राय के अनुसार दवा का सेवन करना चाहिए।
डॉक्टर ने जितना सुझाया उतनी ही मात्रा में कोनकोर टैबलेट का सेवन करना चाहिए। सुझाए गए दवा से यदि कोई ज्यादा डोज ले लेता है तो उस स्थिति में डॉक्टरी सलाह जरूरी हो जाती है, कई मामलों में मेडिकल इमरजेंसी तक की जरूरत पड़ती है।
कोनकोर टैबलेट का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Astymin Forte: अस्टिमिन फोर्ट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कोनकोर टैबलेट का सेवन खाने के बाद करना चाहिए। डॉक्टर ने जितना सुझाया है उतनी ही मात्रा में इसका सेवन करना फायदेमंद होता है। उससे ज्यादा या कम मात्रा में सेवन करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
हाइपरटेंशन (Hypertension) : कोनकोर टैबलेट का इस्तेमाल हाइपरटेंशन की बीमारी से निजात दिलाने के लिए किया जाता है। इसमें अनुवांशिक या प्राकृतिक कारणों से बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को इस दवा को देकर सामान्य किया जाता है। इस दवा का सेवन डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही किया जाना चाहिए। दवा का सेवन करने से दो से चार घंटों में असर दिखना शुरू हो जाता है। वहीं करीब 12 से लेकर 24 घंटों तक इसका असर रहता है।
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टरी सलाह लें। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें : Autrin: ऑट्रिन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस दवा का सेवन करने से कुछ मेजर तो कुछ माइनर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे
और पढ़ें : Bio D3 Max: बायो डी3 मैक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
गर्भवती महिलाओं को इस दवा का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। जरूरी मामलों में डॉक्टर की निगरानी व दिशा निर्देश में इस दवा का सेवन करने की सलाह दी जाती है। ऐसे में जरूरी है कि दवा का सेवन करने के पूर्व इसके रिस्क व बेनीफिट्स के बारे में पहले से ही डॉक्टर से विचार-विमर्श कर लें। वहीं शिशु को दूध पिलाने वाली महिलाओं के केस में भी इस दवा का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। जरूरी मामलों में डॉक्टर की निगरानी में इस दवा को दिया जाता है। ऐसे में इस दवा के सेवन को लेकर रिस्क व बेनीफिट्स के बारे में सेवन करने के पूर्व डॉक्टरी सलाह ले लें। उसके बाद ही कोनकोर टैबलेट का सेवन करें।
और पढ़ें : Calpol T: कालपोल टी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
यह दवा अलग-अलग लोगों पर अलग तरीके से रिएक्शन करती है। ऐसे में डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही दवा का उपयोग करना चाहिए। वहीं यदि आपको कोई बीमारी है और उसका इलाज कराने के साथ आप दवा का सेवन कर रहे हैं तो उसके बारे में डॉक्टर को बताना जरूरी होता है। दवाओं के साथ आप क्या खाते हैं उसके बारे में भी डॉक्टर को बताना जरूरी होता है। अच्छे परिणाम के लिए डॉक्टर आपके डायट में बदलाव कर सकते हैं।
इन दवाओं के साथ हैं रिएक्शन की संभावनाएं
इस दवा का सेवन करने के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसे में साइड इफेक्ट्स हो सकते हैंं। वहीं आपको सिर दर्द, सिर चकराना, पल्स रेट का असामान्य होना, जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। शरीर में होने वाले इस प्रकार के बदलाव पर डॉक्टरी सलाह लें।
और पढ़ें : Zerodol TH : जीरोडोल टीएच क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कोनकोर टैबलेट को घर में सामान्य रूम टेम्प्रेचर पर सूर्य की किरणों से बचाकर रखें। 25 डिग्री तापमान दवा के लिए बेस्ट है, लेकिन इसे फ्रिज में रखने की गलती न करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो यह दवा सामान्य रूप से काम नहीं कर पाएगी। इसके अलावा इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। एक्सपायरी होने के पहले ही दवा का सेवन करें। दवा को फ्लश नहीं करना चाहिए, इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।