क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल दवाई का प्रयोग दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए किया जाता है। यह उस केमिकल मैसेंजर को ब्लॉक कर देती है जो दर्द, जलन और बुखार का कारण बनते है। इसका इस्तेमाल कई स्थितियों में किया जाता है जैसे मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द, दांत में दर्द आदि। मस्कुलोस्केलेटल और जोड़ों से जुड़े विकारों की दर्द और जलन दूर करने में भी यह सहायक है।
और पढ़ें: मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने से पहले जान लें जुकाम और फ्लू के प्रकार
डॉम्परिडोन + एसोमप्राजोल को हमेशा रूम टेंपरेचर पर स्टोर करना चाहिए। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। इसे डैमेज होने से बचाने के लिए कभी भी इसे फ्रीज में स्टोर करके न रखें। स्टोर से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछे। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से पूछे।
डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल को गर्भावस्था के दौरान लेना पूरी तरह से असुरक्षित है, क्योंकि इसे लेने से शिशु को नुकसान हो सकता है। लेकिन, किन्हीं स्थितियों में डॉक्टर आपको यह दवाई लेने की सलाह दे सकते हैं। हालांकि, स्तनपान के दौरान इस दवाई का सेवन सुरक्षित हो सकता है। दोनों ही स्थितियों में बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवाई को न लें।
डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल के निम्नलिखित सामान्य साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं
संभावित रूप से इससे होने वाले घातक साइड इफेक्ट इस प्रकार हैं :
और पढ़ें :Paracetamol : पैरासिटामोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल को अल्कोहल के साथ कभी भी सेवन न करें। इससे आपको अनिद्रा की समस्या हो सकती है इसके साथ ही आपके लिवर को भी नुकसान हो सकता है। अध्ययन के अनुसार अगर इस दवाई को भोजन के साथ लिया जाए तो कोई नुकसान नहीं होता। लेकिन इसके लिए आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
मुस्कुलोस्केलेटल और जोड़ों के विकार से होने वाला दर्द और जलन को दूर करने के लिए:
डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल की टेबलेट में डायक्लोफिनाक 50 मिलीग्राम और पेरासिटामोल 500 मिलीग्राम मात्रा में होते हैं। दिन में एक से तीन टेबलेट लेने की सलाह दी जाती है। डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इसे लें।
डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल इस रूप में उपलब्ध है।
ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्थानीय डॉक्टर या हॉस्पिटल से संपर्क करें।
नोट
अगर आपसे डायक्लोफिनाक + पेरासिटामोल(Diclofenac + Paracetamol) की डोज मिस हो जाए, तो जितना जल्दी हो सके इसे ले लें। हालांकि, अगर दूसरी खुराक का समय हो गया है, तो डबल डोज लेने की बजाय एक डोज मिस कर दें।
[mc4wp_form id=”183492″]
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
http://www.drugsupdate.com/generic/view/668/Diclofenac-+-Paracetamol
https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT02651363
https://www.drugs.com/drug-interactions/diclofenac-with-paracetamol-869-0-11-2744.html
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/15352967
https://ethix.in/product/paraflame-tablets-diclofenac-potassium-50-mg-paracetamol-325-mg/
https://www.mims.com/India/drug/info/diclofenac%20%2B%20paracetamol/
https://www.medicinesforchildren.org.uk/diclofenac-pain-and-inflammation
https://www.bmj.com/content/362/bmj.k3426
Accessed 08 Feb, 2020