डॉक्सोलिन में डॉक्सोफाइलाइन (Doxofylline) नामक तत्व होता है। इसका इस्तेमाल ब्रोंकोडाइलेटर एजेंट की तरह किया जाता है। ये क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसऑर्डर (फेफड़े से संबंधित रोग), ब्रोंकाइटिस और अस्थमा के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। डॉक्सोलिन फेफड़ों की ओर जाने वाले वायुमार्ग की मांसपेशियों को आराम पहुंचाती है। इस दवा का उपयोग सांस की तकलीफ, सीने में जकड़न के उपचार में भी किया जाता है।
और पढ़ें : Akurit 4: अकुरिट 4 क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
आमतौर वयस्कों में दिनभर में डॉक्सोलिन 400 मिलीग्राम की दो से तीन डोज रिकमेंड की जाती है। दवा की डोज मरीज की मेडिकल कंडिशन और ट्रीटमेंट पर निर्भर करती है। इसकी अधिकतम खुराक 1200 मिलीग्राम है। बुजुर्ग मरीजों में इसकी 200 मिलीग्राम की दो से तीन खुराक दी जाती है।
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।
अगर डॉक्सोलिन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
और पढ़ें : Mobizox Tablet : मोबिजॉक्स टैबलेट क्या है? जानिए उपयोग और साइड इफेक्ट
डॉक्सोलिन का इस्तेमाल करने के बाद कुछ मरीजों में निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं है कि हर किसी को यह साइड इफेक्ट्स महसूस ही हों। कुछ ऐसे भी साइड इफेक्ट हो सकते हैं, जो ऊपर बताए नहीं गए हैं। अगर आपको इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट महसूस हो या आप इनके बारे में और जानना चाहते हैं तो नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
इन लोगों को बरतनी चाहिए खास सावधानी:
प्रेग्नेंसी या स्तनपान के दौरान डॉक्सोलिन का इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानी हो सकती है, इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं हैं। ऐसे में, इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें। स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर कर सकती हैं।
अगर आप वर्तमान में किसी दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसके साथ डॉक्सोलिन रिएक्ट कर सकती है। इससे दवा का असर प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा गंभीर साइड इफेक्ट्स होने का भी खतरा रहता है। इसके बारे में अपने डॉक्टर से भी बात करें। इसके साथ ही बिना डॉक्टर की सलाह लिए इसकी खुराक को घटाएं या बढ़ाएं नहीं और ना ही पूरी तरह से इस दवा का सेवन बंद करें।
निम्नलिखत दवाइयां डॉक्सोलिन के साथ इंटरैक्ट कर सकती हैं:
एल्कोहॉल के साथ इस दवा का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। हालांकि किसी भी तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इसको आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। किसी खास डायट या एल्कोहॉल के साथ इसके सेवन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें। एक बात का ध्यान रखें दवा के साथ कॉफी या कैफीन युक्त प्रोड्क्टस एवॉइड करें। इनके दवा का उपयोग करना साइड इफेक्ट्स को बढ़ा सकता है।
[mc4wp_form id=’183492″]
डॉक्सोलिन हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ तालमेल बनाती है। अगर आपको स्वास्थय से जुड़ी कोई परेशानी है तो इसके बारे में अपने डॉक्टर से अच्छे से बात करें। अस्थमा और फेफड़ों से संबंधित बीमारी से ग्रसित लोगों को इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए।
डॉक्सोलिन के रख-रखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। दवा को सीधे धूप और नमी से बचाकर स्टोर करें। दवा को डैमेज होने से बचाने के लिए बाथरूम या फ्रीज में इसे स्टोर न करें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/11951074 Accessed December 16, 2019
https://www.drugbank.ca/drugs/DB09273 Accessed December 16, 2019
https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT03388853 Accessed December 16, 2019
http://www.drugsupdate.com/generic/view/870/Doxofylline Accessed December 16, 2019
https://www.medicineindia.org/medicine-brand-details/20878/doxolin Accessed December 16, 2019
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5723117/ Accessed December 16, 2019
Current Version
30/06/2020
Mona narang द्वारा लिखित
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील
Updated by: Ankita mishra