के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है यानी इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद भी किया जा सकता है।
इस दवा का कंपोजिशन प्रोपलीन ग्लाइकोल और यूरिया (Propylene glycol and Urea) है।
इस क्रीम का इस्तेमाल स्किन में नेचुरल नमी को बनाए रखने के लिए किया जाता है।
इस क्रीम का प्रयोग निम्नलिखित बीमारियों, स्थितियों और लक्षणों के उपचार, नियंत्रण, रोकथाम और सुधार के लिए किया जाता है:
और पढ़ें : Betadine Cream: बीटाडीन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
प्रोपलीन ग्लाइकोल एक अच्छा स्किन कंडीशनर है जो त्वचा की नमी को बनाए रखने में मददगार साबित होता है। यूरिया स्वाभाविक रूप से त्वचा में पाया जाता है। यह शरीर के नेचुरल मॉइस्चराइजिंग फैक्टर (NMF) का एक महत्वपूर्ण एलिमेंट है।
और पढ़ें : Digene Tablet : डाइजीन टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
एलर्जी
अगर आपको इस दवा में मौजूद किसी भी सामग्री से एलर्जी है, तो यह दवा आपके लिए अनुशंसित नहीं है।
और पढ़ें : Librium 10: लिब्रियम 10 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं, तो इस दवा के उपयोग से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
और पढ़ें : Cifran CTH : सिफ्रान सीटीएच क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सभी दवाओं की तरह, इस क्रीम के इस्तेमाल से भी दुष्प्रभाव हो सकते हैं। हालांकि, ये साइड इफेक्ट्स हर किसी को हो, ऐसा जरूरी नहीं है। इस दवा से होने वाले कुछ आम दुष्प्रभाव इस प्रकार हैं-
अपने डॉक्टर को बताएं कि क्या आप वर्तमान समय में कोई दवाएं ले रहे हैं या नहीं, जिनमें डॉक्टर द्वारा लिखी गयी दवाएं भी शामिल हैं। एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) किस तरह के फूड्स के साथ नहीं इस्तेमाल की जा सकती है? इस विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें : Sporidex: स्पोरिडेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
यह दवा कुछ हेल्थ कंडीशंस के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। इसके बारे में कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लें।
एमोलीन क्रीम (Emolene Cream) की थोड़ी-सी मात्रा में स्किन पर अप्लाई किया जाना चाहिए है। आप कितनी बार दवा अप्लाई कर सकते हैं? यह आपकी त्वचा की स्थिति पर निर्भर करेगा। अधिक मात्रा में दवा को अप्लाई करने से पिलिंग की समस्या हो सकती है इसलिए, इससे बचने के लिए एक पतली परत या कम मात्रा में दवा का उपयोग करें।
नोट : क्रीम के इस्तेमाल और डोज के बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
और पढ़ें : Acemiz Plus: एसमीज प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्रीम का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस क्रीम का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन, क्रीम को ज्यादा क्वालिटी में न लगाएं।
डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है। अगर भूल से आपने क्रीम का ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर को तुरंत रिपोर्ट करें। यदि आपने गलती से क्रीम को निगल लिया है तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसी स्थिति में तुंरत डॉक्टर के पास जाएं।
और पढ़ें : Tonact Tablet : टोनैक्ट टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।