Complete your user profile today and unlock a range of benefits such as personalized content, community recognition, and exclusive access to our latest features.
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/07/2020
एन्जोफ्लाम (Enzoflam) एक दर्द निवारक दवा है। इसका इस्तेमाल सिर दर्द, हड्डियों के दर्द, जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों के दर्द और सूजन के उपचार में किया जाता है। यह तंत्रिका तंत्र में उन केमिकल मैसेंजर को नियंत्रित करती है जो दर्द का कारण होते हैं।
इसमें तीन दवाओं पेरासिटामोल (Paracetamol), डायक्लोफेनाक सोडियम (Diclofenac Sodium) और सेरेटियोपेप्टिडेज (Serratiopeptidase) का मिश्रण होता है।
पेरासिटामोल दिमाग में सीओएक्स एंजाइमों को रोकने में मददगार होता है जो दर्द से राहत दिलाता है।
यह एक एंटी-स्टेरायडल एंटी इंफ्लेमेटरी ड्रग है जिसका इस्तेमाल दर्द और सूजन के अन्य लक्षणों के इलाज में मददगार होता है।
यह घाव भरने में मददगार होता है।
एन्जोफ्लाम का उपयोगः
बताए गए लक्षणों के अलावा अन्य उपयोगों के लिए भी एन्जोफ्लाम निर्धारित की जा सकती है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
एन्जोफ्लाम का सेवन रोगी के स्वास्थ्य स्थिति की गंभीरता पर निर्भर करता है। इसका उपयोग हमेशा डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और अवधि के अनुसार ही करना चाहिए। इस्तेमाल करने के पहले दवा पर निर्देशित लेवल की जांच करनी चाहिए।
अगर रोगी की स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है या उसकी हालत ज्यादा खराब हो जाती है तो अपने चिकित्सक से जल्द से जल्द संपर्क करना चाहिए। अगर इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं या खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें। साथ ही प्रेग्नेंसी या नर्सिंग के दौरान इसके इस्तेमाल के लिए डॉक्टर की उचित सलाह लें।
एन्जोफ्लाम के रख-रखाव के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिएः
और पढ़ें : Quetiapine : क्वेटायापीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
एन्जोफ्लाम की खुराक का सेवन बहुत ज्यादा लंबे समय तक नहीं करना चाहिए। अगर आपका वजन कम है या बुजुर्ग हैं, तो इस दवा का सेवन बहुत ही कम समय के लिए करें। लंबी अंवधि तक इसका सेवन करना स्ट्रोक या दिल का दौरा पड़ने के खतरे को बढ़ा सकता है। इसलिए अपने डॉक्टर के दिए गए निर्देशों का पालन करें।
जब भी आप इन दवाओं को इस्तेमाल करें तो आपने डॉक्टर से समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहें। अगर पहले कभी पेट से जुड़ी समस्या रही थी या अब भी है तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं। साथ ही एन्जोफ्लाम दवा का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें अगरः
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एन्जोफ्लाम का इस्तेमाल करने से महिलाओं के स्वास्थ्य में किसी भी तरह के दुष्परिणाम होने की संभावना कम होती है। हालांकि, ऐसी स्थिती में इसका इस्तेमाल अपने डॉक्टर की देखरेख में ही करें।
नीचे एन्जोफ्लाम के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की लिस्ट है। जिसमें से कुछ अपने आप ही कुछ समय बाद ठीक हो जाते हैं, तो वहीं कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
एन्जोफ्लाम के सामान्य साइड इफेक्ट्सः
एन्जोफ्लाम के दुर्लभ साइड इफेक्ट्सः
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आपको बताए गए दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसका सेवन तुरंत रोक दे।
और पढ़ें : Prednisolone : प्रेडनिसोलोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहें है तो उसके साथ एन्जोफ्लाम इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकती है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ एन्जोफ्लाम का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
एन्जोफ्लाम का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर को बताएं जैसेः
दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
एन्जोफ्लाम में सक्रिय तत्व हैः
एन्जोफ्लाम निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज कुछ ही समय में लिया हो तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए।
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर एन्जोफ्लाम की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
[mc4wp_form id=”183492″]
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Comparison of paracetamol, ibuprofen, and diclofenac potassium for pain relief following dental extractions and deep cavity preparations. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5387905/. Accessed on 21 May, 2020.
Using medication: The safe use of over-the-counter painkillers. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK361006/. Accessed on 21 May, 2020.
Nerve pain medication. https://www.healthdirect.gov.au/nerve-pain-medication. Accessed on 21 May, 2020.
Drug-induced thrombocytopenia. https://medlineplus.gov/ency/article/000556.htm. Accessed on 21 May, 2020.
Current Version
27/07/2020
Ankita mishra द्वारा लिखित
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी
Updated by: Ankita mishra