उपयोग
लिवोसिट्रीजिन+ मोंटेलुकास्ट (Levocetirizine+Montelukast) का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है?
लिवोसिट्रीजिन और मोंटेलुकास्ट का कॉम्बीनेशन पेरेनियल एलर्जी राइनाइटिस के साथ अस्थमा के इलाज के लिए किया जाता है। लिवोसिट्रीजिन एंटीहिस्टामाइन नामक ड्रग ग्रुप के अंतर्गत आती है। ये एलर्जी के लक्षण जैसे आंखों से पानी निकलना, नाक बहना, नाक या आंख में खुजली होना और छींक आने के लिए इस्तेमाल की जाती है। यह दवा हिस्टामाइन (एक प्राकृतिक पदार्थ) को ब्लॉक करती है, जो बॉडी एलर्जी की प्रतिक्रिया के दौरान उत्पन्न होता है।
लिवोसिट्रीजिन का इस्तेमाल सांस फूलना या सांस लेने में तकलीफ और अस्थमा अटैक को कम करने के लिए किया जाता है। मोंटेलुकास्ट कुछ प्राकृतिक पदार्थों (ल्यूकोट्राइनेस) को अवरुद्ध करके काम करती है। यह दवा वायुमार्ग में आई सूजन को कम करके श्वास लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने में भी मदद करती है। लिवोसिट्रीजिन हिस्टेमाइन एक्शन को ब्लॉक करती है, जिससे एलर्जी के लक्षण कम होते हैं। जिन लोगों को पेरेनियल एलर्जी रहनाइटिस है और वो अस्थमा से भी ग्रसित है उन्हें इन दवाओं का कॉम्बिनेशन रिकमेंड किया जाता है।
मुझे लिवोसिट्रीजिन + मोंटेलुकास्ट (Levocetirizine+Montelukast) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- दवा को बिल्कुल वैसे लें जैसे आपके डॉक्टर ने इसे आपके लिए निर्धारित किया है।
- इसकी खुराक मरीज की चिकित्सा स्थिति, उम्र और उपचार की प्रतिक्रिया पर निर्धारित की गई है।
- दवा के अच्छे परिणामों के लिए उसे हर दिन निश्चित समय और अंतराल पर लें।
- आपकी स्थिति में सुधार आ रहा है या पहले जैसे ही है या फिर पहले से भी गंभीर है, तो इसके बारे में चिकित्सक से चर्चा करें।
- डॉक्टर से परामर्श के बिना इस दवा का उपयोग न करें और न ही इसकी खुराक कम करें या बंद करें।
- अस्थमा को कंट्रोल करने के लिए नियमित रूप से इस दवा का उपयोग करना जारी रखें।
मैं लिवोसिट्रीजिन + मोंटेलुकास्ट (Levocetirizine+Montelukast) को कैसे स्टोर करूं?
लिवोसिट्रीजिन और मोंटेलुकास्ट को हमेशा कमरे के तापमान पर स्टोर करना ही बेहतर है। इसे धूप और नमी से दूर रखें। बाजार में ये दवा अलग-अलग ब्रांड में हो सकती हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ना चाहिए। अगर फिर भी कोई समस्या आती है तो अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसको बाथरूम या ठंडी जगह में भी नहीं रखना चाहिए। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
और पढ़ें: Asthma : अस्थमा क्या है? जानें इसके कारण , लक्षण और इलाज
सावधानियां और चेतावनी
लिवोसिट्रीजिन + मोंटेलुकास्ट (Levocetirizine+Montelukast) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
लिवोसिट्रीजिन + मोंटेलुकास्ट को लेने से पहले ये बातें जरूर जान लें:
अगर आपको लिवोसिट्रीजिन (Levocetirizine) या मोंटेलुकास्ट (Montelukast) या फिर अन्य किसी दवा से एलर्जी है तो इस बारे में अपने चिकित्सक को बताएं।
अपने डॉक्टर को उन सभी दवाओं के बारे में बताएं जो आप पहले से ले रहे हैं। इसमें वो दवाएं भी शामिल हैं जिन्हें आप सीधे मेडिकल स्टोर से खरीद कर ले रहे हैं। इसके अलावा अगर आप किसी हर्बल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसकी जानकारी भी दें। डॉक्टर को आपकी दवाओं की खुराक को बदलने की आवश्यकता पड़ सकती है।
अपनी मेडिकल कंडिशन के बारे में बताएं। खासतौर पर अगर आपको लिवर रोग है।
यदि आप गर्भवती हैं, प्रेग्नेंसी प्लानिंग कर रही हैं या स्तनपान करा रही हैं, तो डॉक्टर को बताएं। यदि आप इस दवा को लेते समय गर्भवती हो जाती हैं, तो अपने डॉक्टर को सूचित करना न भूलें।
इस दवा को लेने के बाद आपको बहुत सुस्ती महसूस हो सकती है इसलिए लेवोसिट्रीजीन लेने के बाद कार या कोई मशीन न चलाएं। इसको रात को सोने से पहले लें क्योंकि इसको लेने से नींद आ सकती है।
आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि इस दवा को लेने से आपके मानसिक स्वास्थ्य में कुछ बदलाव हो सकते हैं। अगर आपको निम्न लक्षणों में से कोई भी अनुभव होता है, तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर को बताना चाहिए।
- आक्रामक व्यवहार
- चिंता
- चिड़चिड़ापन
- मतिभ्रम (ऐसी चीजें दिखना या आवाजें सुनाई देना जो मौजूद नहीं हैं)
- अवसाद
- असामान्य सपने
- सोने में कठिनाई या नींद की कमी
- बेचैनी
- नींद में चलना
- आत्महत्या का विचार आना या कोशिश करना
- कंपकंपी (शरीर के एक हिस्से में अनियंत्रित कंपन)
ऊपर बताई गई स्थिति में आपका डॉक्टर तय करेगा कि क्या आपको यह दवा लेना जारी रखना चाहिए या नहीं।
क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान लिवोसिट्रीजिन + मोंटेलुकास्ट (Levocetirizine+Montelukast) को लेना सुरक्षित है?
गर्भावस्था में लिवोसिट्रीजिन और मोंटेलुकास्ट को लेना कितना सुरक्षित है इस बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है। इसे लेकर और शोध करने की जरूरत है। हालांकि, इसका इस्तेमाल करने से पहले उससे होने वाले लाभों और साइड इफेक्ट्स के बारे में हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें। लिवोसिट्रीजिन और मोंटेलुकास्ट अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) के अनुसार गर्भावस्था के जोखिम श्रेणी ‘B’ में है।
एफडीए गर्भावस्था के लिए रिस्क केटेगरी-
A = कोई जोखिम नहीं
B= कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं
C = कुछ जोखिम हो सकता है
D = जोखिम के सकारात्मक प्रमाण
X = विरोधाभाषी
N= अज्ञात
और पढ़ें: क्या है नाता विटामिन-डी का डायबिटीज से?
[mc4wp_form id=’183492″]
साइड इफेक्ट्स
लिवोसिट्रीजिन + मोंटेलुकास्ट (Levocetirizine+Montelukast) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
अगर आपको निम्नलिखित लक्षणों में से कोई भी लक्षण महसूस होता है, तो तुरंत चिकत्सीय सहायता प्राप्त करें:
- पित्ती
- सांस लेने में तकलीफ
- चेहरे, होंठ, जीभ और गले में सूजन
गंभीर दुष्प्रभाव:
- त्वचा पर लाल चकत्ते
- मुंह के आसपास झुनझुनी
- पीलिया
- यूरिन पास करने में परेशानी
- डार्क कलर का यूरिन
- स्टूल से तीव्र र्दुगंध आना
- मांसपेशियों की कमजोरी
- अस्थमा के बिगड़ते लक्षण
- व्यवहार में परिवर्तन जैसे चिंता, डिप्रेशन या आत्महत्या या खुद को हानि पहुंचाने के बारे में सोचना
- साइनस का दर्द, सूजन या जलन
हो सकता है हर कोई इन दुष्प्रभावों का अनुभव न करें। ऊपर बताए गए साइड इफेक्ट्स के अलावा भी कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं। यदि आपको किसी भी लक्षण के बारे में कोई शंका है, तो कृपया अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श करें।
और पढ़ें: Sick Sinus Syndrome : सिक साइनस सिंड्रोम क्या है?
इन जरूरी बातों को जानें
कौन-सी दवाएं लिवोसिट्रीजिन + मोंटेलुकास्ट (Levocetirizine+Montelukast) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
लिवोसिट्रीजिन + मोंटेलुकास्ट के साथ अगर आप कोई दूसरी दवा भी ले रहे हैं तो उससे होने वाले इंटरैक्शन के बारे में अपने चिकित्सक से बात करें। डॉक्टर की सलाह के बिना इसका सेवन किसी दूसरी दवा के साथ न करें। किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए उन सभी दवाओं की लिस्ट बना लें जिन्हें आप ले रहे हैं। इस लिस्ट में आपके द्वारा लिए जा रहे हर्बल प्रोडक्ट्स को भी शामिल करें। इस लिस्ट को अपने डॉक्टर को दिखाएं।
सीडेटिव दवाएं, मौसमी एलर्जी की दवा, दर्द की दवा, मांसपेशियों में आराम और दौरे के लिए दिए जाने वाली दवाएं लिवोसिट्रीजिन + मोंटेलुकास्ट के कारण होने वाली सुस्ती को और बढ़ा सकते हैं।
सुरक्षा के लिए, अपने डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी-भी दवा को शुरू न करें, न ही दवा को लेना बंद करें और न ही खुराक को बदलें। विशेषकर अगर आप ये दवाएं ले रहे हैं:
- क्लोजापिन (Clozapine)
- कोबीसीस्टट (Cobicistat)
- निलोटिनिब (Nilotinib)
- पिक्सट्रोन (Pixantrone)
- जेमफिब्रोजील (Gemfibrozil)
- प्रेडनिसोन- (Prednisone)
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ लिवोसिट्रीजिन + मोंटेलुकास्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है?
किसी खास डायट या एल्कोहॉल के साथ लिवोसिट्रीजिन + मोंटेलुकास्ट का सेवन, दवा के काम करने के तरीके को बदल सकता है और इससे साइड इफेक्ट्स का खतरा भी बढ़ सकता है। अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।
लिवोसिट्रीजिन + मोंटेलुकास्ट खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
लिवोसिट्रीजिन + मोंटेलुकास्ट का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
इन स्थितियों में बरतें सावधानीः
- गुर्दे की बीमारी
- गुर्दे का फेल होना
- बढ़ा हुआ प्रोस्टेट
- रीढ़ की हड्डी में घाव-इस स्थिति में दवा का उपयोग बड़ी ही सावधानी से करें, क्योंकि यूरिनरी रिटेंशन (urinary retention) का खतरा बढ़ सकता है।
और पढ़ें: Gabapentin : गेबापेनटिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डोसेज
ऊपर बताई गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हो सकती है। इसका इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
व्यस्कों के लिए लिवोसिट्रीजिन + मोंटेलुकास्ट की डोज क्या है?
- एलर्जी रहनाइटिस और क्रोनिक अस्थमा के ट्रीटमेंट के लिए: दिन में एक बार शाम के समय 10 मिलीग्राम
- व्यायाम के दौरान होने वाली सांस की समस्याओं को रोकने के लिए: एक्सरसाइज करने से कम से कम दो घंटे पहले 10 मिलीग्राम की खुराक लें।
- 24 घंटे में एक से अधिक खुराक न लें। यदि आप पहले से ही अस्थमा या एलर्जी के लिए इस दवा ले रहे हैं, तो व्यायाम से पहले इसकी अतिरिक्त खुराक न लें। ऐसा करने से साइड इफेक्ट का खतरा बढ़ सकता है।
आपात स्थिति या ओवरडोज होने पर मुझे क्या करना चाहिए?
आपात स्थिति या ओवरडोज होने पर अपनी स्थानीय आपातकीलन सेवा या नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।
लिवोसिट्रीजिन + मोंटेलुकास्ट का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
यदि आपसे लिवोसिट्रीजिन + मोंटेलुकास्ट की खुराक भूल जाएं, तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, अगली खुराक का समय नजदीक होने पर भूले हुई खुराक न लें। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में डबल डोज न लें।
[embed-health-tool-bmi]