क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
विटामिन एच इन सारी स्थितियों में आमतौर पर इस्तेमाल की जाती है जैसे; विटामिन एच की कमी, बच्चों की त्वचा पर चकत्ते पड़ना (सिबोरेइक डर्माटाइटिस, Seborrheic dermatitis), बालों का झड़ना, डायबिटीज, डायबिटिक नर्व पेन (diabetic nerve pain), हाथों और पैरों के नाखूनों का आसानी से टूट जाना आदि।
विटामिन एच (बी7/बायोटिन) डॉक्टर द्वारा दूसरे उपयोग के लिए भी प्रिस्क्राइब की जा सकती है। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
डॉक्टर के निर्देश के अनुसार या लेबल पर लिखे निर्देश के अनुसार ही विटामिन एच/बी7/बायोटिन का इस्तेमाल करें। जरूरत से ज्यादा कम मात्रा,अधिक मात्रा या लंबे समय तक इसका इस्तेमाल ना करें।
ये भी पढ़ें : सीफोटेक्सीम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
विटामिन एच को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। विटामिन एच को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में इसके अलग-अलग ब्रांड हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी विटामिन एच/बी7/बायोटिन खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के विटामिन एच/बी7/बायोटिन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Chlamydia trachomatis : क्लेमेडिया ट्रैकोमेटिस क्या है?
इस दवा को लेने से पहले आप डॉक्टर को बताएं अगर;
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं में विटामिन एच/बी7/बायोटिन के इस्तेमाल को लेकर अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है। विटामिन एच/बी7/बायोटिन लेने से पहले इसके फायदों और नुकसान के बारे में जानने के लिए डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
यह भी पढ़ें- Vitamin O: विटामिन-ओ क्या है?
एफडीए (FDA) की रिपोर्ट के अनुसार अगर विटामिन एच की निर्धारित खुराक लें तो इसका इस्तेमाल सुरक्षित होता है। इसके सामान्य से साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं। जैसे: बालों का झड़ना, कमजोरी महसूस होना आदि।
सभी लोगों को ये साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। यहां पर सारे साइड इफेक्ट्स नहीं बताए गए हैं। अगर आपको किसी तरह का साइड इफेक्ट्स महसूस हो तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें- क्या है हड्डियों की बीमारी ऑस्टियोपोरोसिस, जानें इसके लक्षण
अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो यह विटामिन एच/बी7/बायोटिन उसके साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इस चीज को रोकने के लिए आप उन दवाओं की लिस्ट रखें जो डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखी गई हों या ना लिखी गई हों या हर्बल प्रोडक्ट्स हो और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
निम्नलिखित प्रोडक्ट इस दवा के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं;
विटामिन एच/बी7/बायोटिन भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। अगर भोजन या एल्कोहॉल के साथ विटामिन एच/बी7/बायोटिन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से जरूर सलाह लें।
विटामिन एच/बी7/बायोटिन आपके स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार इंटरैक्ट कर सकता है। इससे आपके स्वास्थ्य की स्थिति और अधिक खराब हो सकती है या फिर ड्रग का एक्शन प्रभावित होगा। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं
यह भी पढ़ें : जानिये शरीर के लिए विटामिन ई के फायदे
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
विटामिन एच/बी7/बायोटिन निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध है;
इस स्थिति में अपने लोकल इमरजेंसी सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में पर जाएं।
अगर आप विटामिन एच/बी7/बायोटिन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।
यह भी पढ़ें- vitamin A : विटामिन ए क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Vitamin H Accessed on 07/05/2017
Vitamin H Accessed on 07/05/2017
Vitamin H Accessed on 07/05/2017
Why do we need biotin, or Vitamin B7? Accessed on 05/12/2019
NCI Dictionary of Cancer Terms Accessed on 05/12/2019
Biotin-Rich Foods Accessed on 05/12/2019
Biotin Accessed on 05/12/2019
All you should know about biotin deficiency Accessed on 05/12/2019