क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान विटामिन एच/बी7/बायोटिन (Vitamin H/B7/biotin) का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं में विटामिन एच/बी7/बायोटिन के इस्तेमाल को लेकर अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है। विटामिन एच/बी7/बायोटिन लेने से पहले इसके फायदों और नुकसान के बारे में जानने के लिए डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
यह भी पढ़ें- Vitamin O: विटामिन-ओ क्या है?
विटामिन एच/बी7/बायोटिन (Vitamin H/B7/biotin) के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
एफडीए (FDA) की रिपोर्ट के अनुसार अगर विटामिन एच की निर्धारित खुराक लें तो इसका इस्तेमाल सुरक्षित होता है। इसके सामान्य से साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं। जैसे: बालों का झड़ना, कमजोरी महसूस होना आदि।
सभी लोगों को ये साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। यहां पर सारे साइड इफेक्ट्स नहीं बताए गए हैं। अगर आपको किसी तरह का साइड इफेक्ट्स महसूस हो तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें- क्या है हड्डियों की बीमारी ऑस्टियोपोरोसिस, जानें इसके लक्षण
कौन सी दवाएं विटामिन एच (Vitamin H/B7/biotin) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो यह विटामिन एच/बी7/बायोटिन उसके साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इस चीज को रोकने के लिए आप उन दवाओं की लिस्ट रखें जो डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखी गई हों या ना लिखी गई हों या हर्बल प्रोडक्ट्स हो और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
निम्नलिखित प्रोडक्ट इस दवा के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं;
- एंटीबायोटिक
- एंटीकनवलसेंट (Anticonvulsant) जिसमें कार्बामेजापाइन (कार्बाट्रोल), फीनोबर्बिटल; फेनीटॉइन (डाईलेंटिन), प्रिमिडोन (माइसोलिन) आदि शामिल हैं।
- अल्फा-लिपोइक एसिड (Alpha-lipoic acid)
- विटामिन बी5 (पैंटोथेनिक एसिड, Pantothenic acid)
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ विटामिन एच/बी7/बायोटिन (Vitamin H/B7/biotin) लेना सुरक्षित है?
विटामिन एच/बी7/बायोटिन भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। अगर भोजन या एल्कोहॉल के साथ विटामिन एच/बी7/बायोटिन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से जरूर सलाह लें।
विटामिन एच/बी7/बायोटिन (Vitamin H/B7/biotin) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
विटामिन एच/बी7/बायोटिन आपके स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार इंटरैक्ट कर सकता है। इससे आपके स्वास्थ्य की स्थिति और अधिक खराब हो सकती है या फिर ड्रग का एक्शन प्रभावित होगा। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं