मेफ्टाल फोर्टे (Meftal Forte) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
मेफ्टाल फोर्टे (Meftal Forte) दवा का आमतौर पर बुखार, सिरदर्द, जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों के दर्द, दांत दर्द, माहवारी के दौरान दर्द, सर्दी, सूजन, आर्थरग्लिया के इलाज जैसी अन्य स्थितियों के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें पैरासिटामोल (Paracetamol) और मेफेनामिक एसिड (Mefenamic Acid) का मिश्रण होता है। जो दर्द को बढ़ाने वाले रसायनों के उत्पादन को रोकते हैं। हालांकि, इसका इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर की देख-रेख में ही करना चाहिए।
मेफ्टाल फोर्टे का उपयोगः
- जोड़ो के दर्द
- मासिक धर्म के दर्द
- मांसपेशियों के दर्द
- बुखार
- दांत दर्द
- ऑस्टियोआर्थराइटिस
- सिर दर्द
बताए गए लक्षणों के अलावा अन्य उपयोगों के लिए भी मेफ्टाल फोर्टे का उपयेग किया जा सकता है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें : सूर्य नमस्कार के पूरे स्टेप्स, मंत्र, और फायदे
मेफ्टाल फोर्टे (Meftal Forte) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
मेफ्टाल फोर्टे का इस्तेमाल रोगी की स्वास्थ्य स्थितियों को देखते हुए निर्धारित किया जाता है। अगर मेफ्टाल फोर्टे में शामिल किसी भी तत्व से रोगी को एलर्जी होती है, तो डॉक्टर इसके इस्तेमाल की सलाह नहीं देते हैं। साथ ही जो महिलाएं प्रेग्नेंट होती हैं उन्हें भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर इसकी खुराक लें रहें हैं, तो सिर्फ उतनी ही मात्रा लेनी चाहिए जितनी कि आपके डॉक्टर ने निर्धारित की है। एक दिन में एक से तीन बार दवा की खुराक ली जा सकती है।
इसकी खुराक भोजन के साथ और भोजन के बाद भी ली जा सकती है, लेकिन लूज मोशन से बचने के लिए इसे भोजन के साथ लेना ज्यादा बेहतर होता है। पहली बार दवा की खुराक लेने से पहले इसके पैकेट में दिए गए लीफलेट को पढ़ना चाहिए। अगर आप इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं, खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें। अगर इसकी खुराक लेना भूल गए हैं और कुछ ही समय में इसकी अगली खुराक लेनी है, तो पिछली खुराक का सेवन न करें और निश्चित किए गए समय पर अपनी अगली खुराक जारी रखें।
मैं मेफ्टाल फोर्टे (Meftal Forte) को कैसे स्टोर करूं?
मार्केट में मेफ्टाल फोर्टे के अलग-अलग ब्रांड है, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। मेफ्टाल फोर्टे के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। मेफ्टाल फोर्टे को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। जब भी मेफ्टाल फोर्टे खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें।
बिना निर्देश के मेफ्टाल फोर्टे को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें : Cetirizine : सिट्रिरिजिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सावधानियां और चेतावनियां
मेफ्टाल फोर्टे (Meftal Forte) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
मेफ्टाल फोर्टे का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करेः
- लिवर और किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों को मेफ्टाल फोर्टे दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
- एक दिन में तीन से अधिक गोलियों का सेवन न करें।
- हर खुराक के बीच डॉक्टर के बताए अनुसार अंतर रखें।
- अगर आधे घंटे से एक घंटे के अंदर दर्द या बुखार से राहत नहीं मिलती है, तो तुरंत डॉक्टर से बात करें।
- बिना डॉक्टर की सलाह के किसी दूसरे रोगी को इसकी खुराक नहीं देनी चाहिए।
- हमेशा पैकेजिंग पर एक्सपायरी की जांच करनी चाहिए।
- इसे अन्य दवाओं जैसे पेरासिटामोल, डाइसाइक्लोमाइन, मेफ्टाल स्पा और क्रोसीन के साथ न मिलाएं।
- महिलाओं को पीरियड्स, पेट दर्द होने पर स्त्री रोग विशेषज्ञ की सलाह के बाद ही इसकी खुराक लेनी चाहिए।
- दवा के पैकेज पर लिखे लीफलेट को पढ़ना चाहिए।
- जो महिलाएं प्रेग्नेंट हैं प्रेग्नेंट होने की योजना बना रहीं हैं उन्हें इसके इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
- ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मेफ्टाल फोर्टे (Meftal Forte) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा के इस्तेमाल से बचना चाहिए। यह प्रेग्नेंसी को रोकने का काम करती है।
और पढ़ें : Clobetasol : क्लोबेटासोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
जानिए इसके साइड इफेक्ट्स
मेफ्टाल फोर्टे (Meftal Forte) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
नीचे मेफ्टाल फोर्टे के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की लिस्ट है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसका सेवन तुरंत रोक देः
- खट्टी डकार
- कब्ज
- त्वचा में एलर्जी
- पेट में अल्सर
- पेट से जुड़ी बीमारी
- अग्रनुलोस्यटोसिस
- एलर्जी
- एनोरेक्सिया
- अप्लास्टिक एनीमिया
- कब्ज
- दस्त
- सिर चकराना
- अपच
- पेट फूलना
- सरदर्द
- अनिद्रा
- जी मिचलाना
- पेप्टिक अल्सर
- लाल चकत्ते
- थ्रोम्बोसाइटोपेनिया
- उल्टी
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
इन जरूरी बातों को जानें
कौन सी दवाएं मेफ्टाल फोर्टे (Meftal Forte) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ मेफ्टाल फोर्टे इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकती है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
- एल्कोहॉल (Alcohol)
- एंजियोटेनसिन-कंवर्टिंग एंजाइम (एसीई) इन्हिबिटर (Angiotensin-converting enzyme (ACE) inhibitors)
- बीटा-एड्रीनर्जिक ब्लॉकर्स (Beta-adrenergic blockers)
- कैमोमाइल (Chamomile)
- कोलेस्टीरामिन (Cholestyramine)
- कोलेस्टीपॉल (Colestipol)
- कोर्टिकोस्टेरोइड (Corticosteroids)
- साइक्लोस्पोरिन (Cyclosporine)
- डिगोक्सिन (Digoxin)
- डाइऊरिटिक (Diuretics)
- केटोकॉनाजोल (Ketoconazole)
- लेफ्लूनॉमाइड (Leflunomide)
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ मेफ्टाल फोर्टे (Meftal Forte) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ मेफ्टाल फोर्टे का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
और पढ़ें : Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
मेफ्टाल फोर्टे (Meftal Forte) से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
मेफ्टाल फोर्टे का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। इसका अधिक सेवन किडनी और लिवर के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह के लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत इसका सेवन बंद कर दें और डॉक्टर की सलाह लें।
- एलर्जी
- पेट में अल्सर
- गुर्दे की बीमारी
- फेफड़ों की बीमारी
- दिल से जुड़ी बीमारी
- हाल ही में कोई सर्जरी करवाई हो तो
खुराक को समझें
दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह पर नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
मेफ्टाल फोर्टे (Meftal Forte) कैसे उपलब्ध है?
मेफ्टल फोर्टी निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
- टैबलेट
- सस्पेंशन
- सिरप
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज की कुछ ही समय में लिया हो, तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए।
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर मेफ्टाल फोर्टे की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
[mc4wp_form id=’183492″]
[embed-health-tool-bmi]