मार्केट में नेक्सिटो प्लस के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। नेक्सिटो प्लस के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। नेक्सिटो प्लस को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। जब भी नेक्सिटो प्लस खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें।
बिना निर्देश के नेक्सिटो प्लस को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें: Terbutaline : टेरबूटलिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सावधानियां और चेतावनियां
नेक्सिटो प्लस (Nexito Plus) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
नेक्सिटो प्लस का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करेः
- नेक्सिटो प्लस या इससे शामिल किसी भी रसायन से एलर्जी होने पर
- लीवर या किडनी की बीमारी
- अगर आधे घंटे से एक घंटे के अंदर दर्द या बुखार से राहत नहीं मिलती है, तो तुरंत डॉक्टर से बात करें।
- बिना डॉक्टर की सलाह के किसी दूसरे रोगी को इसकी खुराक नहीं देनी चाहिए।
- हमेशा पैकेजिंग पर एक्सपायरी की जांच करनी चाहिए।
- दवा के पैकेज पर लिखे लीफलेट को पढ़ना चाहिए।
- जो महिलाएं प्रेग्नेंट हैं प्रेग्नेंट होने की योजना बना रहीं हैं उन्हें इसके इस्तेमाल से पहले अफने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
- ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान नेक्सिटो प्लस (Nexito Plus) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान नेक्सिटो प्लस के इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। अगर दवा इस दौरान दवा की खुराक लेनी आवश्यक हो, तो केवल अपने विशेषज्ञ या चिकित्सक की सलाह लें।
और पढ़ेंः बच्चे की मिट्टी खाने की आदत छुड़ाने के उपाय
जानिए इसके साइड इफेक्ट्स
नेक्सिटो प्लस (Nexito Plus) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
नीचे नेक्सिटो प्लस के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की लिस्ट है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसका सेवन तुरंत रोक देः
- जी मिचलाना
- वजन कम होना या बढ़ना
- कब्ज
- खुजली
- एलर्जी
- चिड़चिड़ापन
- दस्त
- घबराहट
- सिर दर्द
- बार-बार मुंह सूखना
- एनीमिया
- उलझन
- सांसों की कमी
- सिर चकराना
- मूत्र मार्ग में संक्रमण
- कम यौन इच्छाशक्ति
- मांसपेशियों में दर्द
- भूलने की समस्या होना
- पेट दर्द
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।