backup og meta

Rabeprazole : रेबेप्राजोल क्या है जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Rabeprazole : रेबेप्राजोल क्या है जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

रैबेप्राजोल (Rabeprazole) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

रैबेप्राजोल का इस्तेमाल पेट की आंतरिक समस्याओं एसिडिटी, अल्सर जैसी बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। यह आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करने का काम करता है। इस दवा के इस्तेमाल से पेट में होने वाली जलन, सूजन और लगातार खांसी जैसे लक्षणों से राहत मिलती है। यह दवा पेट और पाचन तंत्र को एसिड से हुए नुकसान को खत्म करने में मदद करती है। साथ ही इस दवा का इस्तेमाल अल्सर को खत्म करने और ग्रासनली के कैंसर को रोकने में मदद मिलती है।

मैं रैबेप्राजोल (Rabeprazole) को कैसे इस्तेमाल करूं?

रैबप्राजोल का इस्तेमाल भोजन के साथ या खाली पेट करना है ये जानने के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। आमतौर पर डॉक्टर इस दवा को दिन में 1 या 2 बार लेने की सलाह देते हैं। इस दवा का पानी से पूरा ही लें। टेबलेट को तोड़े, चबाएं या पीसें नहीं। ऐसा करने से साइड इफेक्ट का खतरा बढ़ जाता है।

यदि आप कैप्सूल का उपयोग कर रहे हैं, तो अपने डॉक्टर के निर्देश अनुसार खाने से 30 मिनट पहले ही करें। आमतौर पर डॉक्टर इस दवा का इस्तेमाल दिन में एक बार करने की सलाह देते हैं। दवा का उपयोग करते समय कैप्सूल को खोलें और सेब या दही या फिर तरल सामान पर छिड़कें। ध्यान रहें कि आप जिस लिक्विड फूड पर इस दवा को छिड़क रहे हैं, वह ज्यादा गर्म न हो। दवा को खाने से साथ मिक्स करने के बाद महज 15 मिनट के अंदर इसे खा लें।

इस दवा की खुराक, मरीज की लंबाई, चिकित्सा स्थिति और उपचार की प्रतिक्रिया पर आधारित है। बच्चों में भी इस दवा का इस्तेमाल वजन के आधार पर ही किया जा सकता है।

यदि आवश्यक हो, तो इस दवा के साथ एंटासिड लिया जा सकता है। यदि आप भी सुक्रालफेट ले रहे हैं, तो सुक्रालफेट लेने से कम से कम 30 मिनट पहले रैबेप्राजोल का इस्तेमाल करना जरूरी है।

इसका सबसे अधिक लाभ पाने के लिए इस दवा का नियमित रूप से उपयोग करें। याद रहे कि इस दवा का इस्तेमाल आपको दिन में एक बार करना है। दवा के इस्तेमाल के कुछ वक्त बाद ही लोग अच्छा महसूस करने लगते हैं, लेकिन इस दौरान भी दवा का सेवन जारी रखें।

दवा के इस्तेमाल के दौरान आपको किसी तरह की परेशानी होती है तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करिए।

मैं रैबेप्राजोल (Rabeprazole) को कैसे स्टोर करूं?

रैबेप्राजोल के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। रैबेप्राजोल को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में रैबेप्राजोल के अलग-अलग ब्रांड हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी रैबेप्राजोल खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के रैबेप्राजोल को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें : सीफोटेक्सीम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

रैबेप्राजोल (Rabeprazole) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

रैबेप्राजोल का उपयोग करना सेहत के लिए जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इससे होने वाले फायदे के साथ-साथ इससे होने वाली हानियों को भी पूरी तरह से समझना चाहिए। इस्तेमाल से पहले एक बार जरूर डॉक्टर की सलाह लें। कुछ मामलों में इस दवा का सेवन करने से एलर्जी की समस्या भी हो सकती है इसलिए इस दवा का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य लीजिए।

इस दवा का उपयोग करने से पहले, अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट को अपनी मेडिकल कंडिशन के बारे में विस्तार से बताएं। अगर आपको किसी तरह के लिवर की समस्या या ल्यूपस है तो इसकी जानकारी भी डॉक्टर को दें।

और पढ़ें : क्लोनाज़ेपाम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको कुछ गंभीर लक्ष्णों का भी सामना करना पड़ सकता है। जैसे : पसीना / चक्कर आना/जबड़े/हाथ/ कंधे में दर्द (विशेष रूप से सांस की तकलीफ, असामान्य पसीना), वजन घटना, तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

प्रोटॉन पंप इन्हिबिटर (जैसे कि रैबेप्राजोल) का लंबे समय तक या ज्यादा खुराक लेने से आपके शरीर में हड्डी के फ्रैक्चर का खतरा बढ़ सकता है। दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से बातचीत करें और कैल्शियम (जैसे कैल्शियम साइट्रेट) और विटामिन डी सप्लिमेंट्स के बारे में जानकारी लें।

सर्जरी करने से पहले, अपने चिकित्सक या दंत चिकित्सक को उन सभी उत्पादों के बारे में बताएं जो आप उपयोग करते हैं (जिसमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स, नॉनस्प्रेस्क्रिप्शन ड्रग्स और हर्बल उत्पाद शामिल हैं)।

इस दवा के इस्तेमाल के दौरान अगर आप किसी तरह की सर्जरी करवा रहे हैं तो डॉक्टर को इसके बारे में जानकारी अवश्य दें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान रैबेप्राजोल (Rabeprazole) लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के अनुसार गर्भावस्था के दौरान इस दवा का सेवन करना N श्रेणी में आता है।

एफडीए गर्भावस्था जोखिम श्रेणी:

  1. A = कोई जोखिम नहीं
  2. B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं,
  3. C = कुछ जोखिम हो सकते हैं
  4. D = जोखिम के सकारात्मक प्रमाण हैं
  5. X = निषेध
  6. N = कोई जानकारी नहीं

और पढ़ें: जानें प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं क्यों हो जाती हैं मूडी?

रैबेप्राजोल (Rabeprazole) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा का इस्तेमाल करने से आपको सिर के दर्द की समस्या हो सकती है। अगर आपको सिर में ज्यादा दर्द होता है और यह लगातार बना रहता है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। याद रखें कि आपके डॉक्टर ने इस दवा का उपयोग आपकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए करने का सुझवा दिया है। इस दवा का उपयोग करने वाले कई लोगों को किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। डायरिया इसका एक कॉमन साइड इफेक्ट है।

दवा का इस्तेमाल करने के दौरान आपको किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट नजर आता है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करिए। जैसेः अनियमित दिल की धड़कन, लगातार मांसपेशियों में ऐंठन, दौरे), ल्यूपस के संकेत (जैसे नाक पर दाने नया या बिगड़ता हुआ जोड़ों का दर्द)।

कुछ मामलों में यह दवा एक प्रकार के बैक्टीरिया के कारण आंतों की गंभीर स्थिति का कारण बन सकती है। यदि आपको निम्न लक्षणों में से कोई भी नजर आता है तो डायरिया-रोधी पदार्थ, मादक दर्द वाली दवाओं का उपयोग न करें। साइड इफेक्ट की स्थिति में इन दवाओं का इस्तेमाल आपकी स्वास्थ्य स्थिति को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आपको पेट में दर्द, दस्त/ ऐंठन, बुखार आता है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें : सेल्फ मेडिकेशन (Self Medication) से किडनी प्रॉब्लम को न्यौता दे सकते हैं आप

कुछ ही मामलों में रैबेप्राजोल का इस्तेमाल करने से शरीर में विटामिन बी-12 की कमी हो सकती है। अगर आप तीन साल या इससे अधिक समय तक रैबेप्राजोल का इस्तेमाल करते हैं तो यह जोखिम को बढ़ा सकता है। इसलिए लगातार इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से पूछिए और विटामिन बी-12 को शरीर में कैसे पूरा किया जाएगा इस पर बातचीत करिए। अगर आपको असामान्य कमजोरी, गले में जीभ, या हाथ / पैर की सुन्नता के लक्ष्ण दिखाई देते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करिए।

और पढ़ें: Throat cancer: गले (थ्रोट) का कैंसर क्या होता है?

कौन सी दवाएं रैबेप्राजोल के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

एक दवा जो इस दवा के साथ इंटरैक्ट कर सकती है: मेथोट्रेक्सेट (विशेष रूप से इसकी उच्च खुराक)। इस दवा का इस्तेमाल मेथोट्रेक्सेट (विशेष रूप से हाई डोज) लेने वाले को डॉक्टर से जानकारी प्राप्त करने के बाद करना चाहिए।

कुछ दवाओं के ठीक ढंग से अवशोषित होने के लिए पेट में एसिड की आवश्यकता होती है।

रैबेप्राजोल पेट के एसिड को कम करता है, इसलिए डॉ़क्टर इसे आपकी वर्तमान की दवा के अनुसार बदल सकता है। कुछ प्रभावित उत्पादों में एम्पीसिलीन, एताजानवीर, एर्लोटिनिब, नेलिनवीर, पाजोपनिब, रिलपीविरीन, कुछ ऐजोल एंटीफंगल (इट्राकोनाजोल, केटोकोनाजोल, पॉसकोनाजोल) शामिल हैं।

यह दवा कुछ प्रयोगशाला परीक्षणों के साथ हस्तक्षेप कर सकती है, संभवत: गलत परीक्षण परिणाम पैदा करती है। सुनिश्चित करें कि प्रयोगशाला कर्मियों और आपके सभी डॉक्टर जानते हैं कि आप इस दवा का उपयोग करते हैं।

रैबेप्राजोल का प्रयोग करते समय अगर आप किसी तरह को काई टेस्ट करवा रहे हैं तो इसकी जानकारी पहले ही डॉक्टर को दें। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह दवा आपके टेस्ट को प्रभावित करती सकती है।

हालांकि कुछ दवाओं के साथ इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। अगर आप पहले से ही किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें। साथ ही अगर किसी तरह के घरेलू नुस्खें या बिना डॉक्टर की देख-रेख में काउंटर पर मिलने वाली दवाइयों का सेवन कर रहें तो अपने डॉक्टर से इसकी जानकारी साझा करें। किसी दवा का सेवन करने या दवाओं का इस्तेमाल बीच में रोकने से आपके स्वास्थ्य पर किसी तरह का असर तो नहीं होगा इसके लिए अपने डॉक्टर से जानकारी प्राप्त करें।

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ रैबेप्राजोल (Rabeprazole) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस दवा का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।

रैबेप्राजोल (Rabeprazole) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

रैबेप्राजोल (Rabeprazole) आपकी स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार काम करता है। कई मामलों में यह दवा घातक भी साबित हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि इसके इस्तेमाल से पहले अपने स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति के बारे में डॉक्टर को बताएं।

और पढ़ें : क्रेमाफीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डॉक्टर की सलाह

नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

रैबेप्राजोल (Rabeprazole) कैसे उपलब्ध है?

रैबेप्राल निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:

  • ओरल डिलेड रिलीज टेबलेट
  • ओरल डिलेड रिलीज कैप्सूल

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।

अगर एक खुराक लेना भूल जाएं तो क्या करना चाहिए?

अगर रैबेप्राजोल की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Rabeprazole Dosage Accessed on 10/04/2018

Rabeprazole SODIUM Accessed on 10/04/2018

Rabeprazole Accessed on 10/04/2018

Rabeprazole sodium 20 mg gastro-resistant tablets Accessed on 05/12/2019

Rabeprazole, Oral Tablet Accessed on 05/12/2019

rabeprazole (Aciphex)Accessed on 05/12/2019

Rabeprazole Accessed on 05/12/2019

Current Version

02/11/2020

Anoop Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Dazit M Tablet : डैजिट एम टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Cetcip L Tablet : सेटसिप एल टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 02/11/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement