हमें बताएं, क्या गलती थी.
हमें बताएं, क्या उपलब्ध नहीं है.
हम निजी हेल्थ सलाह, निदान और इलाज नहीं दे सकते, पर हम आपकी सलाह जरूर जानना चाहेंगे। कृपया बॉक्स में लिखें।
सेर्ट्रालिन का इस्तेमाल डिप्रेशन, पैनिक अटैक,ऑब्सेसिव कम्पलसिव डिसऑर्डर, पोस्ट- ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर, सोशल फोबिया और प्रीमेन्स्ट्रुअल सिंड्रोम (प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर) के इलाज के लिए किया जाता है।
यह दवा आपके मूड, नींद, भूख और ऊर्जा के स्तर में सुधार कर सकती है। इस दवा का इस्तेमाल करने से आपकी डेली लाइफ में रुचि बनती है। इससे डर, चिंता, बेकार के ख्याल आना और पैनिक अटैक कम होता है। सेर्ट्रालिन एक सेलेक्टिव सेरोटोनिन रिअपटेक इन्हिबिटर (SSRI) के रूप में जाना जाता है। यह दिमाग में एक निश्चित प्राकृतिक पदार्थ (सेरोटोनिन) के संतुलन को बहाल करने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें : Beclomethasone: बेक्लोमेथासोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सेर्ट्रालिन का इस्तेमाल करने से पहले गाइडलाइन्स को जरूर पढ़ें या अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में बातचीत करें। इसको लेते वक्त आपको हर बार एक नया रिफिल मिलेगा। इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल है तो इसके बारे में डॉक्टर से पूछें। भोजन के साथ या भोजन के बिना सेर्ट्रालिन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आमतौर यह दवा सुबह या शाम दिन में एक बार लेनी चाहिए। इस दवा को टैबलेट के तौर पर भोजन के साथ या बिना लिया जा सकता है। कैप्सूल फॉर्म आमतौर पर नाश्ते के बाद या शाम के भोजन के बाद लिया जा सकता है।
अगर, आप यह दवा प्रीमेन्स्ट्रुअल समस्याओं के लिए ले रहे हैं, तो डॉक्टर आपको इस दवा को महीने के हर दिन या अपनी अवधि शुरू होने से 2 सप्ताह पहले तक लेने की सलाह दे सकता है।
यह दवा की खुराक आपकी स्वास्थ्य स्थिति और डॉक्टर के ट्रीटमेंट पर निर्धारित होती है। दवा का आपको किसी तरह का साइड इफेक्ट न हो इसलिए डॉक्टर आपकी खुराक को कम से शुरू कर सकता है और धीरे-धीरे इसे बढ़ा सकता है। इस दवा इस्तेमाल डॉक्टर के निर्देश अनुसार ही करें। यह दवा आपके शरीर पर पूरी तरह से असर करें, इसके लिए रोजाना इस दवा का इस्तेमाल एक ही समय पर करें। दवा का इस्तेमाल करने के कुछ दिन बाद अगर आप अच्छा महसूस करने लगते हैं तो भी इसका सेवन जारी रखें। अचानक दवा का इस्तेमाल बंद होने से आपकी स्थिति पहले से खराब हो सकती है। दवा का इस्तेमाल करने के दौरान आपको थकान, सिरदर्द, नींद में बदलाव और बिजली के झटके के समान अटैक जैसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं। दवा का सेवन करने के दौरान आपकी स्थिति पहले से ज्यादा खराब होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
सेर्ट्रालिन को रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करना चाहिए। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचा कर रखें। सेर्ट्रालिन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में सेर्ट्रालिन के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा-निर्देशों को पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछे। सुरक्षा के लिहाज से, आपको सभी दवाइयों को बच्चे और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना-निर्देश के सेर्ट्रालिन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
अगर, आपको सेर्ट्रालिन के इस्तेमाल से किसी तरह की एलर्जी है, तो अपने डॉक्टर से इस बारे में बात करें। सेर्ट्रालिन के अलावा आपको किसी तरह की दवा से एलर्जी है तो इसके बारे में डॉक्टर को जानकारी दें। जैसेः
एलर्जीः अगर आपको किसी भी तरह की दवा से किसी तरह की एलर्जी है तो इस बारे में अपने डॉक्टर को जानकारी दें। अगर आपको किसी तरह की अन्य एलर्जी है या किसी खाद्य पदार्थ, डाई , प्रिजर्वेटिव्स और जानवर से किसी तरह की कोई समस्या है तो इसके बारे में डॉक्टर को जानकारी दें।
इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट को अपनी बीमारी के बारे में बताएं, खासतौर पर अगर आप नीचे बताई गई बीमारियों से पीड़ित हों :
इस दवा के सेवन से आपको चक्कर या नींद आ सकती है। साथ में एल्कोहॉल या मारिजुआना के उपयोग से चक्कर और ज्यादा नींद आने की समस्या और बढ़ सकती है। ऐसे में गाड़ी या कोई भी मशीनरी ना चलाएं, साथ ही ऐसा कोई काम ना करें जिसमें एलर्ट होने की जरूरत हो। एल्कोहॉल के सेवन से परहेज करें।
बच्चों के लिए : बच्चों के लिए यह दवा कितनी सुरक्षित है इसके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पाई है। बच्चों को इस दवा का सेवन करवाने से पहले कृपया डॉक्टर से बातचीत करें। अब तक जो भी शोध हुए हैं उसमें इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह दवा बच्चों के लिए कितनी सुरक्षित है। हालांकि, 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में सुरक्षा और प्रभावकारिता स्थापित नहीं की गई है।
वृद्धावस्थाः यह दवा बढ़ती उम्र के लोगों और बुजुर्ग पर किस तरह का प्रभाव डालती है इस पर अभी पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है। बुजुर्ग रोगी युवा वयस्कों की तुलना में इस दवा के प्रभाव के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकते हैं और उनमें हाइपोनेट्रेमिया (खून में सोडियम की कमी) होने की अधिक संभावना होती है, जिससे सेर्ट्रालिन प्राप्त करने वाले रोगियों के लिए सावधानी और खुराक में समायोजन की आवश्यकता हो सकती है।
गर्भावस्था के दौरान इस दवा का इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब बहुत जरूरी हो। यह दवा शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है। जिन मांओं ने गर्भावस्था के आखिरी 3 महीनों में इस दवा का सेवन किया होता है उनके बच्चों में नींद से जुड़ी समस्याएं, सांस की तकलीफ, दौरे पड़ना, मांसपेशियों में जकड़न और हमेशा रोते रहने जैसी समस्याओं का खतरा हो सकता है। अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर से इसके फायदों और नुकसान की चर्चा करें।
ये भी पढ़ें : Serratiopeptidase: सेरेसियोपेप्टाइडेज क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अगर आपको स्किन पर चकत्ते, पित्ती, सांस लेने में परेशानी, चेहरे, होंठ, जीभ या गले की सूजन जैसी समस्या होती है तो तुरंत नजदीकी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जाएं।
दवा का सेवन करने के बाद मूड या व्यवहार में परिवर्तन, चिंता, घबराहट के दौरे, नींद की परेशानी, चिड़चिड़ाहट, एक्साइटमेंट, आक्रामकता, बेचैनी, अतिसक्रिय (मानसिक या शारीरिक रूप से) महसूस करते हैं या ज्यादा उदास महसूस करते हैं या आत्महत्या करने की कोशिश करते हैं या खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको मांसपेशियों का कठोर होना, तेज बुखार, पसीना, भ्रम, तेज या असामान्य हार्ट बीट्स या ऐसा महसूस होना कि आप मरने वाले हैं, तो तुरंत नजदीकी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जाएं या अपने डॉक्टर को फोन करें।
इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको मतिभ्रम, बुखार, अति सक्रिय सजगता, झटके; मतली, उल्टी, दस्त, भूख की कमी, अस्थिरता महसूस करना, सिरदर्द, ध्यान केंद्रित करने में परेशानी, याददाश्त की समस्या, कमजोरी, बेहोशी, दौरा, सांस लेने में परेशानी या सांस लेना बंद हो जाना जैसी चीजें महसूस हो सकते हैं, ज्यादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
कम गंभीर दुष्प्रभाव शामिल हो सकते हैं:
ऐसा जरूर नहीं है इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको इसी तरह के साइड इफेक्ट महसूस हों। इस दवा से होने वाले सभी साइड इफेक्ट यहां नहीं बताए गए हैं। दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको किसी तरह की परेशानी होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें- Risperidone : रिसपेरीडोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अगर, आप वर्तमान में किसी दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सेट्रर्रालिन इसे प्रभावित कर सकती है। यह आपकी वर्तमान दवाओं के प्रभाव को कम कर सकती है या इसके साइड इफेक्ट्स को बढ़ा सकती है। सेट्रर्रालिन का इस्तेमाल करने से पहले उन सभी दवाओं की लिस्ट तैयार कर लें, जिनका सेवन आप वर्तमान में कर रहे हैं। (प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स, नॉनस्प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स और हर्बल उत्पाद शामिल हैं) अपनी सुरक्षा के लिए बिना डॉक्टर की इजाजत के किसी भी दवा की खुराक को घटाएं या बढ़ाएं नहीं।
ये भी पढ़ें : सीफोटेक्सीम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ इस दवा का उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है। आपका डॉक्टर इस दवा के साथ इलाज करने के लिए या आपके द्वारा ली जाने वाली कुछ अन्य दवाओं को बदलने का निर्णय ले सकता है।
निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ इस दवा का उपयोग करने की सलाह नहीं देती है, लेकिन कुछ मामलों में आवश्यकता हो सकती है। यदि दोनों दवाएं एक साथ निर्धारित की जाती हैं, तो आपका डॉक्टर दवा की खुराक बदल सकता है और दोनों दवाओं को एक साथ सेवन किया जा सकता है।
निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ इस दवा का उपयोग करने से कुछ साइड इफेक्ट का खतरा बढ़ सकता है, लेकिन दोनों दवाओं को एक साथ लेना कई बार आपके लिए काफी बेहतर हो सकता है। अगर, आपका डॉक्टर दोनों दवाओं को एक साथ लेने के लिए कहता है तो दवाओं की खुराक बदली जा सकती है।
इस दवा को डॉक्टर की सलाह अनुसार रोजाना सुबह या शाम को दिन में एक बार लें। इस टैबलेट या इसके लिक्विड फॉर्म को खाने के साथ या खाली पेट सेवन करें। आमतौर पर इसे खाने के साथ लेना अच्छा माना जाता है। कैप्सूल को निगल लें, इसे चबाएं या कुचलें नहीं। इस दवा के लिक्विड फॉर्म को हमेशा किसी दूसरे लिक्विड के साथ मिक्स करने के बाद ही उपयोग में लाएं।
सेर्ट्रालिन हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ तालमेल बनाती है। अगर आप वर्तमान में किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं तो यह उसके असर को कम कर सकती है या उसके प्रभाव को उल्टा कर सकती है। अगर आप स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी तरह की स्थिति से गुजर रहे हैं, तो यह बेहद जरूरी है कि इसके बारे में आप अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से बात करें। जैसेः
यह भी पढ़ें- डिलिवरी के बाद बॉडी को शेप में लाने के लिए महिलाएं करती हैं ये गलतियां
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
सेर्ट्रालिन निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
टैबलेट 25 एमजी, 50 एमजी, 100 एमजी
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में लोकल इमरजेंसी सर्विस नंबर पर कॉल करें या नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाएं।
अगर एक खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि अगर इसके कुछ समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो, तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
यह भी पढ़ें- क्या आप राइट टाइम सोते हैं ? अगर नहीं, तो सोने का सही समय आ गया है
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Sertraline Accessed July 15, 2016.
Sertraline Accessed July 15, 2016.
Sertraline Accessed July 15, 2016.
Sertraline Accessed on 09/12/2019
Sertraline, Oral Tablet Accessed on 09/12/2019
Sertraline Accessed on 09/12/2019
sertraline Accessed on 09/12/2019
What to know about sertraline Accessed on 09/12/2019