backup og meta

Acetylcysteine : एसीटाइलसिस्टिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Acetylcysteine : एसीटाइलसिस्टिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

एसीटाइलसिस्टिन (acetylcysteine) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

एसीटाइलसिस्टिन का इस्तेमाल आमतौर पर एसिटामिनोफेन के ओवरडोज का इलाज करने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल म्युकस को पतला करने के लिए भी किया जाता है, ताकि खांसी के जरिए इसे शरीर से बाहर निकाला जा सके। कई अन्य कारणों में भी डॉक्टर इस दवा का सेवन करने की सलाह देते हैं.

मैं एसीटाइलसिस्टिन (acetylcysteine) को कैसे इस्तेमाल करूं?

एसीटाइलसिस्टिन का इस्तेमाल करने से पहले उसके लेबल पर लिखे निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और अपने डॉक्टर से इसके इस्तेमाल करने का तरीका पूछें। इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करें।

लिक्विड फॉर ब्रीथिंग:

सांस लेने के लिए इस दवा का एक खास तरह का लिक्विड यूज किया जाता है जो मशीन के जरिए लंग्स तक पहुंचाया जाता है।

अगर आप एसीटाइलसिस्टिन सॉल्यूशन का इस्तेमाल फेस मास्क के साथ करते हैं तो आपकी स्किन थोड़ी चिपचिपी हो सकती है। ऐसी स्थिति में चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।

सॉल्यूशन लीक हो रहा हो या इसमें किसी तरह का कोई कण हो तो इसका इस्तेमाल ना करें।

ओरल लिक्विड

  • डायट सोडा या किसी ड्रिंक के साथ मिलाएं।

अधिक मात्रा में नॉन कैफीन लिक्विड पदार्थों का सेवन करें, जब तक आपका डॉक्टर लिक्विड की मात्रा कम लेने के लिए नहीं कहता है।

  • अगर आप इस दवा को लेने के 1 घंटे के भीतर उल्टी होती है तो एक और खुराक लें।

मैं एसीटाइलसिस्टिन (acetylcysteine) को कैसे स्टोर करूं?

बंद बोतलें या शीशियां

एसीटाइलसिस्टिन के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। एसीटाइलसिस्टिन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में एसीटाइलसिस्टिन के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी एसीटाइलसिस्टिन खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के एसीटाइलसिस्टिन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

खुली हुई बोतलें या शीशियां

एसीटाइलसिस्टिन के बेहतरीन रखरखाव के लिए इसे फ्रिज में रखें। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। एसीटाइलसिस्टिन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में एसीटाइलसिस्टिन के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी एसीटाइलसिस्टिन खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के एसीटाइलसिस्टिन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : सर्दी-खांसी को दूर भगाएंगे ये 8 आसान घरेलू नुस्खे

एसीटाइलसिस्टिन (acetylcysteine) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

एसीटाइलसिस्टिन का उपयोग करना सेहत के लिए जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इससे होने वाले फायदे के साथ-साथ इससे होने वाली हानियों को भी पूरी तरह से समझना चाहिए। इस्तेमाल से पहले एक बार जरूर डॉक्टर की सलाह लें।

  •  इस  दवा का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को अपनी मेडिकल हिस्ट्री, अस्थमा और स्टमक और इंटेस्टाइन से जुड़े अल्सर के बारे में बता दें।
  • अगर किसी तरह के घरेलू नुस्खें या बिना डॉक्टर की देख-रेख में काउंटर पर मिलने वाली दवाइयों का सेवन कर रहें तो अपने डॉक्टर से इसकी जानकारी साझा करें।
  • अगर आपको एसीटाइलसिस्टिन या किसी तरह की दवा से एलर्जी है तो इसकी जानकारी डॉक्टर को दें।
  • वर्तमान में आपको किसी तरह की कोई बीमारी या कोई समस्याएं हो।

आपको किसी भी ड्रग्स से एलर्जी है जैसे यह, कोई अन्य ड्रग्स, खाद्य पदार्थ या अन्य पदार्थ। अपने चिकित्सक को एलर्जी के बारे में बताएं और उसके लक्षण क्या थे? ये भी बताएं जैसे दाने;

  • अगर आपको किसी तरह के खाने, खाद्य पदार्थ या किसी चीज से कोई एलर्जी है तो इसके बारे में डॉक्टर को बताएं। एलर्जी में हिव्स, खुजली, सांसों की समस्या, घरघराहट, खांसी, चेहरे, होंठ, जीभ, या गले की सूजन जैसी चीजें शामिल हैं।

अगर आपको किसी तरह की कोई बीमारी, मेडिकल प्रॉब्लम है।

अगर आप इस दवा का इस्तेमाल करने के दौरान डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और डेंटिस्ट के पास जाते हैं तो उन्हें बताएं कि आप एसीटाइलसिस्टिन का उपयोग कर रहे हैं।

दवा का रंग बोतल खोलने के बाद बदल सकता है। इस दवा की गंध बुरी हो सकती है, जो वक्त के साथ चली जाती है।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एसीटाइलसिस्टिन (acetylcysteine) लेना सुरक्षित है?

  • अगर आप प्रेग्नेंट हैं या स्तनपान करवा रही हैं तो इस दवा का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें। इस दौरान केवल डॉक्टर की सलाह पर ही दवा का सेवन करना चाहिए।

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। यूएस फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, प्रेग्नेंसी में एसीटाइलसिस्टिन का इस्तेमाल करना जोखिम की B कैटेगरी में आता है।

एफडीए गर्भावस्था जोखिम श्रेणी:

  • A = कोई जोखिम नहीं,
  • B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं,
  • C = कुछ जोखिम हो सकते हैं
  • D = जोखिम के सकारात्मक प्रमाण हैं
  • X = निषेध ,
  • N = कोई जानकारी नहीं।

एसीटाइलसिस्टिन (acetylcysteine) के क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं?

ऐसे किसी भी लक्षण को आप महसूस करते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें

हिव्स, खुजली, सूजन, बुखार आना और स्किन का पीला होना, घरघराहट, छाती या गले में जकड़न, सांस लेने या बात करने में परेशानी, असामान्य आवाज या आवाज का बैठना या मुंह, चेहरे, होंठ, जीभ, या गले की सूजन जैसे लक्षण आपको नजर आते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

  • सांस लेने में परेशानी
  • पेट में गड़बड़ी होना
  • ब्लैक, टार की तरह या ब्लीडिंग स्टूल
  • कॉफी के रंग की उल्टी होना
  • बहती नाक
  • नींद का आना
  • चिपचिपी त्वचा

इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी साइड इफेक्ट यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।

कौन सी दवाएं एसीटाइलसिस्टिन(acetylcysteine) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

कुछ दवाओं के साथ इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। अगर आप पहले से ही किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें। साथ ही अगर किसी तरह के घरेलू नुस्खें या बिना डॉक्टर की देख-रेख में काउंटर पर मिलने वाली दवाइयों का सेवन कर रहें तो अपने डॉक्टर से इसकी जानकारी साझा करें। अगर आप वर्तमान में किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो बिना डॉक्टर के सलाह के दवा की खुराक को घटाएं या बढ़ाए नहीं और ना ही दवा का सेवन पूरी तरह से बंद करें।

ये भी पढ़ें : सीफोटेक्सीम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ एसीटाइलसिस्टिन (acetylcysteine) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ एसीटाइलसिस्टिन का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।

एसीटाइलसिस्टिन (acetylcysteine) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

एसीटाइलसिस्टिन (acetylcysteine) आपकी स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार काम करता है। कई मामलों में यह दवा घातक भी साबित हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि इसके इस्तेमाल से पहले अपने स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति के बारे में डॉक्टर को बताएं।

यह भी पढ़ें- क्या स्तनपान के दौरान दवाएं लेना सुरक्षित है?

डॉक्टर की सलाह

नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

एसीटाइलसिस्टिन (acetylcysteine) कैसे उपलब्ध है?

एसीटाइलसिस्टिन निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:

  • इंजेक्शन सॉल्यूशन
  • लिक्विड फॉर ब्रीथिंग

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर एसीटाइलसिस्टिन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।

हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

यह भी पढ़ें- बड़े ब्रांड्स की 27 दवाइयां हुईं क्वॉलिटी टेस्ट में फेल

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Acetylcysteine Accessed on 12/09/2017

Acetylcysteine Accessed on 12/09/2017

Acetylcysteine Oral Inhalation Accessed on 06/12/2019

Acetylcysteine Accessed on 06/12/2019

Acetylcysteine, Inhalation Solution Accessed on 06/12/2019

What Is Acetylcysteine? Accessed on 06/12/2019

N-Acetylcysteine: Multiple Clinical Applications Accessed on 06/12/2019

Current Version

07/04/2020

Anoop Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Sanket Pevekar


संबंधित पोस्ट

ट्राइकोमोनिएसिस के इलाज के लिए आप अपना सकते हैं यह सप्लिमेंटस...

कितनी कारगर होती है अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 07/04/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement