जानिए मूल बातें
एवियन एलसी (Evion LC) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
एवियन एलसी (Evion LC) एक एंटीऑक्सिडेंट है, जिसका इस्तेमाल ब्लॉक हुई धमनियों के कारण पैरों में होने वाले दर्द, कार्निटाइन की कमी, छाती के दर्द, उच्च रक्तचाप, दिल का दौरा, प्राथमिक कार्निटाइन की कमी और शरीर में विटामिन ई की कमी जैसी अन्य स्थितियों के उपचार के लिए निर्धारित की जाती है। एवियन एलसी (Evion LC) दवा को दो अन्य दवाओं लेवोकार्निटाइन (Levocarnitine) और विटामिन ई (Vitamin E) के मिश्रण से तैयार किया जाता है।
लेवोकार्निटाइन (Levocarnitine)
यह कार्निटाइन की कमी को दूर करता है और इसका इस्तेमाल किडनी के रोगों को रोकने और उसका उपचार करने के लिए किया जाता है।
विटामिन ई (Vitamin E)
विटामिन ई एक एंटीऑक्सीडेंट है। आमतौर पर यह बादाम, पालक, मीठे आलू, सुरजमुखी के बीज, एवोकैडो, बटरनट स्क्वैश, ट्राउट, जैतून का तेल जैसे खाद्य पदार्थों में पाया जाता है।
एवियन एलसी (Evion LC) का उपयोगः
- चलने पर पिंडलियों में होने वाले तेज दर्द में
- रात के समय में मांसपेशियों की ऐंठन
- फाइब्रोसाइटिक स्तन रोग
- उच्च रक्तचाप
- प्राथमिक कार्निटाइन की कमी
- दिल का दौरा
- माध्यमिक कार्निटाइन की कमी
- कोरोनरी धमनी रोग (सीएडी)
- पुरुषों में बांझपन
- शरीर में पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए
- छाती का दर्द
- ब्लॉक धमनियों के कारण पैरों में दर्द
बताए गए लक्षणों के अलावा अन्य उपयोगों के लिए भी एवियन एलसी (Evion LC) का उपयोग निर्धारित किया जा सकता है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें : Prednisolone : प्रेडनिसोलोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
एवियन एलसी (Evion LC) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
एवियन एलसी (Evion LC) का इस्तेमाल स्थिति की गंभीरता पर निर्भर करता है। इस दवा का उपयोग हमेशा डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और अवधि के अनुसार ही करना चाहिए। इस्तेमाल करने के पहले लेवल की जांच करनी चाहिए। इसकी खुराक का असर होने में तीन से चार सप्ताह तक का समय लग सकता है।
अगर इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं या खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें। अगर रोगी की स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है या उसकी हालत ज्यादा खराब हो जाती है तो अपने चिकित्सक से जल्द से जल्द संपर्क करना चाहिए।
मैं एवियन एलसी (Evion LC) को कैसे स्टोर करूं?
एवियन एलसी (Evion LC) के रखरखाव के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिएः
- इसे सीधे गर्मी या सूर्य के प्रकाश से दूर रखें
- हमेशा कमरे के तापमान पर ही इसे स्टोर करें
- फ्रीज में न रखें
- बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें
- मार्केट में एवियन एलसी (Evion LC) के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं।
- बिना निर्देश के एवियन एलसी (Evion LC) को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें।
- अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें।
- जब भी एवियन एलसी (Evion LC) खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
सावधानियां और चेतावनियां
एवियन एलसी (Evion LC) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
एवियन एलसी (Evion LC) दवा का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें अगरः
- अगर आपको एवियन एलसी (Evion LC) या इससे शामिल किसी भी रसायन से एलर्जी है
- अपनी सभी पुरानी दवाइयों के बारे मैं अपने चिकित्सक को बताएं
- अगर आपको पहले से ही किसी तरह की एलर्जी या किसी तरह की बीमारी है, तो उसके बारे में अपने डॉक्टर को जानकारी दें। क्योंकि कुछ स्वास्थ्य परिस्थितियां आपको दवा के प्रति ज्यादा सवेंदनशील बना सकती हैं
- एवियन एलसी (Evion LC) का उपयोग करने के दौरान शराब का सेवन न करें
- दवा की खुराक लेने के बाद वाहन न चलाएं
- ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाएं इसका सेवन नहीं कर सकती हैं
- गुर्दे से जुड़ी गंभीर बीमारी होने पर
- जब भी दवा का सेवन करें हमेशा अपने डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार ही दवाइयों का सेवन करें।
- अगर आपकी स्थिती मैं कोई सुधार नहीं होता हैं या आपकी हालत और खराब हो रही हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।
- कोई विटामिन, हर्बल सप्लीमेंट आदि लें रहे हैं तो
- कोई पुरानी बीमारी होने पर
- बिना डॉक्टर की सलाह के किसी दूसरे रोगी को इसकी खुराक न दें
- दवा के पैकेज पर लिखे लीफलेट को पढ़ें
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एवियन एलसी (Evion LC) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसका सेवन खतरनाक साबित हो सकता है तो में इसका सेवन करने से बचने की जरूरत होती है।
और पढ़ें : Quiniodochlor : क्विनियोडोक्लोर क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
जानिए इसके साइड इफेक्ट्स
एवियन एलसी (Evion LC) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
नीचे एवियन एलसी (Evion LC) के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की लिस्ट है। जिसमें कुछ अपने आप ही कुछ समय बाद ठीक हो जाती है, तो वहीं कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसका सेवन तुरंत रोक देः
साधारण साइड इफेक्ट्सः
- कमजोरी महसूस करना
- लूज मोशन
- पेट दर्द
- जी मिचलाना
- सिरदर्द
- लो ब्लड शुगर
- गैस्ट्राइटिस
- सिर चकराना
- चुभन और झुनझुनी महसूस करना
- कैल्शियम का स्तर बढ़ाना
- मांसपेशी में कमज़ोरी
- खांसी
- पेट फूलना
- शरीर की गंध में परिवर्तन
- एनीमिया
- खाने की नली में रोग
- हड्डी में दर्द
दुर्लभ दुष्प्रभावों में शामिल हैं:
- दृष्टि धुंधली
- उच्च रक्त चाप
- टैकीकार्डिया
- सम्पर्क से होने वाला चर्मरोग
- अस्थमा जैसे लक्षण
- एरिथमिया
- बुखार
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
इन जरूरी बातों को जानें
कौन सी दवाएं एवियन एलसी (Evion LC) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहें है तो उसके साथ एवियन एलसी (Evion LC) इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जानें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपके दवा के असर को भी प्रभावित कर सकती है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
- एल्कोहॉल (Alcohol)
- आयरन की खुराक (Iron supplements)
- फेरस फ्यूमरेट (ferrous fumarate)
- कार्बोनिल आयरन (carbonyl iron)
- कोलस्टिपोल (Colestipol)
- कोलेस्टिरमाइन (cholestyramine)
- ओर्लिस्टाट (Orlistat)
- अकार्बोस (Acarbose)
- मेटफोर्मिन (Metformin)
- अलोगलिपटिं (Alogliptin)
- ग्लिपीजाइड (Glipizide)
- डिक्यूमरोल (Dicumarol)
- हेपरिन (Heparin)
- तिपानाविर (Tipranavir)
- क्लोपिडोग्रेल (Clopidogrel)
- कोलेसएवेलम हाइडरोक्लॉराइड (Colesevelam Hydrochloride)
- एस्पिरिन (Aspirin)
- नियासिन (Niacin)
- साइक्लोस्पोरिन (Cyclosporine)
- गर्भनिरोधक गोलियां (contraceptive pills)
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ एवियन एलसी (Evion LC) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर किसी विशेष डायट या एल्कोहॉल के साथ एवियन एलसी (Evion LC) का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
एवियन एलसी (Evion LC) से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
एवियन एलसी (Evion LC) का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर को बताएं जैसेः
- लिवर की बीमारी
- किडनी की बीमारी
- आंखों से जुड़ी बीमारी
- रक्त विकार जैसे हीमोफिलिया
- हृदय संबंधी रोग
- मधुमेह
- स्ट्रोक
- गले या गर्दन में कैंसर
- विटामिन के की कमी
- एलर्जी
- एंजियोप्लास्टी
- पेप्टिक अल्सर
- न्यूरोपैथी
- थ्रोम्बोसिस
- स्तनपान के करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें
- प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर से सलाह लें
और पढ़ें : Rubella Vaccine : रूबेला वैक्सीन क्या है?
दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह पर नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
एवियन एलसी (Evion LC) कैसे उपलब्ध है?
एवियन एलसी (Evion LC)में दो सक्रिय तत्व होते हैः
- लेवोकार्निटिन (एल-कार्निटाइन)- 150 मिग्रा
- विटामिन ई (टोकोफ़ेरील एसीटेट)- 200 मिग्रा
एवियन एलसी (Evion LC)निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
- एवियन एलसी (Evion LC) टैबलेट- 400 मिग्रा
एवियन फोर्ट कैप्सूल
- इसमें 500 मिग्रा लाइकोपीन, 90 मिग्रा इकोसैपेंटेनोइक एसिड (ईपीए), 60 मिग्रा डोकोसाहेक्सैनोइक (डीएचए), 150 मिग्रा विटामिन सी और 50 आईयू विटामिन ई का मिश्रण होता है।
एवियन क्रीम
- विटामिन ई और एलोवेरा का मिश्रण होता है।
एवियन 200 मिग्रा कैप्सूल
- 200 मिग्रा विटामिन ई का मिश्रण
एवियन 400 मिग्रा कैप्सूल
- 400 मिग्रा विटामिन ई का मिश्रण
एवियन 600 मिग्रा कैप्सूल
- 600 मिग्रा विटामिन ई का मिश्रण
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज की कुछ ही समय में लिया हो तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए।
ओवरडोज के लक्षणः
- सिरदर्द
- दस्त
- पेट की समस्या
- मितली
- उल्टी
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर एवियन एलसी की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
[embed-health-tool-bmi]