क्वेटायापीन का उपयोग किसलिए होता है?
क्वेटायापीन का उपयोग ज्यादातर स्क्रिजोफ्रेनिया और बाईपोलर डिसऑर्डर के इलाज के लिए किया जाता है। यह डॉक्टर द्वारा निर्धारित अन्य स्थितियों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। क्वेटायापीन एक एंटीसाइकोटिक दवा है। यह दवा किस प्रकार काम करती है इस बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है। इसका उपयोग दिमाग के कई पदार्थों को प्रभावित करने के लिए होता है।
क्वेटायापीन का इस्तेमाल कैसे किया जाए?
बाईपोलर डिसऑर्डर में होने वाले डिप्रेशन के उपचार के लिए आप इस दवा को अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ले सकते हैं। आमतौर पर डॉक्टर इस दवा को सोने से पहले खाने की हिदायत देते हैं। इस दवा की खुराक आपकी स्वास्थ्य स्थिति और उपचार की प्रक्रिया पर निर्भर करती है। दवा के साइड इफेक्ट्स को कम करने के लिए डॉक्टर शुरू में आपको इस दवा की कम खुराक भी दे सकते हैं। बाद में आपकी स्वास्थ्य स्थिति के हिसाब से इस खुराक को बढ़ाया जा सकता है। अपने डॉक्टर के निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें। इस दवा का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए इसका सेवन नियमित रूप से करें। इसे प्रत्येक दिन एक ही समय पर लें।
इस दवा को जो निश्चित कोर्स है उससे पहले इसका सेवन बंद ना करें, भले ही आप कितना भी ठीक महसूस कर रहे हों। दवा बंद करने का निर्णय अपने डॉक्टर से परामर्श लिए बिना ना करें। दवा का सेवन अचानक बंद करने से आपकी स्वास्थ्य स्थिति बिगाड़ सकती है। साथ ही, आपको नींद न आने की समस्या, जी मचलाना, सिरदर्द, दस्त, चिड़चिड़ापन जैसे लक्षणों का भी अनुभव हो सकता हैं। किसी भी नए या बिगड़ते लक्षण की रिपोर्ट, तुरंत अपने डॉक्टर को दें।
और पढ़ें : पेट दर्द हो या सिर दर्द सोंठ बड़े काम की चीज है जनाब!
क्वेटायापीन को कैसे स्टोर करें?
क्वेटायापीन को सीधे प्रकाश और नमी से दूर कहीं स्टोर करते हैं। दवा को कभी भी बाथरूम या फ्रीजर में स्टोर ना करें। क्वेटायापीनके अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने का तरीका अलग हो सकता है। स्टोरेज से जुड़े निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद पैकेज पर दिए निर्देशों को पढ़ना महत्वपूर्ण है। आप अपने फार्मासिस्ट से भी पूछ सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए। कभी भी टॉयलेट में क्वेटायापीन को फ्लश नहीं करना चाहिए ना ही उन्हें किसी खुली नाली में डालना चाहिए, जब तक आपको ऐसा करने का निर्देश न दिया जाए। दवा के एक्स्पायर होने के बाद या आवश्यकता ना होने पर ही इसे डम्प करें।
और पढ़ें : इस समय पर न खाएं सलाद, जानिए सलाद खाने का सही समय और तरीका
[mc4wp_form id=’183492″]
क्वेटायापीन का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
क्वेटायापीन के उपयोग से पहले आप अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श लें यदि :
- आप गर्भवती हैं या अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं। यदि आप इस स्थिति में हैं तो बिना डॉक्टर के परामर्श के इस दवा का सेवन ना करें।
- आप किसी और दवा का सेवन पहले से कर रही है। भले ही वो दवा आप किसी डॉक्टर के निर्देश के बिना ले रही हों,या बगैर किसी पर्चे के ले रही हो।
- आपको क्वेटायापीनया उससे जुड़े कम्पाउंड से ऐलर्जी है।
- आपको कोई बीमारी, विकार या मेडिकल समस्या है।
- आप या आपके परिवार के किसी सदस्य को बाइपोलर डिसऑर्डर की समस्या या इतिहास रहा हो।
- लंबे समय से मधुमेह रोगी हों।
- आप नियमित रूप से शराब पीते हैं या पहले पीते रहे हैं।
- आपको अल्जाइमर, खराब स्वास्थ्य,या मोटापे की समस्या हो।
- आपको दिल का दौरा,उच्च रक्त कोलेस्ट्रॉल या ट्राइग्लिसराइड का अनियंत्रित स्तर की समस्या हो।
- आपके शरीर में सफेद रक्त कोशिकाओं का स्तर कम है।
- आपके शरीर में प्रोलैक्टिन स्तर ज्यादा है या किसी प्रकार के कैंसर का इतिहास है।
- आप ऐसी दवाएं लेते हैं जो लिवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
और पढ़ें : अनचाही प्रेग्नेंसी (Pregnancy) से कैसे डील करें?
क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान क्वेटायापीन का सेवन सुरक्षित है?
गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान क्वेटायापीन का उपयोग कितना जोखिम भरा है इस बारे में अभी तक कोई पर्याप्त अध्ययन नहीं हैं। क्वेटायापीन को लेने से पहले संभावित लाभ और हानि की जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श लें।एफडीए के अनुसार, क्वेटायापीन की गर्भावस्था जोखिम श्रेणी X है।
एफडीए की गर्भावस्था जोखिम कैटेगरी निम्नलिखित है :
A = कोई जोखिम नहीं
B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं
C = कुछ जोखिम हो सकता है
D = जोखिम होने की अधिक संभावना
X = विरोधाभाषी
N = अज्ञात
क्वेटायापीन से क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?
निम्नलिखित में से कोई भी परेशानी का अनुभव करने पर तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें :
- कब्ज
- चक्कर आना
- मुंह सूख जाना
- सिरदर्द
- भूख बढ़ जाना
- खट्टी डकार आना
- सिर का हल्का महसूस होना
- जी मिचलाना
- हाइपरप्रोलैक्टिनीमिया
- नाक बहना
- गले में खराश
- पेट दर्द
- थकान
- उल्टी
- दुर्बलता या कमजोरी का अनुभव
- वजन बढ़ना
- हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया
- हाइपरट्राइग्लिसरीडेमिया
इन गंभीर साइड इफेक्ट्स में से कोई भी होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें :
- त्वचा की एलर्जी
- उलझन महसूस करना
- यूरिन पास करने में परेशानी
- बेहोश होना
- अनियमित धड़कन
- ठंड लगकर बुखार आना
- हलुसिनेशन
- सलाइवा में वृद्धि
- अधिक पसीना आना
- कमजोर याददाश्त
- पीरियड्स में बदलाव
- मांसपेशियों में दर्द और अकड़न
- जलन या झुनझुनी
- त्वचा का लाल हो जाना
- सर्जरी
- दम फूलना
- आत्महत्या का विचार आना
- हाथ या पैर में सूजन
- मधुमेह के लक्षण
- कंपकपी
- ध्यान केंद्रित करने, बोलने या निगलने में परेशानी
- नींद न आना
- चलने या खड़े होने में परेशानी
- असामान्य चोट या रक्तस्राव
- धुंधली दृष्टि
हर किसी को इन दुष्प्रभावों का अनुभव नहीं होता है। ऐसे कई साइड इफेक्ट्स हैं जो ऊपर सूचीबद्ध नहीं हैं, पर आपको उनका अनुभव हो सकता है। यदि आपको किसी भी साइड इफेक्ट के बारे में कोई है, तो कृपया अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श लें।
और पढ़ें : सांस फूलना : इस परेशानी से छुटकारा दिलाएंगे ये टिप्स
कौन सी दवाएं क्वेटायापीन के साथ परस्पर क्रिया कर सकती हैं?
क्वेटायापीन उन सभी दवाओं के साथ क्रिया कर सकती है जो आप वर्तमान में ले रहें हैं। जिसकी वजह से दवा के कार्य करने का तरीका बदल सकता है। किसी भी दवा के संभावित रिएक्शन से बचने के लिए, आपको उन सभी दवाओं की एक सूची बनाकर रखनी चाहिए, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं। इसमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं और गैर-पर्चे वाली दवाइयां भी शामिल हो सकती हैं। अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ ये जानकारी साझा करें। बगैर अपने डॉक्टर के निर्देश के दवा को शुरू या बंद ना करें।
क्या भोजन और एल्कोहॉल क्वेटायापीन के साथ परस्पर क्रिया करते हैं?
क्वेटायापीन का सेवन भोजन और एल्कोहॉल के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरेक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित स्थितियों के बारे में जरूर बताएं।
और पढ़ें : ये है दुनिया की सबसे तीखी मिर्च, जिसे खाने से होता है कुछ ये हाल
क्या विशेष स्वास्थ्य स्थिति में क्वेटायापीन हानिकारक हो सकती है?
क्वेटायापीन का सेवन आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।
क्वेटायापीन किस रूप में उपलब्ध हैं?
क्वेटायापीन निम्नलिखित खुराक में उपलब्ध है:
- टैबलेट : 25 मिलीग्राम; 50 मिलीग्राम; 100 मिलीग्राम; 200 मिलीग्राम; 300 मिलीग्राम; 400 मिलीग्राम
आपातकाल की स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आपातकाल की स्थिति में, अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने निकटतम अस्पताल में जाएं।
कोई खुराक भूलने पर क्या करें?
यदि आप दवा की कोई खुराक भूल गए हैं तो खुराक याद आते ही इसे जल्द से जल्द लें। यदि आपकी अगली खुराक का समय आ गया है, तो छूटी हुई खुराक को रहने दें और अपनी नियमित खुराक निर्धारित समय पर लें। दोहरी खुराक न लें।
[embed-health-tool-bmi]