backup og meta

Rivotril : रिवोट्रिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Rivotril : रिवोट्रिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इस्तेमाल

रिवोट्रिल® (Rivotril) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?

रिवोट्रिल® का उपयोग दौरा पड़ने के इलाज के लिए किया जाता है। इसे एंटी-एपिलेप्टिक दवा भी कहा जाता है।

रिवोट्रिल® का इस्तेमाल वयस्कों और बच्चों में दौरे के कुछ डिसऑर्डर (जैसे लेनोक्स-गैस्टोट सिंड्रोम सहित) के इलाज के लिए किया जाता है। इसका का उपयोग वयस्कों में पैनिक डिसऑर्डर (एगोराफोबिया agoraphobia) के इलाज के लिए भी किया जाता है।

अपने डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही दवा का उपयोग करें और उनकी सभी बातों का पालन करें। दवा के पैकेज पर दी गई जानकारियों को ध्यान से पढ़ें। दवा की खुराक ना ही बढ़ाएं और ना ही कम करें

Rivotril® की आपको लत भी लग सकती है। इस दवा को कभी भी किसी अन्य व्यक्ति को न दें, विशेष रूप से जिन लोगों को नशीली दवाओं की आदत हो या रही हो। दवा को दूसरे व्यक्ति की पहुंच से दूर रखें।

रिवोट्रिल® का उपयोग केवल थोड़े समय के लिए किया जाना चाहिए। अपने डॉक्टर की सलाह के बिना इस दवा को नौ सप्ताह से अधिक समय तक न लें।

और पढ़ेंः Estradiol : एस्ट्राडिओल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

मैं रिवोट्रिल® (Rivotril) को कैसे स्टोर करूं?

रिवोट्रिल® के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। इस दवा को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में न रखें। रिवोट्रिल® का इस्तेमाल करने से पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ना चाहिए। अगर फिर भी कोई समस्या आती है तो अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है, तो इसका इस्तेमाल न करें। रिवोट्रिल® को बाथरूम या ठंडी जगह में नहीं रखना चाहिए। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना है।

दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।

सावधानियां

रिवोट्रिल® (Rivotril)  का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

इस दवा का उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर को बताएं यदि:

  • आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि जब आप गर्भवती हो या ब्रेस्टफीडिंगकरा रहीं हों, तो आपको केवल डॉक्टर की सलाह से ही दवाएं लेनी चाहिए।
  • आप कोई अन्य दवा ले रहे हैं। इसमें बिना प्रिस्क्रिप्शन के मिलने वाली दवाएं जैसे कि हर्बल और कम्प्लिमेंट्री दवाएं शामिल हैं।
  • आपको रिवोट्रिल® या अन्य दवाओं के सक्रिय या निष्क्रिय अवयवों से एलर्जी है।
  • आपको कोई अन्य बीमारी या डिसऑर्डर है।
और पढ़ेंः Ascorbic Acid (Vitamin C) : एसिड एस्कोर्बिक (विटामिन सी) क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Rivotril® न लें यदि:

यह सुनिश्चित करने के लिए कि रिवोट्रिल® का इस्तेमाल करना आपके लिए सुरक्षित है, डॉक्टर को बताएं यदि आपको:

  • किडनी या लिवर की बीमारी है
  • आंख का कोई रोग है
  • पोरफाइरिया (एक आनुवंशिक एंजाइम विकार जो त्वचा या तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करने वाले लक्षणों का कारण बनता है)
  • अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसऑर्डर (सीओपीडी) या सांस लेने में तकलीफ है
  • डिप्रेशन या सुसाइड करने के विचार आते हों
  • मानसिक बीमारी, मनोविकृति या ड्रग्स या शराब की लत रही हो
  • यदि आप एक मादक (ओपिओइड) दवा का उपयोग करते हैं।

[mc4wp_form id=’183492″]

क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान रिवोट्रिल® का इस्तेमाल सुरक्षित है?

अभी तक पर्याप्त अध्ययन प्राप्त नहीं हैं कि गर्भावस्था के दौरान या स्तनपान के दौरान रिवोट्रिल® का उपयोग करना कितना सुरक्षित है। इस दवा को लेने से पहले उससे होने वाले लाभों और साइड इफेक्ट्स के बारे में हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

और पढ़ें- Budesonide : बुडेसोनाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

दुष्प्रभाव

रिवोट्रिल® के दुष्प्रभाव क्या हैं?

इस दवा का उपयोग करते समय कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं:

  • थका हुआ या उदास महसूस करना
  • सुस्ती या चक्कर आना
  • याददाश्त की समस्या
  • संतुलन या समन्वय की समस्याएं

हालांकि, दवा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों में ये लक्षण नजर आए ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।

इंटरैक्शन

कौन-सी दवाएं रिवोट्रिल® के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

रिवोट्रिल® के साथ अन्य दवाओं का इस्तेमाल रिएक्ट कर सकता है। परिणामस्वरूप, मौजूदा स्थितियों के लिए प्रयोग की जा रही दवा के काम करने का तरीका बदल सकता है। किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं) और इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। सुरक्षा के लिए अपने डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी-भी दवा को शुरू न करें, न ही दवा लेना बंद करें और न ही खुराक बदलें।

इस दवा के साथ कुछ उत्पाद रिएक्ट कर सकते हैं जैसे:

  • मिर्गी के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अन्य दवाएं, जैसे कार्बामाजेपिन (carbamazepine), हाइडेंटस (hydantoins), फेनोबार्बिटल (phenobarbital), फिनाइटोइन (phenytoin), प्राइमिडोन (primidone ) या सोडियम वैल्प्रोएट (sodium valproate)।
  • Cimetidine (पेट की समस्याओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है)।
  • रिफैम्पिसिन (संक्रमण का इलाज करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक एंटीबायोटिक)।
  • नींद आने के लिए (हिप्नोटिक्स) इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं।
  • दवाएं जो चिंता (tranquillisers) कम करने में मदद करती हैं।
  • पेन किलर (एनाल्जेसिक) और आपकी मांसपेशियों को आराम देने वाली दवाएं।

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिवोट्रिल® का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिवोट्रिल® का सेवन कर रहें हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।

और पढ़ेंः Acemiz MR : एसीमिज एमआर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिवोट्रिल® खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

रिवोट्रिल® का इस्तेमाल सेहत के कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Rivotril® (clonazepam). https://www.drugs.com/drug-interactions/clonazepam-index.html?filter=3&generic_only=. Accessed May 7, 2017

Rivotril®. http://www.medicines.ie/medicine/2851/SPC/Rivotril+0.5mg+Tablets/. Accessed May 7, 2017

 

Current Version

07/07/2020

Shikha Patel द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal

Updated by: Ankita mishra


संबंधित पोस्ट

Menthol : मेंथॉल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Metformin: मेटफॉर्मिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 07/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement