[mc4wp_form id=”183492″]
यह भी पढ़ेंः Eye allergies: आंख में एलर्जी क्या है?
ट्रांजीशन लेंस के फायदे क्या हैं?
ट्रांजीशन लेंस या फोटोक्रोमिक लेंस का सबसे बड़ा फायदा है कि यह आंखों को सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों और यूवीबी किरणों से 100 फीसदी तक सुरक्षा प्रदान करता है। साथ ही ट्रांजीशन लेंस लगभग सभी तरह के लेंस और डिजाइन में उपलब्ध है। इनमें हाई इंडेक्स लेंसेस, बिफोकल्स और प्रोग्रेसिव लेंसेस शामिल हैं। वहीं, अगर आंखों पर सूर्य की यू वी किरणें पड़ती हैं, तो इससे मोतियाबिंद का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा, ट्रांजीशन लेंस का इस्तेमाल वयस्कों से लेकर छोटे उम्र के बच्चे भी कर सकते हैं, जो पूरी तरह से सुरक्षित है। हालांकि, फिर भी अगर आप कंप्यूटर स्क्रिन पर काम करना चाहते हैं और आपको नंबर का चश्मा चढ़ा हुआ है, तो आपको साधारण नंबर वाले चश्में का ही इस्तेमाल ही अधिक करना चाहिए, लेकिन अगर आप धूप में बाहर निकल रहे हैं या ड्राइविंग कर रहे हैं, तो ट्रांजीशन चश्में का ख्याल बेहतर हो सकता है।
हानिकारक ब्लू लाइट्स से भी करे बचाव
फोटोक्रोमिक लेंसेस आंखों को चकाचौंध करने वाली हानिकारक ब्लू लाइट से बचाने में मदद करते हैं। ब्लू लाइट डिजिटल आई स्ट्रेन को बढ़ावा देती है और रेटिना में ऑक्सीडेटिव तनाव का कारण बन सकती है। आमतौर पर फोन चलाते समय, फिल्म देखते समय भी आपके लिए ट्रांजीशन लेंस यानी रंग बदलने वाला चश्में का चुनाव करना भी बेहतर विकल्प हो सकता है। मार्केट में आपको रंग बदलने वाले चश्में के अलग-अलग ब्रांड अलग-अलग कीमतों पर मिल सकते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Eye Socket Fracture : आंखों के सॉकेट में फ्रैक्चर क्या है? जानिए इसका उपचार
ट्रांजीशन लेंस यानी रंग बदलने वाला चश्में का चुनाव करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
अगर आप अपने लिए ट्रांजीशन लेंस का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसे खरीदते समय निम्न बातों का ध्यान रख सकते हैंः
- कंफर्ट: चश्मे का लेंस और फ्रेम आरामदायक और अच्छी तरह फिट होना चाहिए। चश्मा लगाने के बाद यह आपको बहुत ज्यादा कसा या ढीला नहीं होना चाहिए। चश्में के फ्रेम का वजन बहुत हल्का होना चाहिए जो नाक और कान पर ज्यादा दबाव न डालता हो।
- विजन: चश्मे से आपको कितना साफ दिखाई देता है इस बात का खास ख्याल रखें। आस-पास और दूर की वस्तुओं को देखने के साथ ही आस-पास लिखे गए शब्दों और थोड़ी दूरी पर लिखे गए शब्दों को पढ़ने की भी कोशिश करें।
- लुक: ट्रांजीशन लेंस आपको अलग-अलग डिजाइन और फ्रेम्स में मिल सकते हैं। इसलिए अपने चेहरे की बनावट और पर्सानेलिटी के मुताबिक आपको रंग बदलने वाला चश्मा खरीदना चाहिए।
- सेफ्टी: ट्रांजीशन लेंस खरीदने से पहले डॉक्टर से इसकी सलाह लें कि यह आपकी आंखों के लिए कितना सुरक्षित हो सकता है। साथ ही, आप जिस ब्रांड का रंग बदलने वाला चश्मा खरीद रहे हों, उससे भी इस बात की पूरी जानकारी लें।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।