हम कभी न कभी ऐसे लोगों या बच्चों से मिल ही लेते हैं, जो अपना काम दाहिने (Right) हाथ के बजाए बाएं (Left) हाथ से करते हैं। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? अगर छोटे बच्चों की बात करें तो शुरू-शुरू में बच्चे सामन पकड़ने के लिए दोनों हाथों का इस्तेमाल करते हैं पह धीरे-धीरे अपनी सुविधा के अनुसार वो एक हाथ का ज्यादा इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन दुनिया में ज्यादातर लोग सीधे हाथ से ही काम करते हैं, तो फिर बाएं हाथ से काम करने की प्रविर्ती कैसे जन्म लेती है?