आपने राशि देखकर भविष्यवाणी के बारे में तो सुना होगा। भविष्य के बारे में अनुमान होने पर हम लोग कुछ उपाय करते हैं ताकि समस्या टल जाए। ठीक उसी तरह भविष्य में शरीर में क्या दिक्कत हो सकती है, इसकी जानकारी जीन टेस्ट (Genetic testing) से मिल सकती है। जीन टेस्ट करवाना यानी भविष्य में होने वाली बीमारियों के बारे में पहले से पता लगाना है।