backup og meta

Antinuclear Antibody ANA Test : जानें क्या है एंटीन्यूक्लियर एंटीबॉडी टेस्ट?

Antinuclear Antibody ANA Test : जानें क्या है एंटीन्यूक्लियर एंटीबॉडी टेस्ट?

जानें मूल बातें

एंटीन्यूक्लियर एंटीबॉडी (Antinuclear Antibody) क्या है?

एंटीन्यूक्लियर एंटीबॉडी (ANA) टेस्ट रक्त में एंटीबॉडीज की मात्रा और स्वरूप को मापता है, जो शरीर के विरुद्ध काम करते हैं (ऑटोइम्यून प्रतिक्रिया)।

इम्यून सिस्टम आमतौर पर बैक्टीरिया और वायरस के हमले से शरीर को बचाता है, लेकिन इस डिसऑर्डर में (जिसे ऑटोइम्यून डिसीज कहते हैं) इम्यून सिस्टम शरीर के सामान्य टिश्यू को नष्ट कर देता है।

जब किसी व्यक्ति को यह बीमारी होती है, तो उसका इम्यून सिस्टम एंटीबॉडीज बनाता है जो शरीर की अपनी कोशिकाओं से जुड़ा होता है, अक्सर ये एंटीबॉडीज अच्छे सेल्स पर ही हमला करके उन्हें खत्म कर देता है। रुमेटोइड गठिया और सिस्टमेटिक ल्यूपस ऑटोइम्यून बीमारी के उदाहरण हैं।

एएनए (ANA) के साथ ही आपके लक्षण और शारीरिक जांच के जरिए ऑटोइम्यून बीमारी का पता लगाया जा सकता है।

एंटीन्यूक्लियर एंटीबॉडी (Antinuclear Antibody) क्यों किया जाता है ?

यदि आपके डॉक्टर को संदेह होता है कि आपको ल्यूपस, रूमेटॉइड गाठिया या स्क्लेरोडर्मा जैसी ऑटोइम्यून बीमारी है, तो भी ए.एन.ए टेस्ट की सलाह दी जा सकती है।

कई रुमेटिक बीमारी के संकेत और लक्षण एक जैसे ही होते हैं-  जोड़ों का दर्द, थकान और बुखार

ए.एन.ए टेस्ट डॉक्टर तब भी रिकमेंड कर सकते हैं जब उन्हें आपमें निम्नलिखित ऑटोइम्यून बीमारी के लक्षण नजर आएं:

  • जोइंट और मसल पेन (Joint or Muscle Pain)
  • थकान (Tiredness)
  • रैशेज (Rashes)
  • कमजोरी महसूस होना (Weakness)
  • लगातार या बार-बार बुखार आना (Recurring or persistent fever)
  • रोशनी के प्रति संवेदनशीलता (Light sensitivity)
  • हाथों या पैरों में सुन्नता और झुनझुनी (Numbness and tingling in your hands or feet)
  • बालों का कम होना (Hair loss)

ए.एन.ए टेस्ट किसी विशिष्ट निदान की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन यह कुछ बीमारियों को दूर कर सकता है, और यदि आपका एएनए टेस्ट पॉजिटिव आता है तो विशेष एंटीन्यूक्लियर एंटीबॉडीज की मौजूदगी जांचने के लिए ब्लड टेस्ट किया जा सकता है, जिसमें से कुछ एंटीबॉडीज किसी खास बीमारी के वजह से हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: LFT: जानें क्या है लिवर फंक्शन टेस्ट?

पहले जानने योग्य बातें

एंटीन्यूक्लियर एंटीबॉडी (Antinuclear Antibody) से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए ?

ऑटोइम्यून बीमारी का निदान सिर्फ एएनए (ANA) टेस्ट के परिणाम के आधार पर नहीं किया जा सकता।

सिस्टमेटिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (SLE) और रुमेटोइड गठिया जैसी ऑटोइम्यून बीमारी का पता लगाने के लिए एएनए टेस्ट के साथ ही मरीज की मेडिकल हिस्ट्री, शारीरिक जांच, दूसरे टेस्ट के परिणाम की भी मदद ली जाती है।

कुछ स्वस्थ लोगों के रक्त में भी एएनए की ज्यादा मात्रा हो सकती है। उदाहरण के लिए, ऐसे लोग जिनके परिवार में पहले से ही किसी को ऑटोइम्यून बीमारी हो। एएनए (ANA) का स्तर जितना ज्यादा होगा ऑटोइम्यून बीमारी का खतरा उतना ही अधिक होगा।

उम्र के साथ भी एएनए का स्तर बढ़ता है।

यह भी पढ़ें: HIV test: जानें क्या है एचआईवी टेस्ट?

जानें टेस्ट की प्रक्रिया

एंटीन्यूक्लियर एंटीबॉडी टेस्ट (Antinuclear Antibody) के लिए कैसे तैयारी करें ?

किसी विशेष तैयारी की जरूरत नहीं है। हालांकि कुछ दवाइयां बर्थ कंट्रोल पिल्स, प्रोकेनामाइडख, थियाज़ाइड टेस्ट को प्रभावित कर सकती हैं। इसलिए जो भी दवाइयां ले रहे हैं, उस बारे में डॉक्टर को बताएं। यदि आप विटामिन टैबलेट या कोई सप्लीमेंट ले रहे हैं तो इसकी जानकारी भी अपने चिकित्सक को जरूर दें। क्योंकि इससे भी टेस्ट के परिणाम प्रभावित हो सकते हैं।

एंटीन्यूक्लियर एंटीबॉडी टेस्ट  के दौरान क्या होता है?

हेल्थकेयर प्रोफेशनल आपका ब्लड सैंपल लेता है, जिसके लिए वह निम्न कदम उठाएगा:

  • ऊपरी बाह में एक रबड़ बैंड बांधा जाता है, जिससे रक्तप्रवाह रुक जाए और नस साफ दिखाई दे, ताकि सुई आसानी से चुभाई जा सके।
  • जहां नस दिखाई देती है उस जगह को एल्कोहल से साफ किया जाता है।
  • नस में एक सुई डाली जाती है जिसमें ट्यूब अटैच होती है, इसी ट्यूब में ब्लड आ जाता है।
  • ब्लड लेने के बाद रबड़ बैंड हटा दिया जाता है।
  • जहां से सुई लगाई जाती है उस जगह पर रूई लगा दिया जाता है ताकि और ब्लीडिंग ना हो।

एंटीन्यूक्लियर एंटीबॉडी टेस्ट के बाद क्या होता है?

आपके रक्त का नमूना लैब में भेजा जाता है। इस टेस्ट के तुरंत बाद आप अपनी नियमित दिनचर्या शुरू कर सकते हैं।

एंटीन्यूक्लियर एंडीबॉडी टेस्ट के बारे में किसी तरह का प्रश्न होने पर और उसे बेहतर तरीके से समझने के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

एंटीन्यूक्लियर एंटीबॉडी टेस्ट कराने के कोई जोखिम भी हैं?

इस टेस्ट को कराने के बहुत कम जोखिम हैं। हो सकता है इसे कराते वक्त जब आपका खून लिया जाए तो आपको चीटी के काटने जैसा महसूस हो। जिस जगह पर सुई लगाकर खून निकाला जाए वहां आपको खरोंच भी महसूस हो सकती है। इसके अलावा इस टेस्ट को कराने से निम्नलिखिस साइड इफेक्ट होने की भी संभावना होती है।

यह भी पढ़ें: Nuclear Stress Test : न्यूक्लीयर स्ट्रेस टेस्ट क्या है?

परिणामों को समझें

टेस्ट के नतीजों का क्या मतलब है? 

एंटीन्यूक्लियर एंटीबॉडीज़ की मौजदूगी का मतलब है कि आपकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है, लेकिन रिपोर्ट के पॉजिटिव होने का यह मतलब नहीं है कि आपको बीमारी है। कई लोगों में बीमारी न होने के बावजूद एएनए रिपोर्ट नॉर्मल आ सकती है, विशेष रूप से 65 साल से अधिक उम्र की महिलाओं में।

मोनोन्यूक्लिओसिस और अन्य पुरानी संक्रामक बीमारी एंटीन्यूक्लियर एंटीबॉडीज़ के विकास के साथ जुड़ी है।

कुछ ब्लड प्रेशर कम करने वाली दवा और एंटी सीज़र दवाओं से भी एंटीन्यूक्लियर एंटीबॉडीज़ बढ़ जाता है। रक्त में एएनए की मौजूदगी के कारण हो सकते हैं-

  • क्रॉनिक लिवर डिसीज़
  • कोलेजन वैस्क्युलर डिसीज
  • क्रॉनिक लिवर दवा- प्रेरित ल्यूपस एरिथेमेटोसस
  • मायोसायटिस (सूजन संबंधी मांसपेशियों की बीमारी)
  • रूमेटॉइड गाठिया
  • सियोग्रेन सिंड्रोम
  • सिस्टमेटिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस
  • एएनए का बढ़ा स्तर कभी-कभी इन लोगों में देखा जाता हैः
  • सिस्टमेटिक स्क्लेरोसिस (स्क्लेरोडर्मा)
  • थायरॉइड डिसीज

यदि आपके डॉक्टर को ऑटोइम्यून बीमारी का संदेह होता है तो वह कुछ टेस्ट की सलाह दे सकता है। एएनए टेस्ट का परिणाम सिर्फ एक छोटी सी जानकारी है जिसकी मदद से डॉक्टर आपके संकेत और लक्षणों के कारण का पता लगाता है।

सभी लैब और अस्पताल के आधार पर एंटीन्यूक्लियर एंटीबॉडी की सामान्य सीमा अलग-अलग हो सकती है। परीक्षण परिणाम से जुड़े किसी भी सवाल के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

 हैलो हेल्थ ग्रुप किसी तरह की चिकित्सा सलाह, निदान और उपचार प्रदान नहीं करता है। 

हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में एंटीन्यूक्लियर एंटीबॉडी टेस्ट से जुड़ी ज्यादातर जानकारियां देने की कोशिश की है, जो आपके काफी काम आ सकती हैं। एंटीन्यूक्लियर एंटीबॉडी टेस्ट से जुड़ी यदि आप अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट कर पूछ सकते हैं।

और पढ़ें :-

Tinea cruris: टीनिया क्रूरिस क्या है?

Iron Test : आयरन टेस्ट क्या है?

Liver biopsy: लिवर बायोप्सी क्या है?

Ibugesic Plus : इबूगेसिक प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

https://www.mayoclinic.org/tests-procedures/ana-test/about/pac-20385204 Accessed September 19, 2019

http://www.nlm.nih.gov/medlineplus/ency/article/000862.htm. Accessed September 19, 2019

https://www.webmd.com/vitamins/condition-1862/age-related-testosterone-deficiency Accessed September 19, 2019

https://medlineplus.gov/lab-tests/ana-antinuclear-antibody-test/ Accessed September 19, 2019

https://www.healthline.com/health/antinuclear-antibody-panel Accessed September 19, 2019

Current Version

13/01/2020

Kanchan Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar

Updated by: Chetan Pipaliya


संबंधित पोस्ट

ब्लड का पीएच कैसे होता है प्रभावित जानें?

ठंडा पानी पीने के जोखिम और लाभ क्या हैं?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr Sharayu Maknikar


Kanchan Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 13/01/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement