परिभाषा
सीए 125 ट्यूमर मार्कर टेस्ट (CA-125 Tumor Marker) क्या है?
यह परीक्षण खून में सीए-125 (कैंसर एंटीजे 125) नामक प्रोटीन की मात्रा को मापता है। सीए 125 ट्यूमर मार्कर टेस्ट ओवेरियन कैंसर के लिए बिल्कुल सटीक है। ओवेरियन कैंसर से पीड़ित 80% महिलाओं में CA-125 बढ़ जाता है। ओवेरियन कैंसर के लिए बहुत संवेदनशील और विशिष्य है और डॉक्टर को डायग्नोसिस करने में मदद करता है।
उपचार के प्रति मरीज की प्रतिक्रिया जानने के लिए CA-125 मार्कर सीरम भी इस्तेमाल किया जाता है
यदि CA-125 कीमोथेरेपी के दो सेशन के बाद कम होता है, तो इसका मतलब है कि आपका शरीर कीमोथेरेपी के प्रति अच्छी प्रतिक्रिया दे रहा है और यह रोग के निदान का संकेत है।
सीए 125 ट्यूमर मार्कर टेस्ट के परिणामों का इस्तेमाल ओवेरियन कैंसर के मरीजों के इलाज के बाद उनकी स्थिति की निगरानी के लिए किया जाता है। रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी और सर्जरी के प्रति अच्छा रिस्पॉन् देने वाले मरीजों में CA-125 का स्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगता है, 93% मरीजों में यह ट्यूमर के फिर से बढ़ने का संकेत है। ओवेरियन कैंसर होने के 2-7 महीने पहले ही CA-125 का स्तर असामान्य हो जाता है।
सीए 125 ट्यूमर मार्कर टेस्ट उन लोगों के लिए प्रभावी नहीं है जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं दिखते हैं, क्योंकि इस टेस्ट में विशिष्टता की कमी है। CA-125 का उपयोग उन लोगों के लिए किया जाता है जिन्हें बीमारी का अधिक खतरा होता है, जैसे- ओवेरियन कैंसर की फैमिली हिस्ट्री। एक निश्चित जनसंख्या में यदि CA-125 का स्तर अधिक है, तो यह 95% आबादी में बीमारी के कम या गंभीर होने का संकेत है।
दूसरे ट्यूमर और बिनाइन प्रक्रिया की वजह से भी CA-125 का स्तर बढ़ जाता है। पेरिटोनियम को प्रभावित करने वाली बीमारी, जैसे लिवर सिरोसिस, पैनक्रियाटिस, पेरिटोनियम (Peritonitis), एंडोमेट्रियोसिस और पेल्विक इन्फ्लामेट्री डिजीज भी सीए -125 बढ़ने का कारण बन सकती है। महिलाओं के जननांग में होने वाले घातक ट्यूमर जैसे- पैनक्रियास, कोलोन, लंग्स और ब्रेस्ट के ट्यूमर की वजह से भी CA-125 बढ़ जाता है। सामान्य जनसंंख्या में 1 से 2% लोगों में CA-125 का उच्चतम स्तर 35 यूनिट / mL होता है।
और पढ़ेंः Exhaled Nitric Oxide Test : एक्सहेल्ड नाइट्रिक ऑक्साइड टेस्ट क्या है?
Ca-125 ट्यूमर मार्कर टेस्ट क्यों किया जाता है?
Ca-125 ट्यूमर मार्कर टेस्ट कई कारणों से किया जाता है:
- इलाज की निगरानी। यदि आपको ओवेरियन कैंसर, एंडोमेट्रियल कैंसर, पेरिटोनियल कैंसर या फैलोपियन ट्यूब कैंसर है, तो डॉक्टर आपकी स्थिति और उपचार की निगरानी के लिए सीए 125 ट्यूमर मार्कर टेस्ट की सलाह देगा।
- ओवेरियन कैंसर की जांच के लिए यदि आपको इसका खतरा अधिक है। यदि ओवेरियन कैंसर या बीसीआरए 1 या बीसीआरए 2 जेनेटिक म्यूटेशन की फैमिली हिस्ट्री है, तो आपका डॉक्टर इस टेस्ट की सलाह दे सकता है।
- अधिक जोखिम वाली महिलाओं को कुछ डॉक्टर वजाइनल अल्ट्रासाउंड के साथ CA-125 की सलाह देते हैं।
- कैंसर के दोबारा होने की जांच करना। CA-125 का बढ़ता स्तर ओवेरियन कैंसर के दोबारा होने का संकते है जो उपचार के बाद ठीक हो गया था।
एहतियात/चेतावनी
सीए 125 ट्यूमर मार्कर टेस्ट से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
सीए 125 ट्यूमर मार्कर टेस्ट से पहले आपको उन कारणों के बारे में पता होना चाहिए जो परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं:
- प्रेग्ननेंसी के पहले तीन महीने और सामान्य पीरियड्स भी CA-125 का स्तर थोड़ा बढ़ा सकते हैं।
- पेरिटोनियल रोग (जैसे- सिरोसिस, एंडोमेट्रियोसिस) के मरीजों में भी इसका स्तर थोड़ा बढ़ा हुआ होता है।
- स्मोकिंग से भी CA-125 बढ़ सकता है।
- ऐसे मरीज जिनकी हाल ही में पेट की सर्जरी हुई है, सर्जरी के बाद 3 हफ्ते तक CA-125 का स्तर अधिक होता है।
ओवेरियन कैंसर से पीड़ित कुछ महिलाओं के ब्लड में CA-125 का स्तर नहीं बढ़ता है।
यदि आपके डॉक्टर को संदेह है कि आपको ओवरेयिन या कोई अन्य कैंसर है तो वह बायोप्सी की सलाह देगा। वजाइनल और एब्डॉमिनल अल्ट्रासाउंड, कम्प्यूटरीकृत टोमोग्राफी जैसे टेस्ट कैंसर का पता लगाने में सहायक हो सकते हैं।
सर्जरी कराने से पहले इससे जुड़ी चेतावनी और सावधानियों को समझना आपके लिए आवश्यक है। यदि आपके मन में कोई प्रश्न है, तो कृपया अधिक जानकारी और निर्देशों के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
और पढ़ेंः Ferritin Test : फेरिटिन टेस्ट क्या है?
प्रक्रिया
सीए 125 ट्यूमर मार्कर टेस्ट के लिए कैसे तैयारी करें?
सीए 125 ट्यूमर मार्कर टेस्ट से पहले आपको यह करना चाहिएः
- सर्जरी की प्रक्रिया और निर्देशों को समझने के लिए डॉक्टर की बात ध्यान से सुनें।
- उपवास करने या बेहोश करने की जरूरत नहीं होती।
और पढ़ेंः HCG Blood Test: जानें क्या है एचसीजी ब्लड टेस्ट?
सीए 125 ट्यूमर मार्कर टेस्ट के दौरान क्या होता है?
सीए 125 ट्यूमर मार्कर टेस्ट करने के लिए डॉक्टर-
- बांह के ऊपर एलास्टिक बैंड बाधेगा ताकि रक्त का प्रवाह रुक जाएगा
- रक्त निकालने वाली जगह को दवा से साफ करेगा
- नस में इंजेक्शन लगाएगा। जरूरत होने पर इंजेक्शन एक से अधिक बार लगाया जा सकता है।
- सुई के साथ एक ट्यूब अटैच होती है जिसमें ब्लड जमा होता है
- पर्याप्त रक्त लेने के बाद बांह पर बंधे एलास्टिक बैंड को निकाल दिया जाएगा।
- इंजेक्शन लगाने वाली जगह पर रूई या पट्टी लगा दी जाती है।
- इंजेक्शन लगाने वाली जगह पर थोड़ा दवाब दिया जाता है।
CA-125 स्तर की जांच के लिए ब्लड सैंपल को लैब में भेजा जाता है। टेस्ट के परिणाम 3-7 दिन में आ जाते हैं।
और पढ़ेंः Electrocardiogram Test : इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम टेस्ट क्या है?
सीए 125 ट्यूमर मार्कर टेस्ट के बाद क्या होता है?
सीए 125 ट्यूमर मार्कर टेस्ट के बाद सुई लगाने वाली जगह पर पट्टी लगाकर उसपर दबाव देना होता है ताकि ब्लीडिंग रुक जाए।
CA-125 टेस्ट से जुड़े किसी सवाल और इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए, कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
[mc4wp_form id=’183492″]
परिणामों को समझें
मेरे परिणामों का क्या मतलब है?
सामान्य परिणाम
0-35 यूनिट / ml or <35 kU / L (SI यूनिट).
असामान्य परिणाम
बढ़ा हुआ:
- घातक बीमारी
- ओवेरियन कैंसर
- पैनक्रिएटिक कैंसर
- ओवेरियन कैंसर को छोड़कर फीमेल जेनिटल ट्रैक्ट कैंसर
- कोलोन कैंसर
- लंग कैंसर
- लिम्फोमा (कैंसर, लिम्फोमा)
- पेरिटोनियल एपीथिएल कैंसर
- बिनाइन डिसऑर्डर
- सिरोसिस
- पेरिटोनियल डिजीज
- प्रेग्नेंसी
- एंडोमेट्रियल डजीज
- पैनक्रियाटिटिस
- पेल्विक इंफ्लामेट्री डिजीज।
सभी लैब और अस्पताल के आधार पर CA-125 ट्यूमर मार्कर की सामान्य सीमा अलग-अलग हो सकती है। परीक्षण परिणाम से जुड़े किसी भी सवाल के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की मेडिकली सलाह या उपचार की सिफारिश नहीं करता है। अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो कृपया इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
[embed-health-tool-bmi]