गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी (Gastric Bypass Surgery) जिसे रॉक्स इन व्हाई बाईपास भी कहते हैं। ये सर्जरी वजन कम करने के लिए की जाती है। इस सर्जरी में पेट के करीब एक पाउच बनाया जाता है। इस छोटी इंटेस्टाइन से जोड़ दिया जाता है। गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी के बाद खाना स्माल इंटेस्टाइन और पाउच में जाता है। इससे खाना आपके पेट का एक बड़ा हिस्सा और स्माल इंटेस्टाइन का ऊपरी हिस्सा क्रॉस नहीं करता।
गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी करने का कारण आपका वजन घटाना और उससे होने वाली बीमारियों से दूर रखना होता है : वजन से जुड़ी हुई कुछ जानलेवा बीमारियां निम्नलिखित हैं-
गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी की जरुरत पड़ती है जब डाइट और एक्सरसाइज काम न आ रहे हो या फिर आपके वजन से जुड़ी कोई बीमारी हो।
यह भी पढ़ें : वजन कम करने में सहायक डीटॉक्स ड्रिंक
जैसे खतरे एब्डोमिनल सर्जरी में होते है वैसे ही खतरे इस सर्जरी में भी होते है जैसे :
गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी (Gastric Bypass Surgery) जानलेवा नहीं होती।
लेकिन फिर भी समस्याओं से बचाव के तरीके या फिर सर्जरी के असर के बारे में जानना बहुत जरुरी है। किसी भी तरह के और सवाल या जानकारी के लिए अपने सर्जन या डॉक्टर को कंसल्ट करें।
यह भी पढ़ें : वजन कम करने में फायदेमंद हैं ये योगासन, जरूर करें ट्राई
अगर आप गैस्ट्रिक बायपास के लिए तैयार होते है तो डॉक्टर आपको सर्जरी से पहले कुछ टेस्ट और एग्जामिनेशन करने को कहेंगे, तैयारी के लिए कुछ तरीके ये हैं :
ऑपरेशन के बाद आप रिकवरी रूम में उठेंगे और डॉक्टर कॉम्प्लीकेशन्स के लिए आपकी जांच करेंगे। सर्जरी के तुरंत बाद आप खली लिक्विड फ़ूड ही ले सकते है जबतक स्माल इंटेस्टाइन के घाव भर न जाएं। आपको एक स्पेशल डाइट प्लान भी फॉलो करना पड़ेगा जिसमे आप लिक्विड से प्यूरी फ़ूड फिर सॉफ्ट फ़ूड और फिर धीरे धीरे हार्ड फ़ूड खा सकते हैं। जबतक आपकी बॉडी पूरी तरह ठीक ना हो जाए। क्या चीज कितनी और कब खानी है इसपर रोक हो सकती है। इसके साथ ही डॉक्टर्स आपको मल्टीविटामिन जैसे आयरन, कैल्शियम या विटामिन बी 12 लेने को भी कह सकते हैं।
किसी भी और सवाल या जानकारी के लिए अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले.
यह भी पढ़ें : खतरा! वजन नहीं किया कम तो हो सकते हैं हृदय रोग के शिकार
सर्जरी के बाद कुछ डाइट टिप्स ध्यान में रखने चाहिए :
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।