backup og meta

राइस ब्रैन ऑयल के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Rice Bran Oil

राइस ब्रैन ऑयल के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Rice Bran Oil

परिचय

राइस ब्रैन ऑयल (Rice Bran Oil) क्या है?

राइस ब्रैन ऑयल चावल की भूसी से तैयार किया जाता है। इसमें विटामिन-ई, प्रोटीन और फैटी एसिड शामिल होते हैं। एशियाई देशों में इसका प्रयोग बहुत ज्यादा किया जाता है। इस तेल की खास बात ये है कि इसमें फैट नहीं होता है। देखने में ये बिल्कुल मूंगफली के तेल जैसा होता है, लेकिन उससे कई गुना ज्यादा फायदेमंद होता है।

राइस ब्रैन ऑयल (Rice Bran Oil) का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?

इसका इस्तेमाल निम्नलिखित तरह से किया जाता है। जैसे-

कोलेस्ट्रॉल को करें कम:

राइस ब्रैन ऑयल कई तरह के विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इसमें पाए जाने वाले पॉलीअनसैचुरेटेड फैट सेहत के लिए गुणकारी होते हैं। ये कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है।

हॉर्मोन को नियंत्रित करने में है मददगार:

ब्रैन राइस ऑयल में कई पोषक तत्व ऐसे पाए जाते हैं जो हॉर्मोन को संतुलित रखने में मददगार साबित होते हैं। शरीर में अगर हॉर्मोन संतुलित न हो तो कई बीमारियां जैसे मोटापा, पीरियड्स में अनियमिता, अनचाहे बालों की ग्रोथ, पाचन क्रिया में गड़बड़ी जैसी शारीरिक समस्या होने की संभावना बनी रहती है।

और पढ़ेंः पाठा (साइक्लिया पेल्टाटा) के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Patha plant (Cyclea Peltata)

दिल को रखे स्वस्थ:

कई रिसर्च के अनुसार इस बात की पुष्टी हुई है कि राइस ब्रैन ऑयल का सेवन करने से ह्रदय रोग के खतरे को कम किया जा सकता है। इस तेल में ओरिजनोल नामक पदार्थ होता है जो दिल से संबंधित परेशानियों से राहत दिलाता है। दरअसल इसके  सेवन से कोलेस्ट्रॉल लेवल भी ठीक रहता है। इसलिए इसे दिल के मरीज के लिए लाभदायक माना जाता है।

डायबिटीज रहता है नियंत्रित:

यह शरीर में मौजूद ब्लड शुगर लेवल को ठीक रहने में सहायक होता है और इसके सेवन से टाइप-2 डायबिटीज का खतरा भी कम हो जाता है। इसलिए यह डायबिटीज के पेशेंट के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

कैंसर जैसी बीमारी रहती है दूर:

इस तेल में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट कैंसर से बचाने में मददगार है। जानवरों पर किये गये रिसर्च के अनुसार इसके सेवन से ब्रेस्ट कैंसर, लंग्स कैंसर, ओवरी कैंसर, ब्रेन कैंसर और पैंक्रियाज के कैंसर से बचने में सहायक होता है।

इम्यून सिस्टम होता है स्ट्रॉन्ग:

शरीर को बीमारियों से बचाने में इम्यून सिस्टम अहम भूमिका निभाता है। अगर इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग नहीं होगा तो बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार इस ऑयल के संतुलित मात्रा में सेवन से शरीर फिट रहने के साथ-साथ इम्यून सिस्टम भी स्ट्रॉन्ग होता है।

ऊपर बताई गई बीमारियों के साथ-साथ निम्नलिखित परेशानियों में भी है मददगार:

कैसे काम करता है राइस ब्रैन ऑयल (Rice Bran Oil)?

राइस ब्रैन ऑयल में अनसैपोनीफैबल्स (unsaponifiables) मौजूद होता है, जो लीवर में मौजूद सीरम कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। विटामिन-ई और बायोएक्टिव फाइटोन्यूट्रिएंट्स कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के खतरे को कम करने में मददगार होते हैं। त्वचा के लिए भी ये काफी फायदेमंद होता है। इसमें बायोएक्टिव कंपाउंड (bioactive compound) होते हैं जो एलर्जी से सुरक्षा करने वाली कोशिकाओं को बढ़ाता है। इससे एलर्जी होने का खतरा कम होता है।

और पढ़ें : Kale : केल क्या है?

उपयोग

कितना सुरक्षित है राइस ब्रैन ऑयल (Rice Bran Oil) का उपयोग?

  • राइस ब्रैन ऑयल का इस्तेमाल लिमिटेड मात्रा में लेना तो सुरक्षित है लेकिन इस बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है कि इसकी बड़ी मात्रा कितनी सुरक्षित है?
  • यदि आपको डाइजेस्टिव ट्रैक्ट की समस्या हो, जैसे कि इंटेस्टाइनल अल्सर, एडहेसन, स्लो डायजेसन, दूसरे पेट या इंटेस्टाइनल डिसऑर्डर तो राइस ब्रैन ऑयल का उपयोग करें। राइस ब्रैन में मौजूद फाइबर आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को ब्लॉक कर सकता है।
  • यदि आपको निगलने में परेशानी हो तो राइस ब्रैन के इस्तेमाल में सावधानी बरतें। इसमें मौजूद फाइबर से चोकिंग हो सकती है।
  • आप प्रेग्नेंट हैं या ब्रेस्ट फीडिंग करा रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान गर्भवती मां की इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है, ऐसे में किसी भी तरह की दवाई लेने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए।
  • आप पहले से ही दूसरी दवाइयां ले रहे हैं या बिना डॉक्टर के प्रिसक्रीप्शन वाली दवाइयां ले रहे हैं।
  • आपको राइस ब्रैन या दूसरी दवाओं या फिर हर्ब्स से एलर्जी है।
  • आपको कोई दूसरी तरह की बीमारी, डिसऑर्डर, या मेडिकल कंडीशन है।
  • आपको किसी तरह की एलर्जी है, जैसे किसी खास तरह के खाने से, डाय से , प्रिजर्वेटिव या फिर जानवर से।

दवाइयों की तुलना में हर्ब्स लेने के लिए नियम ज्यादा सख्त नहीं हैं। बहरहाल यह कितना सुरक्षित है इस बात की जानकारी के लिए अभी और भी रिसर्च की जरूरत है। इस हर्ब को इस्तेमाल करने से पहले इसके रिस्क और फायदे को अच्छी तरह से समझ लें। हो सके तो अपने हर्बल स्पेशलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसे यूज करें।

और पढ़ें : Hazelnut : हेजलनट क्या है?

[mc4wp_form id=’183492″]

साइड इफेक्ट्स

राइस ब्रैन ऑयल (Rice Bran Oil) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इसके सेवन से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। जैसे-

  • राइस ब्रैन ऑयल का सेवन ज्यादातर लोगों के लिए सुरक्षित है। शुरुआत के कुछ हफ्तों के दौरान किसी किसी को अन प्रेडिक्टेबल बॉवेल मूवमेंट, इंटेस्टाइनल गैस और पेट की परेशानी हो सकती है।
  • राइस ब्रैन ऑयल नहाने में इस्तेमाल करने वाले कुछ लोगों को खुजली और स्किन में रेडनेस की शिकायत हो सकती है।
  • कुछ लोगों को राइस ब्रैन ऑयल से दाने और खुजली की शिकायत देखने को मिली है, लेकिन यह रेयर है।

और पढ़ें : Jackfruit: कटहल क्या है?

डोसेज

राइस ब्रैन ऑयल को लेने की सही खुराक क्या है?

इसे निम्नलिखित तरह से लिया जा सकता है। जैसे-

  • उच्च कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए: प्रति दिन 12-84 ग्राम राइस ब्रैन या रोजाना 4.8 ग्राम राइस ब्रैन ऑयल।
  • किडनी स्टोन के रिस्क को कम करने के लिए:10 ग्राम राइस ब्रैन रोजाना दो बार।
और पढ़ेंः कदम्ब के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Kadamba Tree (Neolamarckia cadamba)

उपलब्ध

किन रूपों में उपलब्ध है?

यह निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध है। जैसे-

  • राइस ब्रैन ऑयल
  • इनकैप्सूलेटेड राइस ब्रैन ऑयल

अगर आप राइस ब्रैन ऑयल से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Rice bran oil, the Future Edible Oil of India: A mini Review/https://www.omicsonline.org/open-access/rice-bran-oil-the-future-edible-oil-of-india-a-mini-review-2375-4338-1000151.php?aid=63004/Accessed on 09/01/2020

9 Surprising Benefits of Rice Bran Oil/https://www.healthline.com/nutrition/rice-bran-oil/Accessed on 09/01/2020

Health benefits of rice bran oil./https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/10625933/Accessed on 09/01/2020

Complete Guide to Cooking Oils: Health Benefits, Best Uses, and More/https://www.healthline.com/health/health-benefits-cooking-oil-guide/Accessed on 09/01/2020

Current Version

24/05/2021

Mona narang द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. स्नेहल सिंह

Updated by: Toshini Rathod


संबंधित पोस्ट

परवल के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Parwal (Pointed Guard)

गोखरू के फायदे एवं नुकसान - Health Benefits of Gokhru (Gokshura)


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. स्नेहल सिंह

होम्योपैथी · Wellness Online Clinic Healing Arts


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 24/05/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement