वायुजनित रोग व एयरबोर्न डिजीज जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह हवा से फैलने वाली बीमारी होती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि, इसके कितने प्रकार हैं? वहीं यह रोग सबसे पहले हमारे शरीर में किस चीज को प्रभावित करता है और क्यों? इन सवालों के जवाब आपको पता हैं, तो खुद को टेस्ट करने के लिए यह एयरबोर्न डिजीज क्विज खेलें। यदि आपको इसके बारे में नहीं भी पता है, तो भी जानकारी हासिल करने के लिए क्विज खेल सकते हैं। वहीं एयरबोर्न डिजीज के बारे में जानकर इससे बचाव करने के साथ दूसरों को भी बीमारी के प्रति जागरूक कर सकेंगे।
और पढ़ें- ऑर्गैज्म क्विज: क्या आप सुलझा पाएंगे चरमसुख से जुड़ी ये पहेलियां?
मौजूदा समय में वायु से फैलने वाली बीमारी का सबसे बड़ा फैक्टर पर्यावरण का दूषित होना है। इस कारण अनेकों बीमारियां फैल रही हैं। हाल के दिनों में कोरोना वायरस भी वायु जनित रोगों में सबसे बड़ी बीमारी बनकर उभरा है। यदि इन रोगों से एहतियात के तौर पर सावधानी न बरती जाए तो यह बीमारियां जानलेवा साबित हो सकती है। इस क्विज को खेल आप इन बीमारियों से कैसे बचें उसके बारे में जानने के साथ इसके अंतर्गत आने वाली बीमारियों के बारे में भी जान सकेंगे।