backup og meta

Coronavirus Lockdown : क्या कोरोना के डर ने आपकी रातों की नींद चुरा ली है, ये उपाय आ सकते हैं आपके काम

आप ये तो जानते ही होंगे कि आठ घंटे की नींद हमारे शरीर के लिए कितनी जरूरी होती है। जिन लोगों की नींद पूरी नहीं हो पाती है, उन्हें शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कोरोना जैसी महामारी में अनिद्रा की समस्या का सामना कई लोगों को करना पड़ रहा है। भारत में लॉकडाउन के कारण भले ही वायरस से सुरक्षा मिल रही है लेकिन लोगों के जीवन में अन्य बुरे प्रभाव भी देखने को मिल रहे हैं। दिनभर घर में रहने के कारण लोगों में स्ट्रेस, किसी बात को लेकर तनाव की समस्या, नींद न आने की समस्या के साथ ही इम्यूनिटी में भी बुरा असर पड़ रहा है।

ऐसा नहीं है कि नींद न आने की समस्या केवल बुजुर्गों या वयस्कों को ही हो, बच्चों की नींद में भी बुरा असर पड़ रहा है। बच्चे दिन में सो रहे हैं क्योंकि उन्हें बाहर खेलने को नहीं मिल पा रहा है, वहीं रात भर जाग कर घर के अन्य सदस्यों को भी परेशान कर रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर घरों के सदस्यों को नींद न आने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अगर आपको भी महामारी में अनिद्रा की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, उन्हें अपनाकर आप चैन की नींद सो सकते हैं।

और पढ़ें: अगर आपके आसपास मिला है कोरोना वायरस का संक्रमित मरीज, तो तुरंत करें ये काम

महामारी में अनिद्रा की समस्या : स्ट्रेस करें कम

महामारी में अनिद्रा की समस्या

ये बात सच है कि महामारी के कारण कई लोग डर गए हैं। डर के पीछे नौकरी, व्यापार, आमदनी, किसी तरह की बीमारी आदि कारण शामिल है। आपको एक बात ध्यान रखनी चाहिए कि कोरोना महामारी दुनियाभर में कोहराम मचा रही है। केवल आपके परेशान होने से महामारी खत्म नहीं होगी। बल्कि सावधानी रखने से इस संक्रमण का अंत संभव है। अगर आप बेवजह परेशान हो रहे हैं तो आपको कुछ बातों के बारे में गंभीरता से सोचना होगा। आप चाहें तो परिवार के सदस्यों से इस बारे में बात कर सकते हैं। स्ट्रेस को कम करने के लिए परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। अगर स्ट्रेस कम हो जाएगा तो महामारी में अनिद्रा की समस्या यानी नींद न आने की समस्या से भी आपको आसानी से छुटकारा मिल जाएगा।

और पढ़ें: कोरोना वायरस फैक्ट चेक: कोरोना वायरस की इन खबरों पर भूलकर भी यकीन न करना, जानें हकीकत

महामारी में अनिद्रा की समस्या : टाइमटेबल करें मेंटेन

मान लीजिए कि आपके पास लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम चार से पांच घंटे का है। बाकी समय आप फ्री हैं तो आपको टाइम टेबल मेंटेन करना चाहिए। ऐसा करने से आपको बोरियत या किसी भी प्रकार का स्ट्रेस फील नहीं होगा। सुबह उठकर कुछ देर योगा करना, फिर परिवार के साथ ब्रेकफास्ट, ऑफिस का काम, बच्चों के साथ खेलना, अपनी हॉबी को थोड़ा समय देना, फेवरेट डिश बनाना और किताबें पढ़ना। यकीन मानिए, ऐसा करने से आपका दिन बहुत अच्छे से बीतेगा और आपको रात में नींद भी अच्छी आएगी। नींद न आने की समस्या से निपटने के लिए आपको ऐसा जरूर करना चाहिए।

महामारी में अनिद्रा की समस्या: अपना ध्यान केंद्रित करें

जब हम बेड पर लेटते हैं, तो हमारा ध्यान बहुत इधर-उधर भागता रहता है। इसलिए जब भी आप बिस्तर में लेटने जाएं तो ध्यान रखें की आपको अपना ध्यान किसी एक जगह केंड्रित करना है। उदाहरण के लिए बताएं तो, मान लिजिए आप अपना ध्यान एक ‘ओम’  या ‘स्वास्तिक’ पर या जो भी आपको पसंद हो  जहां भी ध्यान लगाकर आपका मन शांत हो सके। आपको उस जगह पर अपना ध्यान लगाना है। इस प्रकार भी आपको नींद जल्दी आ सकती है।

और पढ़ें: शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाकर कोरोना वायरस से करनी होगी लड़ाई, लेकिन नींद का रखना होगा खास ध्यान

महामारी में अनिद्रा की समस्या : दिन में न लें नींद

अब चूंकि लॉकडाउन चल रहा है तो घर में सारा दिन रहना पड़ता है। हो सकता है कि आपको बेड को देखते ही दिन में कभी-कभार सोने का मन कर जाता हो ? अगर ऐसा है तो सावधान हो जाएं। दिन में लंच करने के बाद अक्सर लोगों को नींद आती है। ऑफिस में रहकर तो इसे कंट्रोल किया जा सकता है, लेकिन घर में रहकर ऐसा करना पॉसिबल नहीं हो पाता है। दिन में नींद लेने से शरीर में फैट अधिक बढ़ने की संभावना रहती है। साथ ही दिन की नींद लेने से रात में नींद न आने की समस्या भी हो जाती है।

महामारी में अनिद्रा की समस्या: पैर धोकर लेटे

बहुत से लोगों को यह थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन ऐसा माना जाता है कि जब हम रात में सोने से पहले अपने पैर को अच्छी तरह से धोकर और हल्के से पोछकर बिस्तर में जाते हैं। तो हमें बहुत जल्दी और अच्छी नींद आती है। इसी प्रकार यदि आपने लेटने के कुछ समय पहले ही मुंह नहीं धुला है तो आपको बिस्तर में जाने से पहले पैर के साथ-साथ अपने मुंह को भी ठंडे पानी से धो लेना चाहिए। इसके बाद बहुत ही अच्छी नींद आती है।

और पढ़ें: कोरोना वायरस के 80 प्रतिशत मरीजों को पता भी नहीं चलता, वो कब संक्रमित हुए और कब ठीक हो गए

नींद न आने की समस्या है तो करें एक्सरसाइज

कुछ दिनों से लोगों के जीवन में बहुत से बदलाव हुए हैं। जो लोग रोज वॉकिंग के लिए जाते थे, उन्हें घर में ही रहना पड़ रहा है। या फिर जो लोग रोज जिम जाते थे, उनके पास भी फिलहाल कोई ऑप्शन नहीं है। अगर आपको अच्छी नींद चाहिए तो घर में ही रहकर एक्सरसाइज करनी होगी। आपने सेलीब्रिटीज के सोशल मीडिया में एक्सरसाइज वाले फोटो तो जरूर देखे होंगे। बस आपको भी बिना एक्सरसाइज में ब्रेक लगाए रोजाना व्यायाम करना चाहिए। ऐसे कई एक्सरसाइज हैं जो आप घर में ही बिना बाहर गए या बिना किसी ट्रेनर की मदद के कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो मॉर्निंग में कुछ समय के लिए योगा भी कर सकते हैं। जब हम एक्सरसाइज करते हैं, तो हमारी बॉडी में थकान होती है, हम चाहे न चाहे लेकिन हमारी बॉडी रेस्ट करना चाहती है। इसलिए जब आप रात में आपको कुछ ही समय में नींद आ जाती है। इसके साथ ही ऐसा करने से आपकी बॉडी को रिलेक्स फील होगा साथ ही रात में नींद भी अच्छी आएगी। आप चाहे तो घर की खुली जगह में बैठ कर कुछ समय के लिए मेडिटेशन भी कर सकते हैं। लेकिन, ध्यान रखें कि एक्सरसाइज करने के लिए लॉकडाउन में घर से बाहर न निकलें

नोट: जिन लोगों को नींद न आने की समस्या है, उन लोगों को रात में बेड पर जाने से पहले एक्सरसाइज नहीं करना चाहिए। जब हम एक्सरसाइज करते हैं। तो उस समय हमारी बॉडी बहुत एक्टिव रहती है, इसलिए उस समय एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए।

इस वीडियो में देखें, कैसे करें योग की शुरुआत? किन सावधानियों का रखना होगा ध्यान?

महामारी में अनिद्रा की समस्या: जागने की कोशिश करें

यदि आप लाख कोशिश करने के बाद भी नहीं सो पाते हैं तो आपको अब सोने के बारे में सोचना ही नहीं है। जी हां, अब आपको जागने की कोशिश करनी है। दरअसल जब हम बहुत ज्यादा देर तक आंख बंद करके सोने का प्रयास करते हैं, तो इससे नींद नहीं आती है। लेकिन जब हम कोई काम करने के लिए जागने के बारे में सोचते हैं जैसे कि बुक पढ़ना या कोई अपनी मनपसंद स्टोरी पढ़ना, तो हमें नींद आने लगती है। ध्यान रखें कि पढ़ते समय आपको अपने होंठ हिलाने हैं। केवल मन में नहीं पढ़ना है।

महामारी में अनिद्रा की समस्या: कहीं ज्यादा कैफीन तो नहीं ले रही हैं आप

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

(accessed on 7/4/2020)

10 tips to safeguard sleep in the anxious times of COVID-19

https://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/adult-health/in-depth/sleep/art-20048379

How to keep COVID-19 stress from ruining your sleep

https://medlineplus.gov/sleepdisorders.html

sleep  https://my.clevelandclinic.org/health/articles/12148-sleep-basics

Stress and Coping – https://www.cdc.gov/coronavirus/2019-ncov/daily-life-coping/managing-stress-anxiety.html

Dealing with sleep problems during home confinement due to the COVID-19 outbreak: Practical recommendations from a task force of the European CBT-I Academy. – https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/32246787

Sleep Guidelines During the COVID-19 Pandemic – https://www.sleepfoundation.org/sleep-guidelines-covid-19-isolation

Current Version

30/12/2021

Bhawana Awasthi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Bhawana Awasthi


संबंधित पोस्ट

ताली, थाली, घंटी, शंख की ध्वनि और कोरोना वायरस का क्या कनेक्शन? जानें वाइब्रेशन के फायदे

Quiz: कोविड-19 है जानलेवा बीमारी लेकिन मरीज के रहते हैं बचने के चांसेज, जानें इस क्विज में


समीक्षा की गई डॉ. प्रणाली पाटील द्वारा · फार्मेसी · Hello Swasthya · । लिखा गया Bhawana Awasthi द्वारा। अपडेट किया गया 30/12/2021।

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement