द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से डेंगू बुखार की बीमारी एक विश्वव्यापी समस्या बन गई है। डेंगू की समस्या भारत समेत 110 देशों में सबसे सामान्य जोखिम बन गई है। हर साल लगभग 50 से 100 लाख लोगों में डेंगू बुखार के लक्षण पाए जाते हैं। डेंगू बुखार न सिर्फ बारिश वाले इलाकों, बल्कि बहुत ज्यादा गर्मी और उमस होने वाले इलाकों में रहने के कारण भी तेजी से फैल सकता है। डेंगू बुखार के लक्षण टाइफाइड और मलेरिया के लक्षणों के काफी सामान होता है, जिसके कारण लोगों में अक्सर इसके लक्षणों को लेकर भ्रम हो सकता है। अगर सही समय पर इसके लक्षणों की जांच न की जाए और उचित में देरी की जाए, तो डेंगू बुखार जीवन के लिए भी जोखिम भरा हो सकता है। डेंगू बुखार होने पर मरीज को न सिर्फ आपने जीवनशैली में उचित बदलाव करना चाहिए, बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों को भी अपने खान-पान की आदतों और घर की साफ-सफाई का भी उचित ध्यान रखना चाहिए।
अगर आप डेंगू बुखार से बचाव करना चाहते हैं, तो इस क्विज की मदद से आप डेंगू से जुड़ी बातों से अपना सामान्य ज्ञान बढ़ा सकते हैं। तो खेलें डेंगू बुखार क्विज और बढ़ाएं अपना ज्ञान।
और पढ़ेंः-
Gout : गाउट क्या है? जाने इसके कारण, लक्षण और इलाज
Hyperacidity : हाइपर एसिडिटी या पेट में जलन
Leukemia :ल्यूकेमिया क्या है? जाने इसके कारण लक्षण और उपाय
Jaundice : क्या होता है पीलिया ? जाने इसके कारण लक्षण और उपाय