जैसे कि ये पिट्यूटरी ग्लैंडट्यूमर जुड़ा ट्यूमर है तो इसमें प्रौलक्टीन नामक हॉर्मोन बढ़ने लगता है, जिसके कारण कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं, मुझे जो समस्या होती थी वो हैं
प्रोलैक्टिन हाॅर्मोन के कारण पीसीओडी की समस्या
क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि दस लोगों के बीच आपके आत्मविश्वास के कम होने का कारण, आपका मोटापा हो। लगभग एक वर्ष पहले मेरा कुछ ऐसा ही अनुभव रहा था। जब मोटापाग्रस्त होने के कारण खुद को लेकर मेरा मनोबल काफी कम हो गया था। जोकि मेरे लिए तनाव का एक बड़ा कारण बन गया था। जिस पर मैंने अब काबू पा लिया है। आज के समय में मोटापा हमारे बीच एक अहम और चिंताजनक विषय बन गया है। हम यह भी कह सकते हैं कि आधुनिक जीवनशैली के बड़े दुष्प्रभावों में मोटापा भी एक है। इसके चपेट में हम तेजी से आ रहें है। मोटापाग्रस्त होने पर हमें कवेल कई तरह की शारीरिक समस्याओं का ही सामना नहीं करना पड़ता बल्कि मानसिक परेशानियों से भी गुजरना पड़ता है, क्योंकि यह बात सच है कि हमारा अत्यधिक वजन यानी मोटापा हमारे आत्मविश्वास को घटाता है।
यह भी पढ़ें: ब्रेन स्ट्रोक कम करने के लिए बेस्ट फूड्स
एंडोक्राइनोलॉजिस्ट के अनसार मेरी लाइफस्टाइल
अपने बढ़ते वजन की समस्या को लेकर मैं एंडोक्राइनोलॉजिस्ट से मिली और उन्होनें कुछ टैस्ट करवाएं तो पता चला कि ये सारा खेल मेरे शरीर में हो रहे हार्मोनल असंतुलन के कारण है। जोकि पीसीओडी की समस्या के रूप सामने आया। हार्मोनल असंतुलन की समस्या का कारण डॉक्टर ने बिगड़ी हुई जीवनशैली बाताया। डॉक्टर्स की माने तो आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल काफी खराब हो रखी है, जिसके चलते कई लोगों में ओबेसिटी, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी कई लाइफस्टाइल डिजीज के लोग शिकार हो रहे हैं। हार्मोनल समस्या से अगर वजन बढ़ रहा है तो उसे नियंत्रित करना काफी मुश्किल होता है। इसके लिए सबसे पहले डॉक्टर ने मुझे अपनी लाइफस्टाइल को सुधारने की सलाह दी, जिसके बाद मैंने अपने जीवनशैली में कई तरह के बदलाव किए और अपने बढ़ते हुए वजन को घटाया, जोकि आसान नहीं था लेकिन बदलाव जरूरी था, जैसे कि—
इस समस्या से निकलने के लिए सबसे पहले मैंने अपने अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित यानी एक टाइम टेबल सैट किया। अपने सोने व उठने का और खाने व पीने का समय निर्धारित किया। अच्छे स्वास्थ के लिए दिनभर में कम से कम 7- 8 घंटे की स्वस्थ नींद लिए बहुत जरूरी है। नींद पूरी होने पर शरीर में एनर्जी का लैवेल अच्छा बना रहता है।