backup og meta

Baby Care Basics: इस तरह से करें अपने नवजात शिशु की देखभाल

Baby Care Basics: इस तरह से करें अपने नवजात शिशु की देखभाल

शिशु के जन्म के बाद माता-पिता के जीवन में बदलाव आना स्वभाविक है। जहां एक तरफ उत्साह व खुशी की कोई सीमा नहीं होती, वहीं नई जिम्मेदारी को लेकर थोड़ा भय भी हो सकता है। नवजात शिशु पूरी तरह से अन्य लोगों पर निर्भर होता है। जन्म के बाद पहले साल शिशु कई तरह के परिवर्तनों से गुजरता है। नए बने माता-पिता को न केवल शिशु की देखभाल कैसे करनी चाहिए, यह पता होना चाहिए। बल्कि, उन्हें कई चीजों का खास ध्यान भी रखना चाहिए। आज हम बात करने वाले हैं बेबी केयर बेसिक्स (Baby care basics) के बारे में। आइए जानें बेबी केयर बेसिक्स (Baby care basics) के बारे में और जानें अपने नवजात शिशु की देखभाल से जुड़ी कुछ खास बातें।

बेबी केयर बेसिक्स (Baby care basics)

नवजात शिशु की देखभाल तब से ही शुरू हो जाती है, जैसे ही वो दुनिया में कदम रखता है। शिशु के जन्म के तुरंत बाद ब्रेस्टफीडिंग की सलाह दी जाती है। यह शिशु और मां दोनों के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए, उसे ब्रेस्टफीड अवश्य कराएं। यही नहीं, शिशु के जन्म के बाद आपके परिवार के लोग और दोस्त आपको अस्पताल में विजिट करना चाहेंगे। लेकिन, अधिक लोगों शिशु को विजिट न करने दें। ऐसा करना आपके और शिशु के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। यह बेबी केयर बेसिक्स (Baby care basics) में सबसे पहले नंबर पर है।

और पढ़ें: बेबी केयर के लिए 10 टिप्स जो हर पेरेंट को जानना है जरूरी

ब्रेस्टफीडिंग बेसिक्स (Breastfeeding basics)

ब्रेस्टफीडिंग एक नेचुरल प्रक्रिया है। लेकिन, कुछ महिलाओं के लिए यह मुश्किल हो सकता है। ऐसे में कुछ तकनीकें आपके काम आ सकती हैं, जैसे:

इसमें देरी न करें (Don’t Delay)

ऐसा माना जाता है कि डिलीवरी के एक घंटे के अंदर मां के लिए अपने नवजात शिशु को ब्रेस्टफीड कराना बेहद जरूरी है। इसके लिए नर्स या अन्य हॉस्पिटल स्टाफ मेंबर्स से भी मदद ली जा सकती है।

डिमांड पर नर्स करें (Nurse on Demand)

डिलीवरी के पहले छह हफ्तों के दौरान, शिशु जब भी चाहे, उसे नर्स करना जरूरी है। पर्याप्त मिल्क सप्लाई को लेकर चिंतित न हों। क्योंकि, जितना अधिक शिशु ब्रेस्टफीड करेगा, उतना ही अधिक मिल्क प्रोड्यूज होता है। इसके साथ ही शिशु को सही से ब्रेस्टफीड कराने की पोजीशन के बारे में भी आपको जानकारी होना जरूरी है।

पर्याप्त लिक्विड लें (Have enough liquid))

दिन में कम से कम आठ गिलास लिक्विड का सेवन करें। ब्रेस्टफीडिंग के दौरान आपको रोजाना 2,200 से 2,400 कैलोरीज की जरूरत होती है। किंतु, यह आपकी उम्र, मेटाबॉलिज्म और एक्टिविटी लेवल पर निर्भर करता है। ब्रेस्टफीडिंग को लेकर अच्छी बात यह है कि ब्रेस्टफीडिंग से आप अपना वजन भी कम कर सकती हैं।

और पढ़ें: ब्रेस्टफीडिंग के दौरान निप्पल पर ब्लिस्टर की समस्या क्यों होती है?

शिशु को ब्रेस्टफीडिंग उसे केवल न्यूट्रिशन प्रदान करना नहीं है। इससे मां और शिशु दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी बढ़ती है और अन्य कई फायदे भी होते हैं। ब्रेस्टफीडिंग से पहले इसके लिए उपयुक्त पोजीशन का चुनाव करें। अपने शिशु और अपने आराम के अनुसार आप सही पोजीशन को चुनें। कई लोग इसके लिए क्रैडल होल्ड का इस्तेमाल भी करते हैं। पोजीशन चाहे कोई भी हो, कोई सपोर्ट अवश्य लें जैसे नर्सिंग पिलो, बेड पिलो आदि। गुड लेच (Good latch) भी आराम से ब्रेस्टफीडिंग कराने का महत्वपूर्ण भाग है।

यदि इस दौरान बच्चे का सिर ट्विस्टेड हो या उसका मुंह मुड़ा हुआ है, तो इससे न केवल उसे दूध पीने में मुश्किल हो सकती है, बल्कि इससे आपके निपल्स भी खराब हो सकते हैं। एक हाथ से निप्पल को होल्ड कर के शिशु के मुंह तक ले जाएं। इससे शिशु के लिए दूध पीना आसान होगा। बेबी केयर बेसिक्स (Baby care basics) में अगर किन्हीं कारणों से आपने अपने शिशु को बेबी फार्मूला या बोतल फीडिंग का चुनाव किया जा तो भी सही तकनीक का इस्तेमाल जरूरी है।

और पढ़ें: ब्रेस्टफीडिंग में विटामिन सी सप्लिमेंट्स के फायदे और नुकसान जानने के लिए करें बस एक क्लिक!

बेबी केयर बेसिक्स (Baby care basics) में डायपरिंग (Diapering)

डायपर बदलना शायद सभी शिशु देखभाल गतिविधियों में सबसे मुश्किल हो सकता है। किंतु ,इस मामले की सच्चाई यह है कि समय के साथ डायपरिंग करना आसान होता जाता है। बाजार में कई डिस्पोजल डायपर मौजूद हैं। जिन्हें आप अपने बजट और शिशु की जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं। शिशु को डायपर पहनाने या बदलने के लिए सबसे पहले जरूरी चीजों को इकठ्ठा कर लें जैसे डायपर, वाइप्स और ओइंटमेंट्स आदि। अब किसी साफ और सही जगह का चुनाव करें जैसे कोई मेज या बेड। बच्चे को आराम से इस पर लेटा दें।  इस दौरान बच्चे को कभी भी अकेले न छोड़ें। अब बच्चे के पुराने डायपर को खोल दें, लेकिन इसे बच्चे के नीचे से एकदम बाहर न निकालें।

इसके लिए बच्चों के एड़ियों को हल्के से पकड़ें और उन्हें ऊपर की तरफ उठाते हुए वाइप्स की मदद से शिशु के बॉटम को क्लीन करें। जैसे ही बच्चे की स्किन क्लीन हो जाए, तो बच्चे को नया डायपर पहना दें। बच्चे के कपड़े वापस पहनने के बाद, पुराने डायपर को लें और इसे डस्टबीन में ड़ाल दें। आप इस तरह से बाजार में मौजूद डायपर और घर के क्लॉथ डायपर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

और पढ़ें: कपड़े के डायपर का इस्तेमाल हमेशा से रहा है बेहतर, जानें इसके बारे में

नहलाना (Bathing)

बेबी केयर बेसिक्स (Baby care basics) में अगला पॉइंट है बच्चे को नहलाना। बच्चे का नहाना मां और शिशु दोनों के लिए रिलेक्सिंग टाइम हो सकता है। लेकिन, शिशु को नहलाना थोड़ा मुश्किल का काम है और इस दौरान भी कुछ चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले उन चीजों को इकठ्ठा करें जिनका इस्तेमाल शिशु को नहलाते हुए आपको करना है जैसे शिशु के कपड़े, तौलिया, साबुन, लोशन, शिशु के लिए गुनगुना पानी आदि। इसके लिए आप किसी भी टब का इस्तेमाल कर सकते हैं। शिशु के लिए इस्तेमाल होने वाला पानी न अधिक गर्म होना चाहिए न ही ठंडा।

बच्चे को नहलाते हुए उससे बातें करते रहें। अब आराम से बच्चे के कपड़ों को उतारें। टब में बच्चे को रखें। एक हाथ से बच्चे को पकडे और दूसरे से उसे नहलाएं। इसके लिए किसी की मदद भी आप ले सकते हैं। शिशु को नहलाने की शुरुआत उसके चेहरे और गर्दन से करें और डायपर एरिया को सबसे अंत में साफ करें। जब शिशु को नहला लें, तो उसे टॉवल में अच्छे लपेट लें और सूखा लें। इसके बाद आप उसे लोशन लगा सकते हैं। अब साफ डायपर और कपड़े शिशु को पहनाएं। नहलाने से पहले बच्चे की मालिश भी कर लें। मालिश के भी शिशु को कई मानसिक और शारीरिक लाभ प्राप्त होते हैं।

बेबी केयर बेसिक्स, Baby care basics

और पढ़ें: शिशु की देखभाल के लिए बेस्ट बेबी केयर प्रोडक्ट्स

बेबी केयर बेसिक्स (Baby care basics) में शिशु को होल्ड करना (Holding the Baby)

शिशु को सही से होल्ड करना यानी पकड़ना एक जिम्मेदारी भरा काम है। शिशु को होल्ड करने के कई तरीके हैं। यही नहीं, उस समय तो यह और भी मुश्किल हो जाता है अगर आप कोई और काम कर रहे हों या शिशु बीमार हो। आप ब्रेस्टफीडिंग के लिए भी इन पोसिशन्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। शिशु को पकड़ने के कुछ तरीके इस प्रकार हैं-

  • क्रैडल होल्ड (Cradle Hold)
  • क्रॉस क्रैडल होल्ड (Cross cradle hold)
  • बेली होल्ड (Belly Hold)
  • हिप होल्ड (Hip Hold)
  • शोल्डर होल्ड (Shoulder hold)
  • स्लिंग होल्ड (Sling Hold)

बेबी केयर बेसिक्स, Baby care basics..

आपको और शिशु को कौन सी पोजीशन आरामदायक लगती है, इसके अनुसार आप उसे चुन सकते हैं।

और पढ़ें: सोते हुए शिशु को डकार दिलाने में होती हैं परेशान? ये स्ट्रेटजी कर सकती हैं मुश्किल आसान

न्यूबोर्न के लिए फर्स्ट ऐड (First aid for newborn)

नवजात शिशु जल्दी बीमार पड़ते हैं। ऐसे में घर में इंफेंट फर्स्ट किट होना जरूरी है। ताकि, आप तुरंत इनका इस्तेमाल कर सकें। इस फर्स्ट ऐड किट में इन चीजों को अवश्य शामिल करें:

और पढ़ें: जानिए 2 महीने के शिशु का स्लीप शेड्यूल और इससे जुड़ी इंटरेस्टिंग जानकारियां

यही नहीं, कुछ एमरजेंसी नम्बरों की सूची भी अपने पास रखें जैसे डॉक्टर, नजदीकी एमरजेंसी रूम और पॉयजन कंट्रोल नंबर आदि। अगर आपके शिशु को कोई समस्या है तो तुरंत मदद लें। यह तो थी जानकारी बेबी केयर बेसिक्स (Baby care basics) के बारे में। आप अगर पहली बार मां बनी हैं तो आप अपने मन से शिशु की परवरिश को लेकर अगर कोई भी शंका है तो उसे अपने मन से निकाल दें और इस समय का पूरा आनंद लें। यही नहीं, अगर आपके मन में इसको लेकर कोई भी सवाल है तो उसे अपने डॉक्टर से जानना न भूलें।

[embed-health-tool-vaccination-tool]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Newborn care: 10 tips for stressed-out parents.https://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/infant-and-toddler-health/in-depth/newborn/art-20045498 .Accessed on 3/2/22

Infant and Newborn Care.https://medlineplus.gov/infantandnewborncare.html .Accessed on 3/2/22

Newborn care and safety. https://www.womenshealth.gov/pregnancy/childbirth-and-beyond/newborn-care-and-safety .Accessed on 3/2/22

Kangaroo Care. https://my.clevelandclinic.org/health/treatments/12578-kangaroo-care .Accessed on 3/2/22

Information for Parents of Infants & Toddlers. https://www.cdc.gov/parents/infants/index.html

.Accessed on 3/2/22

Current Version

04/03/2022

AnuSharma द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Tummy Time: आप बेबी का टमी टाइम इग्नोर तो नहीं कर रहीं? जानिए क्यों है जरूरी टमी टाइम!

Best Baby Swings: जानिए बेस्ट बेबी स्विंग और बेबी झूला खरीदने के लिए टिप्स!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


AnuSharma द्वारा लिखित · अपडेटेड 04/03/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement