backup og meta

47 सप्ताह के शिशु की देखभाल के लिए आपको किन जानकारियों की आवश्यकता है?

47 सप्ताह के शिशु की देखभाल के लिए आपको किन जानकारियों की आवश्यकता है?

विकास और व्यवहार

मेरे बच्चे का विकास कैसा होना चाहिए?

47 सप्ताह के शिशु कुछ चीजों को करने में सक्षम हो जाता है, जैसे कि—

  • अपनी उंगली और अंगूठे की मदद से छोटे सामान  को उठा सकता है, इसलिए खतरनाक वस्तुओं को हमेशा बच्चे की पहुंच से दूर रखें। 47 सप्ताह के शिशु जमीन पर गिरी या रखी किसी भी वस्तु को मुंह में डाल सकता है। इसलिए पेरेंट्स को इस दौरान सतर्क रहने की जरूरत होती है।
  • कुछ समय के लिए बिना किसी सहारे के अकेला खड़ा हो सकता है। इसलिए 47 सप्ताह के शिशु या बढ़ते हुए शिशु को अकेले न छोड़ें। 47 सप्ताह के शिशु अकेले रहने पर गिर भी सकते हैं।
  • 47 सप्ताह के शिशु बिना रुके हुए ही दादा, दादी, पापा, मां और मामा जैसे शब्द बोलना शुरू कर देता है।

यह भी पढ़ें: क्या आपका बच्चा नींद के कारण परेशान रहता है? तो इस तरह दें उसे स्लीप ट्रेनिंग

मुझे अपने शिशु के विकास के लिए क्या करना चाहिए?

47 सप्ताह के शिशु कई चीजों को सिखने के लिए सक्षम हो जाता है। 47 सप्ताह के शिशु मां-पापा बोन के साथ-साथ अन्य शब्दों का भी उच्चारण करना सीख सकते हैं।इसलिए 47 सप्ताह के शिशु को आप विशेषतौर से “प्लीज ‘ और “थैंक्यू’ जैसे शब्द पर जोर दें और उन्हें बोलना सिखाएं। 47 सप्ताह के शिशु को कई चीजें आप खेल—खेल में सिखा सकते हैं, जैसे कि कोई खिलौना उससे मांगे और जब वे दे तो आप थैंक्यू बोलें या कोई खिलौना लाने के लिए प्लीज बोलें। इससे बच्चा जल्दी सिखेगा और उसके अंदर मैनर्स भी आएंगे। यह भी जरूरी नहीं है कि इस उम्र में वे तुरंत ही सब सीख जाएं, हमें बच्चों को इस तरह की नैतिक शिक्षा धीरे-धीरे और कई पार्ट्स में सिखानी चाहिए। इन शब्दों को वह रोज बोले इसका ध्यान माता-पिता के साथ-साथ घर के अन्य सदस्यों को भी रखना चाहिए।

इसके अलावा, ये आपके ऊपर है कि आप किस तरह से बच्चे को वस्तुओं के नाम और उसके इस्तेमाल के बीच में संबंध बताती हैं, जितना अधिक आप बोलेंगे और उन्हें बताएंगे, बच्चे की शब्दावली उतनी ही तेजी से बढ़ेगी। अपने बच्चे से बात करते रहें और चीजों की लेबलिंग करें, जैसे कि सीढ़ियों को गिनते हुए ऊपर चढ़े या फिर घर में रखी हुई वस्तुओं का नाम बताएं। जब आप उनके साथ बाहर जाए तो उन्हें फलों और सब्जियों का नाम और उनका रंग बताएं। बच्चे के साथ बुक में दिए हुए चित्रों के बारे उन्हें बताएं और किताब में बनी हुई पिक्चर्स का नाम उनसे पूंछे, जब आपको लगे कि वह रंग आदि के बारे में जान गए हैं, तो उनसे पूछें कि उनका फेवरेट रंग कौन सा है? या फिर वह कौन से रंग के कपड़े पहनना चाहते हैं, ऐसा करते समय उनको केवल दो ऑप्शन दें ताकि वह रंगो के विषय में कंफ्यूज न हो।

स्वास्थ्य और सुरक्षा

47 सप्ताह के शिशु को कोई परेशानी न हो इससे बचने के लिए मुझे अपने डॉक्टर से क्या बात करनी चाहिए?

47 सप्ताह के शिशु की देखभाल घर पर ही की जाती है और ज्यादातर डॉक्टर बच्चों के लिए कोई चेकअप भी निर्धारित नहीं करते हैं। लेकिन, अगर आपको ऐसा लगता है कि 47 सप्ताह के शिशु को कोई शारीरिक परेशानी है, तो  डॉक्टर के पास जाना जरूरी हो जाता है और बच्चे को कोई स्वास्थ्य समस्या हो रही है तो देर न करें, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें: शिशु के जन्म का एक और विकल्प है हिप्नोबर्थिंग

47 सप्ताह के शिशु से जुड़ी मुझे किन बातों की जानकारी होनी चाहिए?

47 सप्ताह के शिशु से जुड़ी निम्नलिखित बातों की जानकारी होनी चाहिए। जैसे-

अंगूठा चूसना:

47 सप्ताह के शिशु को अंगूठा चूसने की आदत अपना सकते हैं यह कोई इतनी बड़ी चिंता की बात नहीं है क्योंकि अपने आप को शांत और स्वस्थ रखने के लिए कुछ बच्चे अंगूठा चूसते हैं। उनके अंदर यह आदत जन्म के समय से ही होती है।  लोगों का मानना है कि अपने दांतो को नुकसान किए बगैर 2 या 3 साल तक बच्चे अंगूठा चूस सकते हैं, और बहुत से बच्चे चार पांच साल तक जब तक कि उनके परमानेंट टीथ नहीं आते आराम से अंगूठा चूसने की आदत को अपना सकते हैं। ऐसे में माता-पिता को ध्यान रखना चाहिए क्योंकि बच्चे की यह आदत अगर जल्दी बंद नहीं हुई तो बड़े होने पर परेशानी हो सकती है। इस दौरान यह भी ध्यान रखें की 47 सप्ताह के शिशु की उंगलियां गंदी न हों। क्योंकि इससे इंफेक्शन का खतरा बना रहता है और बच्चा बार-बार बीमारी पड़ सकता है।  

यह भी पढ़ें: डिलिवरी के बाद 10 में से 9 महिलाओं को क्यों होता है पेरिनियल टेर?

चुसनी (निप्पल ):

चुसनी या हनी निप्पल भी खुद को शांत करने के लिए बच्चों का एक बेहतर रास्ता है, लेकिन बच्चे इसे इस्तेमाल करें यह बहुत जरूरी नहीं है,क्यूंकि अगर यह उनके पालने से गिर जाए तो फिर बच्चे आपके ऊपर डिपेंड हो जाते हैं ,और ज्यादातर ये खो सकता है या गंदा हो सकता है ,इसमें सिर्फ एक अच्छी बात है अपने दांतों के स्वास्थ्य को कोई नुकसान पहुंचाने से पहले, वह इसका इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं कुछ बच्चे अंगूठा चूसने मैं ही ज्यादा उत्साह दिखाते हैं और ऐसी हालत में आप को बच्चों को उनकी पसंद के अनुसार छोड़ देना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Liver biopsy: लिवर बायोप्सी क्या है?

महत्वपूर्ण बातें

47 सप्ताह के शिशु होने पर मुझे किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?

47 सप्ताह के शिशु की हेल्दी सेहत के लिए विशेषज्ञों का मानना ​​है कि एक वर्ष की उम्र से कम का बच्चा यदि अपनी मां को बिना कपड़ों के देखता है तो उसका उस पर कोई रिएक्शन नहीं होता है, क्योंकि वे बहुत छोटा होता है। लेकिन, जैसे—जैसे वे बड़ा होता जाता है चीजों को लेकर उनकी उत्सुकता बढ़ती जाती है। यदि आपका शिशु इस बारे में उत्सुक है कि वे क्या देख रहा है, तो वह आपके प्यूबिक हेयर को छूना चाहता है या आपके निपल्स को खींचता है, तो उस समय उनको कोई रिएक्शन न दें, क्योंकि बच्चे के लिए आपके शरीर के प्राइवेट पार्ट बाकी पार्ट्स की तरह होते हैं ,जैसे कि आपके नाक, कान, हाथ और आंखें। लेकिन, मां की जिम्मेदारी होती है कि वे बच्चे को धीरे—धीरे प्राइवेट पार्ट्स और प्राइवेसी का मतलब समझाएं। बच्चों को शुरुआत से ही इसकी जानकारी धीरे-धीरे बतानी और समझनी चाहिए।

अगर आप 47 सप्ताह के शिशु से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।

[mc4wp_form id=’183492″]

हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी तरह की मेडिकल एडवाइस, इलाज और जांच की सलाह नहीं देता है।

और पढ़ें:-

Clopidogrel : क्लोपिडोग्रेल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

30 सप्ताह के शिशु की देखभाल के लिए मुझे किन जानकारियों की आवश्यकता है?

अपने 10 सप्ताह के शिशु की देखभाल के लिए आपको किन जानकारियों की आवश्यकता है?

 Menopause :मेनोपॉज क्या है? जानिए इसके कारण ,लक्षण और इलाज

[embed-health-tool-vaccination-tool]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Management of pregnancy at and beyond 41 completed weeks of gestation in low-risk women: a secondary analysis of two WHO multi-country surveys on maternal and newborn health/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5663145/Accessed on 19/02/2020

What is child maintenance?/https://assets.publishing.service.gov.uk/Accessed on 19/02/2020

Preterm and Very Preterm Live Births/https://healthdata.gov/Accessed on 19/02/2020

2-3 years: toddler development/https://raisingchildren.net.au/toddlers/development/development-tracker-1-3-years/2-3-years/Accessed on 19/02/2020

Toddlers and Challenging Behavior: Why They Do It and How to Respond/https://www.zerotothree.org/resources/326-toddlers-and-challenging-behavior-why-they-do-it-and-how-to-respond/Accessed on 19/02/2020

Newborns: improving survival and well-being/
https://www.who.int/news-room/fact-sheets/detail/newborns-reducing-mortality/ Accessed on 27th October 2021

Milestone Moments/
https://www.cdc.gov/ncbddd/actearly/pdf/parents_pdfs/milestonemomentseng508.pdf/Accessed on 27th October 2021

Current Version

27/10/2021

Niharika Jaiswal द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

स्लीप सेक (Sleep sack) बेबी के लिए हो सकते हैं फायदेमंद, चुनाव करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

बच्चे के लिए सॉलिड डायट कैसी हो, जानिए यहां एक्सपर्ट से


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Niharika Jaiswal द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/10/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement