विकास और व्यवहार
मेरे 15 महीने के बच्चे (15 month baby care) को अभी क्या-क्या गतिविधियां करनी चाहिए?
अब आपका बच्चा 15 महीने का हो गया है। हो सकता है इस समय तक उसने चलना शुरू कर दिया हो। उसके चलने के लिए कमरे में पर्याप्त जगह बनाएं। अगर वह गिरता है तो कोई बात नहीं। इसी तरह धीरे-धीरे वह चलने में कम्फर्टेबल होगा। आप अपने 15 महीने के बच्चे (15 month baby care) को सपोर्ट के लिए एक बॉक्स या स्ट्रॉलर दें।
आपका बच्चा इस समय तक अधिक आत्मनिर्भर होने लग गया है। हो सकता है वो भी आपके साथ डाइनिंग टेबल पर बैठने की कोशिश करें। इस समय 15 महीने के बच्चे (15 month baby care) की देखभाल या 65 सप्ताह के शिशु की देखभाल के लिए आपका संघर्ष और भी ज्यादा हो सकता है। डायपर बदलने के समय, ब्रश कराते समय आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। इस समय सबसे महत्वपूर्ण है कि अपना धैर्य बनाए रखें और जैसे आप कहना चाहते हैं कि जाओ ब्रश करो लेकिन, इसके बदले आप बच्चे से कहें कि चलो कुछ मजेदार काम करते हैं। हम लोग साथ मे ब्रश करने चलते हैं। आप देखेंगे बच्चे के मूड में तुरंत बदलाव नजर आएगा। अब आपका बच्चा 15 महीने का है इसलिए आप ये चीजें उसके साथ कर सकते हैं:
- कम से कम तीन शब्द बोलें
- सिंपल कमांड को समझें (नो, प्लीज ये दे दो)
- शरीर के किसी पार्ट को इशारे से समझाना
- क्रेयॉन से खेलना
- बॉल फेंकना, दौड़ना, पकड़ना
- खुद से चलना