विकास और व्यवहार
मेरे 14 हफ्ते के बच्चे का विकास कैसा होना चाहिए?
आपका शिशु 14 सप्ताह का हो गया है और अब तक वो थोड़ा बड़ा भी हो चुका होगा। उसके पैर और घुटने कुछ हद तक मजबूत हो चुके होंगे। वे आपके साथ काफी लगाव और सुरक्षित भी महसूस करता होगा। उसे आपके साथ खेलना काफी पसंद होगा। आपका स्पर्श आपके और शिशु के बीच के बंधन को और भी मजबूत बनाता है। जब भी आपका शिशु डरा हुआ हो या फिर रो रहा हो, तब आपका स्पर्श उसका सारा डर दूर कर सकता है। इसके अलावा, आप कुछ अन्य बदलाव भी अपने शिशु के अंदर देख सकती हैं, जैसे कि;
- 14 हफ्ते के बच्चे अब जोर-जोर से हंसना शुरू कर सकते हैं।
- जमीन पर लेटे हुए वह अपने शरीर को 90 डिग्री तक उठा लेता है।
- 14 हफ्ते के बच्चे अब उत्साहित होने पर चीखें मारना शुरू कर सकते हैं।
- इस उम्र के बच्चे चटकीले या भड़कीले रंग की चीजों की वस्तुओं को देखकर आकर्षित भी हो सकते हैं।
मुझे 14 हफ्ते के बच्चे के विकास के लिए क्या करना चाहिए?
इस उम्र में आपका शिशु किसी भी वस्तु को छूकर धीरे-धीरे उसे समझने की कोशिश कर सकता है। तो आप इसमें आपके शिशु की सहायता कर सकती हैं। आप उसे खेलने के लिए नकली फर या कपास दे सकती हैं। लेकिन कोई भी वस्तु अपने शिशु को देते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका शिशु अभी भी छोटा है और वह वस्तुओं को मुंह में डाल सकता है। इसलिए उन्हें प्लास्टिक या रबर की चीजें न दें।