और पढ़ें: Upper Abdomen Pain: जानिए पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के 16 कारण!
लिवर की समस्या से जुड़ा हो सकता है राइट अपर क्वाडरेंट पेन
लिवर से संबंधित समस्याएं भी कई बार आपके पेट में दर्द को पैदा करने का कारण बन सकती है।हेपेटाइटिस (Hepatitis), लिवर का फोड़ा, या लिवर कैंसर (Liver cancer) आदि के कारण भी आपको राइट अपर क्वाडरेंट पेन होने की संभावना बढ़ जाती है। जिन लोगों को लिवर से संबंधित समस्या होती है उन्हें कुछ लक्षण जैसे कि त्वचा का पीला हो जाना, पेट में दर्द बना रहना, वॉमिटिंग आना, बुखार, थकान, अचानक से वजन कम होने लग जाना आदि लक्षण नजर आते हैं। ऐसी स्थिति में डॉक्टर से जांच कराने के बाद ट्रीटमेंट लेना बहुत जरूरी हो जाता है।
और पढ़ें: पेट दर्द और कब्ज: कैसे मिल सकती हैं इन दोनों कंडिशंस से निजात, जानिए
गॉलब्लेडर (Gallbladder) की समस्या से भी जुड़ा हो सकता है दर्द
गॉलब्लेडर (Gallbladder) यानी कि पित्ताशय की थैली में भी कई बार समस्या होने के कारण पेट में दर्द की समस्या पैदा हो जाती है। जब पित्ताशय की थैली में स्टोन की समस्या होती है, तो भी व्यक्ति को पेट में दर्द का एहसास होता है। यह दर्द हल्के से तेज भी हो सकता है। इसके साथ ही उल्टी आना, बुखार लगना, ठंड लगना, यूरिन का रंग गहरा होना, मल का रंग हल्का होना, त्वचा का रंग पीला हो जाना आदि लक्षण दिखाई पड़ सकते हैं। अगर आपको पित्त की पथरी के लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो ऐसे में ट्रीटमेंट कराना बहुत जरूरी हो जाता है। राइट अपर क्वाडरेंट पेन के एक नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं।
अग्नायशय या पैंक्रियाज संबंधित समस्या
यदि आपके अग्न्याशय में सूजन है, जिसे अग्नाशयशोथ (pancreatitis) के रूप में जाना जाता है, तो भी आपको राइट अपर क्वाडरेंट पेन ( Right Upper Quadrant Pain) की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। बीमारी के ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत भी पड़ सकती है।
और पढ़ें: Pulse in Stomach: पेट में पल्स के कारण क्या हो सकते हैं?
बीमारी का कैसे किया जाता है डायग्नोसिस?
किसी भी बीमारी के ट्रीटमेंट के लिए उसका डायग्नोसिस बहुत जरूरी होता है। अगर आपके पेट में भी दर्द की समस्या लंबे समय से हो रही है, तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए। डॉक्टर आपसे बीमारी के लक्षणों के बारे में जानकारी लेंगे और साथ ही किडनी, गॉलब्लैडर, लिवर आदि की जांच भी करेंगे। ऐसा करने से उनको दर्द का सही कारण पता चल जाएगा। डॉक्टर डायग्नोसिस के लिए इमेजिंग टेस्ट जैसे कि अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन,एक्स-रे (X-ray) आदि भी कर सकते हैं ताकि उन्हें बीमारी की जानकारी मिल जाए।
कैसे किया जाता है बीमारी का ट्रीटमेंट?
पेट में दर्द की समस्या या राइट अपर क्वाडरेंट पेन ( Right Upper Quadrant Pain) को डायग्नोज करने के बाद जब डॉक्टर को पता चल जाता है कि किस कारण से पेट में दर्द की समस्या हो रही है, तो उसी के अनुसार डॉक्टर ट्रीटमेंट करते हैं। डॉक्टर पेन रिलीवर के रूप में एसिटामिनोफेन (टाइलेनॉल) या इबुप्रोफेन देते हैं। साथ ही पेट में एसिड की मात्रा को कम करने के लिए एंटासिड (antacids) ने दी जाती हैं । आंतों में अगर एसिड की मात्रा अधिक है तो ऐसे में प्रोटॉन पंप इनहिबिटर या एसिड ब्लॉकर्स दवाओं का इस्तेमाल भी किया जाता है। अगर संक्रमण के कारण पेट में दर्द की समस्या है, तो ऐसे में डॉक्टर बैक्टीरिया को मारने के लिए एंटीबायोटिक्स भी दे सकते हैं। अगर आपके पेट में या पित्ताशय में पथरी है, तो ऐसे में जरूरत पड़ने पर डॉक्टर पथरी को सर्जरी के माध्यम से निकालते हैं ताकि बीमारी का ट्रीटमेंट किया जा सके।
इस आर्टिकल में हमने आपको राइट अपर क्वाडरेंट पेन (Right Upper Quadrant Pain) से संबंधित जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की ओर से दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।