हेपेटाइटिस-बी लिवर में होने वाली एक संक्रामक बीमारी है। इसका संक्रमण हेपेटाइटिस-बी वायरस (HBV) के कारण होता है। यह लीवर को प्रभावित करने वाला एक प्रकार का वायरस होता है, जिसके दो रूप हैं: पहला- एक्यूट हेपेटाइटिस-बी (Acute Hepatitis B) वायरस संक्रमण और दूसरा- क्रोनिक हेपेटाइटिस-बी (Chronic Hepatitis B) वायरस संक्रमण। इसका पहला प्रकार यानी एक्यूट हेपेटाइटिस-बी गंभीर नहीं होता है। यह कुछ ही दिनों में अपने आप ठीक हो जाता है। जिसके लिए जीवनशैली में कुछ जरूरी बदलाव करने जरूरी होते हैं। हालांकि, इसके दूसरे प्रकार यानी क्रोनिक हेपेटाइटिस-बी (Chronic Hepatitis B) वायरस संक्रमण काफी गंभीर होता है। इसके उपचार के लिए रोगी को लंबे समय तक इलाज करवाने की जरूरत होती है।
और पढ़ेंः-
थायरॉइड से बचने के लिए करें एक्सरसाइज
Thyroid Function Test: जानें क्या है थायरॉइड फंक्शन टेस्ट?
थायरॉइडाइटिस (thyroiditis) क्या है?
मेटफॉर्मिन (Metformin): डायबिटीज की यह दवा बन सकती है थायरॉइड की वजह
[embed-health-tool-pregnancy-weight-gain]