कई बार लड़कियां या महिलाएं पीरियड्स की डेट को आगे बढ़ाने के लिए मेडिसिंस का सेवन भी करती हैं। दवाओं का सेवन करने से पीरियड्स की डेट आगे बढ़ जाती है। पीरियड्स की डेट को आगे बढ़ाने के लिए एक नहीं बल्कि बहुत से कारण हो सकते हैं। बीच हॉलिडे पर जाना हो या फिर रोमांटिक डेट हो या फिर महिलाओं को या लड़कियों को किसी शादी को अटेंड करना हो, ऐसे में महावारी की डेट को आगे बढ़ाना उनके लिए सुविधाजनक ऑप्शन होता है। हो सकता है कि आपके मन में भी यह प्रश्न आया हो कि पीरियड्स डिले मेडिसिन लेने से क्या किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है? अगर आपके मन में यह प्रश्न है, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। आइए जानते हैं कि महावारी में डिले होना क्या आपकी गर्भावस्था को प्रभावित कर सकता है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान 3डी और 4डी अल्ट्रासाउंड में क्या अंतर है और इसकी जरूरत कब पड़ती है?
महावारी में डिले होना और प्रेग्नेंसी (Period delay medication and pregnancy) : पहले जानिए महावारी में डिले वाली मेडिसिंस के बारे में!

अगर आपने कभी पीरियड डिले मेडिकेशन का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपके मन में ये प्रश्न होगा कि आखिर ये कौन-सी दवा होती है? महावारी में देरी या पीरियड डिले मेडिकेशन और प्रेग्नेंसी (Period delay medication and pregnancy) का क्या कोई संबंध है? अगर आप डॉक्टर से महावारी को देर से शुरू करने के लिए दवा मांगती हैं, तो डॉक्टर नोरेथिस्टरोन (norethisterone) नाम की दवा लिख सकते हैं। आपको पीरियड शुरू होने की डेट के करीब तीन से चार दिन पहले दवा का सेवन करने की सलाह दी जाती है। दवा का सेवन दिन में दो से तीन बार करना पड़ सकता है। आपको इस संबंध में डॉक्टर ही जानकारी दे सकते हैं कि दवा का कितना सेवन करना चाहिए। दवा का सेवन बंद करने के दो से तीन दिन बाद पीरियड शुरू हो जाते हैं। जिन लोगों को ब्लड क्वॉट की हिस्ट्री होती है, उनको इस दवा का सेवन न करने की सलाह दी जाती है।
ये दवा गर्भनिरोधक गोलियों की तरह काम नहीं करता है। इसके इस्तेमाल के बावजूद भी कंसीव किया जा सकता है। जो महिलाएं गर्भनिरोधक का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं, उन्हें गर्भनिरोधक गोली के रूप में पीरियड डिले मेडिकेशन लेने की गलती नहीं करनी चाहिए। बेहतर होगा कि आप सुरक्षित संबंध बनाएं। महावारी में डिले होना आपके लिए कई बार सुविधाजनक साबिध हो सकता है, इसलिए दवा का इस्तेमाल करते समय सावधानी जरूरी है।