इस वीक तक आते-आते शरीर के अंगों में बदलाव बढ़ने लगते हैं। इस दौरान अगर बेबी बंप होता है तो वह काफी छोटा होता है क्योंकि इस वक्त आपका यूटरस जगह बनाने के लिए इंटेस्टाइन्स को स्मेश कर रहा होता है। 40 वीक तक आते-आते ये इंटेस्टाइन्स गायब हो चुकी होती हैं इसलिए इस दौरान थोड़ा सा भी खाना मुश्किल लगता है।
25-28 सप्ताह के दौरान: प्रेग्नेंसी में भ्रूण के लिए जगह बनाने के लिए शरीर के अंगों में बदलाव (Changes in body organs to make room for the fetus during 25-28 weeks)
अविश्वसनीय रूप से गर्भावस्था के मध्य तक गर्भवती महिला का स्टमक लगभग 45 डिग्री ऊपर की ओर आ गया होता है ताकि वह इंटेंस्टाइन की तरह हैंग हो सके। इस दौरान हार्टबर्न की परेशानी होती है। इसके साथ ही धीरे-धीरे प्लेसेंटा का महत्व भी बढ़ता जाता है। सबसे पहले शरीर बेबी को सस्टेन करने के लिए एक संपूर्ण अंग (प्लेसेंटा) बनाता है। जो पहले ट्राइमेस्टर में बेबी को ग्रो करने में मदद करता है और जम्न तक उसके विकास को प्रतिबिंबित करता है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में आयोडीन का सेवन है फायदेमंद, लेकिन इसे सही मात्रा में लेना है आवश्यक!
33-36 सप्ताह के दौरान: प्रेग्नेंसी में भ्रूण के लिए जगह बनाने के लिए शरीर के अंगों में बदलाव
तीसरे ट्राइमेस्टर के आते-आते लिवर और फेफड़े पेट और इंटेस्टाइन के द्वारा सिकोड़ दिए जाते हैं। जो कई इंच नीचे हुआ करते थे। यह प्रक्रिया 36 वे हफ्ते तक जारी रहती है।
पोस्टपार्टम (Postpartum)
प्रेग्नेंसी में भ्रूण के लिए जगह बनाने के लिए शरीर के अंगों में बदलाव (Changes in body organs to make room for the fetus) के बाद आपको जानकर आश्चर्य हो सकता है कि कैसे पोस्टपार्टम पीरियड में ऑर्गन पुराने, शेप, पॉजिशन और साइज में वापस आ जाते हैं। साथ ही यूटरस भी सिकुड़ कर प्री प्रेग्नेंसी साइज में वापस आ जाता है। प्रेग्नेंसी के दौरान दिखाई देने वाले लक्षण बच्चे को जगह देने के लिए शरीर में होने वाले बदलावों के कारण होते हैं। शायद ही हमने कभी सोचा हो कि हमारा शरीर में इस प्रकार के बदलाव भी हो सकते हैं।
प्रेग्नेंसी में भ्रूण के विकास के लिए जरूरी है हेल्दी डायट (Healthy diet is necessary for the development of the fetus during pregnancy)

प्रेग्नेंसी के दौरान हेल्दी डायट की महत्वता और भी बढ़ जाती है। इस दौरान खाने में फल, सब्जियां, साबुत अनाज, लो फैट डेयरी प्रोडक्ट्स को शामिल करें ताकि डेवलपिंग फीटस को जरूरी पोषक तत्व मिल सकें। इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी जरूरी है। साथ ही कच्ची मछली, अथपका मीट और पाश्चुरीकृत नहीं की गई चीज का सेवन ना करें। साथ ही कैफीन का इंटेक सीमित रखें। इस बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में अजवायन का सेवन कैसे हो सकता है फायदेमंद, जानें
फिजिकल एक्टिविटी (Physical activity) जारी रखने के बारे में डॉक्टर से राय लें
प्रेग्नेंसी के पहले आप जो फिजिकल एक्टिविटीज करती हैं थी वे प्रेग्नेंसी के समय तो जारी नहीं रह सकती है, लेकिन कुछ आसान एक्सरसाइज, स्ट्रेचिंग, वॉकिंग की जा सकती है। इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लें। हर महिला की स्थिति के अनुसार इनमें अंतर हो सकता है। कई प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन के चलते कई बार एक्सरसाइज करने को मना भी कर सकते हैं। ऐसे में डॉक्टर से सलाह देना सही होगा। फिजिकल एक्टिविटीज आपकी बॉडी को प्रेग्नेंसी के लिए और इसके बाद के लिए भी तैयार करने में मदद करती हैं।