11. पिगी बैंक
प्रेग्नेंसी बताने के तरीके के लिए आपको एक पिगी बैंक खरीदना है। इसे बेबी फंड के नाम से भी जाना जाता है। इसे अपने पार्टनर के सामने रखें और इसमें एक चिट्ठी छोड़ें जिसमें लिखा हो कि हमारे पास नौ महीने हैं बचत करने के लिए। यह तरीका बेहद आसान है। कुछ पल के लिए तो यह पार्टनर को सोच में डाल देगा लेकिन, पार्टनर को प्रेग्नेंसी के बारे में बताने का यह तरीका यूनिक है।
12. पार्टनर को दें एक कूपन
अपने पार्टनर को एक कूपन दें, जिसमें लिखा हो ‘नौ महीनों में एक बच्चे के लिए रिडीमेबल’। प्रेग्नेंसी बताने के तरीके में यदि आपको ड्यू डेट के बारे में पता है तो कूपन में ड्यू डेट को भी जोड़ सकतीं हैं।
13. पिछले बच्चे के जरिए बताएं
प्रेग्नेंसी बताने के तरीके से यदि पहले ही आपका एक बच्चा है, तो उसे एक टी शर्ट पहनाएं, जिस पर लिखा हो कि फैमिली में नया सदस्य आने वाला है। ऐसी टी-शर्ट आपको आसानी से ऑनलाइन शॉप पर मिल जाएंगी।
14. फ्यूचर बेबी से कहलवाएं
अल्ट्रासाउंड को प्रिंट करवाएं और उसमें एक नोट जोड़ें जिस पर लिखा हो ‘पापा मैं आपसे मिलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’ इसे देखकर पार्टनर खुश होंगे। एक पल को तो वह कंफ्यूज भी हो सकते हैं।
और पढ़ें – सर्विक्स पेनिट्रेशन: डीप सेक्स करने से पहले जरूर जान लें ये बातें
15. टेबल की दराज पर छोड़ें मैसेज
एक दराज को खाली करें। उसमें एक नोट छोड़ें जिसमें लिखा हो कि ‘पापा मेरे लिए एक कमरा बनाओ’। इसकी जगह पर आप उस दराज में रखे सामान के बदले बच्चे के जूते और खिलौने रख सकतीं हैं।
16. कप पर लिखें मैसेज
एक स्पेशल कप ऑर्डर करें, जिसकी तली पर आपके प्रेग्नेंट होने का मैसेज लिखा हो। इस कप में अपने पार्टनर को चाय दें। चाय या कॉफी खत्म करने के बाद जैसे ही वे यह मैसेज देखेंगे उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी।
और पढ़ें – यौन उत्पीड़न क्या है, जानिए इससे जुड़े कानून और बचाव
17. फोटो फ्रेम से दें मैसेज
यदि आप पहली बार मां बनने जा रही हैं तो यह तरीका आपके पार्टनर के लिए बेहद खास होगा। एक फोटो फ्रेम लें जिसके अंदर लिखा हो ‘I love my daddy’. फ्रेम के अंदर एक नोट छोड़ें, जिस पर लिखा हो फोटो जल्द आ रही है।
18. डाइनिंग टेबल पर लगाएं एक्सट्रा प्लेट
खाने से पहले टेबल लगाते वक्त आप वहां पर बच्चे की छोटी थाली और छोटा सा कप रख सकती हैं। आपके पार्टनर इस प्लेट को जरूर देखेंगे। इसे देखते ही उन्हें अहसास हो जाएगा कि आप प्रेग्नेंट हैं।
और पढ़ें – बढ़ती उम्र और सेक्स में क्या है संबंध, जानें बुजुर्गों को सेक्स के दौरान किन-किन बातों का रखना चाहिए ख्याल
19. डिनर पर बच्चे की बोतल में दें पानी
रात के खाने के वक्त उन्हें एक बच्चे की बोतल में पानी दे सकतीं हैं। थोड़े वक्त के लिए हो सकता है वे कनफ्यूज हो जाएं लेकिन, जल्द ही उनकी कनफ्यूजन आश्चर्य में बदल जाएगी।
कब नहीं दें प्रेग्नेंसी की खबर?
हालांकि, प्रेग्नेंसी की खबर एक गुड न्यूज है लेकिन, इस न्यूज को आप कुछ खास समय के लिए बचा कर रखें। ऐसी कई स्थितियां हो सकती हैं, जब इस प्रेग्नेंसी की खबर को बताने के बाद आपको अपने पार्टनर का वो रिएक्शन न मिले, जो आप देखना चाहती हों। इसलिए समय और स्थिति का ध्यान रखना जरूरी है। सही समय, पार्टनर का अच्छा मूड और सही परिस्थिति में इस न्यूज को पार्टनर तक पहुंचाने का जो मजा है, वो अलग ही है। इसलिए आपको नीचे बताई गई परिस्थिति में प्रेग्नेंसी की खबर देने से बचना चाहिए।
- जब दोनों का झगड़ा हुआ हो
- जब वह काम में बहुत ज्यादा व्यस्त हों
- जब वह ड्राइव कर रहे हों
इसके अलावा, आप घर पर ही एक छोटी पार्टी भी रख सकती है, जिसकी थीम पर आप चाइल्ड पार्टी रख सकती हैं। इससे उन्हें समझने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगेगा कि आप उन्हें प्रेग्नेंसी की खबर दे रही हैं।