स्टडी से यह बात साबित हो चुकी है कि अजवायन खाने से बाद बेड कोलेस्ट्रॉल लेवल (Bad cholesterol level) और ट्राइग्लिसराइड्स लेवल (Triglycerides level) को कम होने में मदद मिलती है और गुड कोलेस्ट्रॉल लेवल (Good cholesterol level) बढ़ता है। ऐसे में प्रेग्नेंसी में इस समस्या से राहत पाने में अजवायन लाभदायक हो सकती है।
बॉवेल मूवमेंट में आसानी (Helps ease Bowel Movement)
अजवायन खाने से डायजेस्टिव प्रोसेस तेज होती है। यही नहीं, अजवायन कब्ज से भी राहत दिलाती है जिससे बॉवेल मूवमेंट (Bowel movement) में आसानी होती है।
और पढ़ें: सावधान! गर्भावस्था में है थैलेसिमिया, तो लापरवाही आपको पड़ सकती है भारी!
यूट्रस की वॉल्स मजबूत बनें (Strengthen the walls of Uterus)
कई तरह के स्टमक डिसऑर्डर्स (Stomach disorders) से राहत पाने के साथ ही अजवायन के सेवन से यूट्रस की वॉल्स (Uterus Walls) भी मजबूत होती है जिससे सुरक्षित प्रेग्नेंसी होने में मदद मिलती है। प्रेग्नेंसी में अजवायन (Carom seeds during pregnancy) के कई लाभ हैं और यह गर्भवती महिलाओं के लिए कई तरीकों से लाभदायक सिद्ध हो सकती है। यह एक पावरफुल क्लीन्ज़र भी है। इसके अन्य फायदे इस प्रकार हैं:
- इसके सेवन से इम्यून सिस्टम (Immune System) मजबूत होता है।
- वजन कम होने में मदद मिलती है।
- डिलीवरी के बाद अतिरिक्त बेली फैट (Extra Belly fat) को कम होने में सहायक है।
- वाटर रिटेंशन और सूजन कम करने में भी लाभदायक है।
- अजवाइन सीड्स (Carom seeds ) में अर्थराइटिस से फाइट करने के गुण होते हैं।
- अगर बच्चों के पेट में कीड़े हैं, तो अजवायन का सेवन करने से उन्हें फायदा होता है।
- कान में दर्द है तो उससे राहत पाने के लिए अजवायन का इस्तेमाल करना भी लाभदायक हो सकता है।
- मलेरिया के बुखार में अजवाइन का सेवन करने से लाभ होता है।
- इसके साथ ही अजवायन का पानी भी अपच, वजन कम करने और कई अन्य समस्याओं से राहत दिलाने में मददगार है।
अजवायन में बेहतरीन एंटीबैक्टीरियल (Antibacterial) और एंटीफंगल गुण (Antifungal properties) होते हैं, जिससे कई तरह के बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोकने में यह सहायक है। इसके साथ ही जिन लोगों को सूजन की समस्या होती है। उनके लिए भी यह लाभदायक है। अब जानिए कि शिशु के लिए यह किस तरह से फायदेमंद है?
शिशु के लिए अजवायन के फायदे
केवल होने वाली मां ही नहीं, बल्कि बच्चे के लिए भी अजवायन (Carom seeds) बहुत अधिक फायदेमंद है। अजवायन के पानी को बच्चे को पिलाने से उनका लगातार रोना कम हो सकता है। इसके साथ ही बच्चों के पेट के लिए भी यह बेहद लाभदायक है। लेकिन, इसे बच्चे को देने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। अब जानिए कि प्रेग्नेंसी में अजवायन (Carom seeds during pregnancy) का सेवन करने से पहले किन-किन चीजों का ध्यान रखना बेहद अनिवार्य है?
और पढ़ें: स्किनी बच्चा किन कारणों से पैदा होता है, क्या पतले बच्चे को लेकर आप भी हैं परेशान?
प्रेग्नेंसी में अजवायन का सेवन करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
प्रेग्नेंसी में अजवायन (Carom seeds during pregnancy) के लाभों के बारे में तो आप जान ही गए होंगे। किंतु, इस दौरान अजवायन का सेवन करने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना आवश्यक है, जैसे:
- प्रेग्नेंट महिलाओं को अधिक मात्रा में इसका सेवन नहीं करना चाहिए। अन्यथा इसका असर उल्टा हो सकता है।
- कुछ महिलाएं इसे लेने के बाद एलर्जी का अनुभव कर सकती हैं। अगर आपको भी ऐसे लक्षण नजर आएं तो इसका सेवन करना छोड़ दें।
अगर आप प्रेग्नेंट हैं, तो बिना डॉक्टर से पूछे किसी भी चीज का सेवन करने से बचें। फिर चाहे वो अजवायन (Carom seeds) ही क्यों न हो। अब जानिए क्या हैं अजवायन के साइड इफेक्ट्स?