इस मिनी पिल को बर्थ कंट्रोल करने के कुछ अन्य तरीकों जैसे, कंडोम, सरवाइकल कैप या डायाफ्राम से अधिक प्रभावी माना जाता है। हालांकि, यह एस्ट्रोजन की तुलना में बर्थ कंट्रोल के लिए कम प्रभावी है क्योंकि यह लगातार ओव्यूलेशन को नहीं रोक सकती है। आमतौर पर इसका इस्तेमाल उन्हीं महिलाओं को करना चाहिए जो एस्ट्रोजन नहीं ले सकती हैं। हालांकि, अगर प्रग्नेंसी को रोकने के लिए इसका इस्तेमाल करना है, तो डॉक्टर की देख-रेख में ही करना उचित रहता है।
ध्यान रखें कि इस दवा का उपयोग यौन संचारित रोगों जैसे, एचआईवी, गोनोरिया, क्लैमाइडिया से आपकी या आपके साथी की सुरक्षा नहीं कर सकता है।
और पढ़ें : Ranitidine : रेनिटिडाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
नोरथिस्टेरोन (Norethisterone) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
नोरथिस्टेरोन (Norethisterone) का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार ही करना चाहिए। दिन में एक बार ही इसके सेवन की सलाह दी जाती है। इसके लिए दिन का एक समय निश्चित करें और प्रतिदिन उसी तय समय पर इसकी खुराक लें।
अगर आप रात को सोते समय इसकी खुराक लेती हैं, तो खाना खाने के बाद इसकी खुराक ले सकती हैं। दवा की खुराक से अगर आपको उल्टी या मतली आती है, तो इससे राहत मिल सकती है। आप चाहें तो इसकी खुराक दिन के किसी भी समय ले सकती हैं। लेकिन, निश्चित करें की अगली खुराक 24 घंटे के बाद ही लेनी चाहिए।
नोरथिस्टेरोन की खुराक लेने का सबसे सही समय मासिक धर्म का पहला दिन होता है। अगर आप इसकी खुराक किसी अन्य दिन लेते हैं, तो प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए पहले 48 घंटों के लिए कंडोम जैसे सुरक्षित तरीकों का इस्तेमाल करना जरूरी हो जाता है।
हर दिन एक टैबलेट लेना जारी रखें। दवा की पहली पैके में आखिरी गोली खत्म होने के बाद से ही नए पैक का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए। पीरियड्स सामान्य से अधिक अनियमित, भारी या हल्के होने पर भी इसका सेवन जारी रख सकते हैं।
अगर आप इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं, खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है, तो सेक्स करने के दौरान कंडोम जैसे बर्थ कंट्रोल के अन्य तरीकों का इस्तेमाल जरूर करें।
अगर आप इस उत्पाद को हार्मोनल बर्थ कंट्रोल जैसे पैच या अन्य बर्थ कंट्रोल की गोलियों के रूप में इसे स्विच करना चाहते हैं, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से इस बारे में बात करें।