backup og meta

प्रेग्नेंसी के दौरान 3डी और 4डी अल्ट्रासाउंड में क्या अंतर है और इसकी जरूरत कब पड़ती है?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Sayali Chaudhari · फार्मेकोलॉजी · Hello Swasthya


Niharika Jaiswal द्वारा लिखित · अपडेटेड 15/12/2021

    प्रेग्नेंसी के दौरान 3डी और 4डी अल्ट्रासाउंड में क्या अंतर है और इसकी जरूरत कब पड़ती है?

    प्रेग्नेंसी के दौरान 3डी और 4डी अल्ट्रासाउंड (3D and 4D ultrasound during pregnancy) के बारे में क्या जानते हैं आप? प्रेग्नेंसी के दौरान कई बार अलग-अलग तरह के अल्ट्रासाउंड की जरूरत पड़ती है। जिनमें से 3डी और 4डी अल्ट्रासाउंड भी है। ये क्या है और दाेनों में अंतर क्या है, ये हम जानेंगे यहां। लेकिन इसे जानने से पहले यह समझना महत्वपूर्ण है कि प्रेग्नेंसी के दौरान 3डी और 4डी अल्ट्रासाउंड (3D and 4D ultrasound during pregnancy) का उपयोग कब किया जाता है। इसकी जरूरत प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे की सही पोजिशन और उसके विकास की सही जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है। यदि भ्रूण के विकास में किसी तरह की दिक्कत आ रही है, तो उसका सही समय पर पता लगाया जा सके, तो आइए जानते हैं इसके बारे में:

    और पढ़ें: मोंटगोमरी ट्यूबरकल्स: प्रेग्नेंसी के दौरान ब्रेस्ट में आने वाले इस बदलाव से ना हो परेशान!

    प्रेग्नेंसी के दौरान 3डी और 4डी अल्ट्रासाउंड में क्या अंतर है (What is the difference between 3D and 4D ultrasound during pregnancy)?

    प्रेग्नेंसी के दौरान 3डी और 4डी अल्ट्रासाउंड में अंतर देखा जा सकता है। जैसे कि 3डी अल्ट्रासाउंड स्कैन में गर्भस्थ शिशु की कलर इमेज होती है, जो कि 2 डी में ऐसी क्वालिटी नहीं देखी जाती है,  जो की थ्री डायमेंशन में ली गई होती हैं। लेकिन 4डी अल्ट्रासाउंड स्कैन में आप 3डी तस्वीरों का वीडियो देख सकते हैं, यानि कि बच्चे का मूवमेंट, जैसे कि अंगूठा चूसते हुए। 3डी और 4डी अल्ट्रासाउंड स्कैन इमेंज के लिए ध्वनि तरंगों का इस्तेमाल किया जाता है। इन दोनों में सबसे बड़ा फर्क स्टिल इमेज और वीडियो का है। 3डी और 4डी स्कैन में शिशु के आंतरिक अंगों के इमेज के साथ  उसकी त्वचा तक को भी देखा जा सकता है। यानि कि आप शिशु के चहरे और नाक का आकार भी देख सकते हैं। यदि हम इसे  2डी स्कैन से तुलना करें, तो 3डी और 4डी स्कैन के फायदे सीमित हैं। लेकिन यह शिशु के विकास और उनके विकास में होने वाले शरीर दिक्कतों की जानकारी प्राप्त करने में यह मददगार है।

    और पढ़ें: जिनसेंग को प्रेग्नेंसी में लेना कितना सुरक्षित है, जानिए इस आर्टिकल के माध्यम से

    ये स्कैन गर्भ में पल रहे शिशु में स्पाइना बिफिडा, क्लब फुट, चेहरे की विषमता जैसी समस्याओं या फिर हृदय संबंधी का पता लगाने में सहायक है। प्रेग्नेंसी के दौरान 3डी और 4डी अल्ट्रासाउंड की बात करें, तो इसका सही समय 27 से 32 हफ्ते की गर्भावस्था के बीच होता है। प्रेग्नेंसी के 27 सप्ताह  से पहले आपके शिशु की त्वचा के नीचे बहुत कम फैट होता है, इसलिए स्कैन में उसके चेहरे की हड्डियां ही नजर आती हैं।  लेकन 32 सप्ताह के बाद आपके शिशु का सिर काफी नीचे की तरफ खिसक सकता है, ऐसे में तब शायद स्कैन में  चेहरा न देख पाएं। इसलिए डॉक्टर 3डी या 4डी स्कैन की सलाह प्रेग्नेंसी के  27 सप्ताह के आसपास करवाने की सलाह देते हैं। इसके अलावा,  आपकी प्लेसेंटा गर्भाशय में सामने की तरफ है (एंटीरियर प्लेसेंटा), तो आपको 28 सप्ताह की गर्भावस्था के बाद शिशु की सबसे अच्छी तस्वीरें मिल सकती हैं।

    और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में एल्डरबेरी: जानिए इसके फायदे और नुकसान के बारे में

    प्रेग्नेंसी के दौरान 3डी और 4डी अल्ट्रासाउंड करवाने के कारण (Reasons to get 3D and 4D ultrasound done during pregnancy)

    प्रेग्नेंसी के दौरान 3डी और 4डी अल्ट्रासाउंड की जरूरत कई कारणों में पड़ सकती है। वैसे पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान एक बार तो इसकी जरूरत पड़ ही जाती है,  यानि कि जिन प्रेग्नेंट महिलाओं मे किसी प्रकार का रिस्क नहीं दिख रहा है, उनमें आमतौर पर कम से कम एक अल्ट्रासाउंड होता है, लेकिन जिनमें किसी प्रकार का रिस्क देखा जा रहा है या अधिक उम्र में कंसीव करने वाली महिलाओं में  इस अल्ट्रासाउंड आवश्यक होने के कई कारण हाे हैं, जिनमें शामिल हैं:

    • शिशु के सही विकास के बारे में पता लगाने के लिए।
    •  डिलिवरी की अनुमानित तारीख की पुष्टि के लिए।
    • बच्चे के दिल की धड़कन का पता लगाने के लिए
    • यह सुनिश्चित करना कि गर्भावस्था एक्टोपिक नहीं है,यानी फैलोपियन ट्यूब में तो नहीं है।
    • जुड़वा बच्चे की आशंका को दूर करने या उसकी जांच के लिए।
    • यह सुनिश्चित करने के लिए कि बच्चे का ठीक से और उचित गति से विकसित हो रहा है।
    • बच्चे के प्रमुख अंगों की जांच के लिए।
    • अपने बच्चे के आकार को मापना
    • एमनियोटिक द्रव के स्तर की जांच के लिए।
    • बच्चे में किसी प्रकार जेनेटिक समस्या का शिकार तो नहीं है।

    क्या गर्भावस्था के दौरान 3डी और 4डी अल्ट्रासाउंड सुरक्षित हैं (Are 3D and 4D Ultrasounds Safe During Pregnancy?)?

    प्रेग्नेंसी के दौरान 3डी और 4डी अल्ट्रासाउंड सुरक्षित है या नहीं, इस तरह के कई सवाल भी लोगों के मन में होते हैं। इस पर, अमेरिकन कॉलेज ऑफ ओब्स्टेट्रिशियन एंड गायनेकोलॉजिस्ट (ACOG) का कहना है कि प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड के कोई ज्ञात जोखिम नहीं देखे गए हैं, उनका उपयोग सावधानीपूर्वक और केवल चिकित्सा उद्देश्यों के लिए किया जाना चाहिए। इस अल्ट्रासाउंड का उपयोग केवल चिकित्सा के तौर पर किया जाना चाहिए, वो भी तब, जब आपका चिकित्सक उन्हें चिकित्सा कारणों से आवश्यक समझे। प्रेग्नेंट महिलाओं को गर्भावस्था के 18 से 22 सप्ताह के बीच कम से कम एक 2D अल्ट्रासाउंड होना चाहिए, यह देखते हुए कि कुछ महिलाओं का पहली तिमाही में 3 डी या 4 डी अल्ट्रासाउंड की भी जरूरत पड़ सकती है। हो सक है। यदि आप मेडिकल सेटिंग के बाहर किसी भी प्रकार का अल्ट्रासाउंड कराने पर विचार कर रहे हैं, तो पहले अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

    3डी अल्ट्रासाउंड इमेजिंग से जुड़े कई फायदे हैं। इसमें भ्रूण के विकास और हृदय संरचनाओं के बेहतर दृश्य को प्राप्त करने में मदद मिलती है, जो अन्यथा 2डी इमेजिंग द्वारा प्राप्त नहीं हों पाते हैं। इसके अलावा, तंत्रिका ट्यूब दोषों के निदान के लिए 3 डी अल्ट्रासाउंड को सहायक माना जाता है। एक साथ ही, 3 डी अल्ट्रासाउंड अनुसूचित 18-20 सप्ताह के स्कैन के दौरान भ्रूण की संरचनात्मक जन्मजात विसंगतियों की पहचान करने में मदद कर सकता है। 4डी अल्ट्रासाउंड में 3डी इमेजिंग भ्रूण संरचनाओं और आंतरिक शरीर रचना को स्थिर 3डी छवियों के रूप में देखने को मिलता है। तुलनात्मक रूप से, 4डी अल्ट्रासाउंड छवियों के लाइव-स्ट्रीमिंग वीडियो प्राप्त होता है, जो भ्रूण के हृदय की वॉल या वाल्व की गति के साथ-साथ विभिन्न वाहिकाओं को दिखाता है। संक्षेप में, 4डी अल्ट्रासाउंड इमेजिंग लाइव मोशन में एक 3डी अल्ट्रासाउंड है। इसके अलावा इनके अन्य जोखिम और लाभों के बारे में आपको डॉक्टर से जानना चाहिए। इसे डाॅक्टर द्वारा सलाह देने पर ही कराया जाना चाहिए।

    और पढ़ें: पहली तिमाही से तीसरी तक प्रेग्नेंसी के दौरान ब्रेस्ट में आते हैं ये बदलाव, ऐसे करें देखभाल!

    प्रेग्नेंसी के दौरान 3डी और 4डी अल्ट्रासाउंड के बारे में आपने जाना यहां, लेकिन इनके अलावा ऐसे और भी स्थितियां हो सकती है, जिसमें इस अल्ट्रासाउंड की जरूरत पड़ सकती है। मां और शिशु की अच्छी सेहत की जानकारी के लिए कुछ जांच का प्रेग्नेंसी के दौरान होना बहुत जरूरी है, यह भी उनमें से एक। यह जांच कैब और कैसे होनी, इसके अलावा इसे कहां से करवाना सही होगा। इनके सबकी जानकारी के लिए आपको डॉक्टर से पहले बात करनी चाहिए और सब समझना चाहिए। फिर इसे करवाएं। प्रेग्नेंसी के दौरान 3डी और 4डी अल्ट्रासाउंड की अधिक जानकारी के लिए आप डाॅक्टर से संपर्क करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    Sayali Chaudhari

    फार्मेकोलॉजी · Hello Swasthya


    Niharika Jaiswal द्वारा लिखित · अपडेटेड 15/12/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement