गर्भावस्था यानी प्रेग्नेंसी के दौरान कई समस्याओं का अनुभव होना बेहद कॉमन है। कुछ महिलाएं पहली तिमाही यानी पहले तीन महीनों में इन परेशानियों को अधिक महसूस करती हैं जैसे जी मिचलाना, थकावट, बार-बार यूरिन आना, सिरदर्द आदि। ऐसे ही कुछ महिलाओं को इस दौरान इचिंग यानी खुजली जैसी समस्या भी हो सकती है। प्रेग्नेंसी में खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं। किंतु, कुछ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से इस परेशानी से राहत पाई जा सकती है। आज हम बात करने वाले हैं प्रेग्नेंसी में इचि स्किन के लिए प्रॉडक्ट्स (Products for Itchy Skin in pregnancy) के बारे में। प्रेग्नेंसी में इचि स्किन के लिए प्रॉडक्ट्स (Products for Itchy Skin in pregnancy) से पहले यह जान लेते हैं कि इस दौरान यह परेशानी क्यों होती है?
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें