पीलिया का खतरा नवजात बच्चों और 80 साल के बुजुर्गों में अधिक होता है। शरीर में जब खून में बिलिरुबिन का लेवल सामान्य से बढ़ जाता है, तो त्वचा, नाखून और आंखों का सफेद भाग पीला नजर आने लगता है। पीलिया को अंग्रेजी में जॉन्डिस कहते हैं। बिलिरुबिन ब्लड सेल्स में एक पीले रंग का पदार्थ होता है। बिलिरुबिन की कोशिकाएं जब खून में मृत हो जाती हैं, तो लिवर इन्हें ब्लड से साफ करने का काम करता है। लेकिन, अगर लिवर के स्वास्थ्य में कोई खराबी आती है वो इस प्रक्रिया को सही से नहीं कर पाता है जिसके कारण खून में बिलिरुबिन की स्तर बढ़ने लगता है और पीलिया की समस्या उत्पन्न हो जाती है। हमारे इस क्विज में आप पीलिया से जुड़े कुछ सवालों के जवाब जान सकते हैं और अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं।
और पढ़ें :-
नवजात शिशु में दिखाई दें ये संकेत तो हो सकता है पीलिया
पीलिया (Jaundice) में भूल कर भी न खाएं ये 6 चीजें
पीलिया के लक्षण वयस्कों में हो सकते हैं बच्चों से अलग, जानें