फेफड़े (Lungs) हमारे शरीर के रेस्पिरेटरी सिस्टम का हिस्सा होते हैं, जिसमें अपर रेस्पिरेटरी सिस्टम (Respiratory system) में नाक, साइनस (Sinus) और गला शामिल होता है। जबकि लोअर रेस्पिरेटरी सिस्टम में एयर वेज, ब्रोंकाई और फेफड़े शामिल होते हैं। लंग कैंसर (Lung cancer) का सबसे बड़ा कारण स्मोकिंग (Smoking) और ड्रिंकिंग (Drinking) होता है। इसके अलावा किसी अन्य तरह का संक्रमण (Infection) भी लंग कैंसर का कारण बन सकता है। भारत के साथ-साथ विश्व भर में लंग कैंसर को सबसे ज्यादा जानलेवा माना जाता है, क्योंकि लंग कैंसर के उपचार को अभी भी पूरी तरह से बहुत कम सफल होते हुए देखा गया है। फेफड़े का कैंसर (Lungs cancer) तब होता है, जब फेफड़ों के टिश्यू असामान्य गति से बढ़ते हुए एक ट्यूमर का निर्माण करते है। शरीर में फेफड़े सांस लेने में मदद करते हैं।