जिंदगी जीने के लिए जरूरी है,सांस लेना और सांस लेने के लिए जरूरी है शरीर में फेफड़े का होना। लेकिन, जब फेफड़ा ही बीमार हो जाए तो क्या करेंगे? फेफड़ों में होने वाली बीमारियों में से एक खतरनाक बीमारी लंग कैंसर है। लंग कैंसर के लक्षण देखने में सामान्य लगते हैं, लेकिन ध्यान न देने पर यह जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। लंग कैंसर के लक्षण सामने आने से पहले फेफड़े में कैंसर सेल्स अपना पूरा कब्जा जमा चुकी होती है। जो धूम्रपान और एल्कोहॉल के सेवन से होता है।