पसट्यूल्स (Pustules) एक प्रकार के मुंहासे होते हैं जिनमें पीला पस होता है। ये व्हाइटहेड्स (Whiteheads) और ब्लैकहेड्स (Blackheads) से बड़े होते हैं। पसट्यूल्स अक्सर लाल दानें जिनके मध्य में पीला भाग होता है या सख्त सफेद दाने के रूप में दिखाई देते हैं। कई मामलों में पसट्यूल्स के आसपास की स्किन लाल होती है या स्किन पर थोड़ी सूजन आ जाती है। इस आर्टिकल में हम पसट्यूल्स के कारण (Pustules causes) और इलाज के बारे में जानकारी दे रहे हैं। साथ ही कुछ होम रेमेडीज के बारे में भी बताएंगे।
पसट्यूल्स के कारण (Pustules Causes)
बंद रोमछिद्र किसी भी प्रकार के मुंहासों का कारण बनते हैं जिसमें पसट्यूल्स भी शामिल हैं। ऑइल, बैक्टीरिया और डेड स्किन रोम छिद्रों को ब्लॉक कर सकते हैं। पसट्यूल्स (Pustules) जब पैदा होते हैं जब प्रभावित पोर्स की वॉल ब्रेक डाउन होना शुरू होती है। इसके परिणामस्वरूप ये व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स की तुलना में साइज में बड़े होते हैं।
मुंहासे और फोलिक्युलिटिस (Folliculitis) पसट्यूल्स के आम कारण हैं। हालांकि, ये कुछ प्रकार के सोरायसिस (Psoriasis) के कारण भी हो सकते हैं जैसे कि पामोप्लांटर पुस्टुलोसिस (Palmoplantar pustulosis), और कुछ प्रकार के एक्जिमा (Eczema) वाले लोगों में, जिनमें डिसहिड्रोटिक एक्जिमा (Dyshidrotic eczema) भी शामिल है।
पसट्यूल्स में मवाद होता है क्योंकि शरीर गंदगी या बैक्टीरिया से लड़ने की कोशिश कर रहा है जो रोमछिद्रों में प्रवेश कर चुके हैं। पस इम्यून सिस्टम का एक नैचुरल प्रोडक्ट है, जिसमें ज्यादातर मृत सफेद रक्त कोशिकाएं होती हैं।
और पढ़ें: हल्दी और एलोवेरा से दमक जाएगी आपकी त्वचा
पसट्यूल्स (Pustules) कहां होते हैं?
फुंसी कहीं भी हो सकती है, लेकिन वे शरीर के उन क्षेत्रों पर अधिक आम हैं जो तैलीय हो जाते हैं, जैसे कि चेहरा और गर्दन, और पसीने वाले क्षेत्र, जैसे बगल, सीना और प्युबिक एरिया (Pubic area)।
अक्सर निम्नलिखित शरीर के अंगों के आसपास पसट्यूल्स होते हैं:
- चेहरा
- गर्दन
- सीना
- अंडरआर्म्स
- सिर के मध्य
- पीठ
- कंधों
- प्युबिक एरिया
और पढ़ें: Hair, Skin, And Nails Vitamins: हेयर, स्किन और नेल्स विटामिंस क्या होता है, जानिए इस बारे में
पसट्यूल्स और दूसरे मुंहासों में अंतर (Pustules vs. other types of pimple)
मुंहासों के 6 कॉमन प्रकार होते हैं। जिसमें निम्न शामिल हैं।
- व्हाइटहेड्स (Whiteheads)
- ब्लैकहेड्स (Blackheads)
- पसट्यूल्स (Pustules)
- पैप्यूल्स (Papules)
- नॉड्यूल्स (Nodules)
- सिस्टस (Cysts)
सभी प्रकार के मुंहासे दिखने में एक जैसे ही दिखाई देते हैं क्योंकि ये पोर्स के ब्लॉक होने पर ही होते हैं। ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स सबसे छोटे प्रकार के मुंहासे हैं। ब्लैकहेड्स में ओपन पोर्स होते हैं वही व्हाइटहेड्स में बंद। पैप्यूल्स और पसट्यूल्स एक जैसे होते हैं। ये दोनों ब्लैकहेड्स और व्हाइहेड्स से बड़े होते हैं। ये तब होते हैं जब पोर्स की वॉल ब्रेकडाउन हो जाती है और बड़े मुंहासे के बनने का कारण बनती है।
पसट्यूल्स आमतौर पर सफेद होते हैं और, पैप्यूल्स (Papules) के विपरीत, उनमें मवाद होता है। नोड्यूल और सिस्ट पैप्यूल्स और पसस्ट्यूल से बड़े होते हैं और उन्हें चिकित्सकीय ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है। इस तरह के पिंपल से रोमछिद्रों के आसपास की त्वचा काफी प्रभावित हो जाती है। नोड्यूल्स छूने पर सख्त होते हैं, जबकि सिस्ट कोमल होती हैं।
और पढ़ें: लिचेनिफिकेशन (Lichenification) : क्या आप जानते हैं इस स्किन कंडिशन के बारे में
पसट्यूल्स का ट्रीटमेंट (Pustules treatment)
छोटे साइज के पसट्यूल्स बिना किसी हस्तक्षेप के समय के साथ अपने आप ठीक हो सकते हैं, लेकिन ट्रीटमेंट और घरेलू उपचार उनके ठीक होने की प्रक्रिया को तेज कर सकते हैं। लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि फुंसियों के आसपास की त्वचा को साफ और ऑयल फ्री रखें। दिन में दो बार उस क्षेत्र को गर्म पानी और माइल्ड साबुन से धोकर ऐसा कर किया जा सकता हैं।
ओवर-द-काउंटर (OTC) क्रीम, मलहम और साबुन मदद कर सकते हैं, विशेष रूप से वे जिनमें निम्न में से कोई भी इंग्रीडिएंट शामिल है:
- सैलिसिलिक एसिड (Salicylic acid)
- सल्फर (Sulfur)
- पेरोक्साइड (Peroxide)
हालांकि, लोगों को इन प्रोडक्ट्स को प्राइवेट पार्ट्स (Genitals) के पास इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
यह महत्वपूर्ण है कि किसी पसट्यूल्स को नोचने या उसके साथ छेड़छाड करने से बचें। ऐसा करने से और नुकसान हो सकता है और उपचार प्रक्रिया लंबी हो सकती है। यदि घरेलू उपचार काम नहीं करते हैं, तो व्यक्ति अपने डॉक्टर से बात कर सकता है और प्रिस्क्रिप्शन दवाओं के बारे में पूछ सकता है। ये स्ट्रॉन्ग दवाएं पसट्यूल्स (Pustules) को हटा सकती हैं, लेकिन किसी भी प्रकार की दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना ना करें। ये स्थिति को बिगाड़ सकती हैं। साथ ही किसी विशेष इंग्रीडिएंट वाली क्रीम का उपयोग भी डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लेकर करें।
मुंहासे के इलाज के लिए उपयोग किए जाने वाले प्रोडक्ट्स त्वचा को शुष्क कर सकते हैं। संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को ऐसे उत्पादों की तलाश करनी चाहिए जो त्वचा को कम नुकसान करें और मॉश्चराइजर करने में मदद कर सकें। यदि किसी प्रोडक्ट का यूज करने के बाद त्वचा में सूजन हो जाती है, तो व्यक्ति को उत्पाद का उपयोग बंद कर देना चाहिए।
होम रेमेडीज (Home remedies)
बहुत से लोग पसट्यूल्स (Pustules) सहित पिंपल्स के इलाज के लिए घरेलू उपचार को प्रभावी पाते हैं। निम्नलिखित घरेलू उपचार मदद कर सकते हैं:
मिट्टी का मास्क (Clay Mask)
यह एक ऐसा मास्क जिसमें प्राकृतिक मिट्टी होती है, जो त्वचा से तेल और गंदगी खींच सकती है, जिससे मुंहासों होने को कम किया जा सकता है। इन दिनों कई प्रकार के क्ले मास्क बाजार में मिल जाते हैं। व्यक्ति अपनी स्किन और पसंद के अनुसार मास्क चुन सकता है। जिसमें काली मिट्टी से लेकर मुल्तानी मिट्टी तक के मास्क उपलब्ध हैं।
एसेंशियल ऑयल (Essential oil)
एसेंशियल ऑयल को डायल्यूट करके उसे टी ट्री या रोजमेरी ऑयल जैसे एंटी इंफ्लामेटरी ऑयल के साथ मिलाकर प्रभावित क्षेत्रों में लगाने से मुंहासों के दर्द और सूजन को कम किया जा सकता है। एसेंशियल ऑयल को ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा सकता है।
और पढ़ें: मुंह के आसपास रूखी त्वचा को कैसे ठीक करें?
एलोवेरा जेल (Aloe vera gel)
एलोवेरा एक प्राकृतिक पदार्थ है जिसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। यह त्वचा को नमी प्रदान करने के साथ ही मुंहासों को कम करने में मदद कर सकता है। एलोवेरा जेल को इस पौधे की पत्तियों से प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि अब मार्केट और ऑनलाइन मार्केट में एलोवेरा जेल उपलब्ध होता है। वहां से भी इसे खरीदा जा सकता है।
लोग अक्सर त्वचा के उन क्षेत्रों को साफ करके और उन्हें तेल मुक्त रखकर जिनमें मुंहासे होने की संभावना होती है पसट्यूल्स (Pustules) होने से रोक सकते हैं। सफाई दिन में कम से कम दो बार होनी चाहिए और माइल्ड साबुन यूज करना चाहिए। ऐसे उत्पादों का उपयोग करने से बचना सबसे अच्छा है जिनमें तेल होता है। इन उत्पादों में कई प्रकार के मॉश्चराइजर और कुछ सनस्क्रीन शामिल हैं। तेल पोर्स को बंद कर सकता है और पसट्यूल्स का कारण बन सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको पसट्यूल्स से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।