यह एक ऐसा मास्क जिसमें प्राकृतिक मिट्टी होती है, जो त्वचा से तेल और गंदगी खींच सकती है, जिससे मुंहासों होने को कम किया जा सकता है। इन दिनों कई प्रकार के क्ले मास्क बाजार में मिल जाते हैं। व्यक्ति अपनी स्किन और पसंद के अनुसार मास्क चुन सकता है। जिसमें काली मिट्टी से लेकर मुल्तानी मिट्टी तक के मास्क उपलब्ध हैं।
एसेंशियल ऑयल (Essential oil)

एसेंशियल ऑयल को डायल्यूट करके उसे टी ट्री या रोजमेरी ऑयल जैसे एंटी इंफ्लामेटरी ऑयल के साथ मिलाकर प्रभावित क्षेत्रों में लगाने से मुंहासों के दर्द और सूजन को कम किया जा सकता है। एसेंशियल ऑयल को ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा सकता है।
और पढ़ें: मुंह के आसपास रूखी त्वचा को कैसे ठीक करें?
एलोवेरा जेल (Aloe vera gel)
एलोवेरा एक प्राकृतिक पदार्थ है जिसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। यह त्वचा को नमी प्रदान करने के साथ ही मुंहासों को कम करने में मदद कर सकता है। एलोवेरा जेल को इस पौधे की पत्तियों से प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि अब मार्केट और ऑनलाइन मार्केट में एलोवेरा जेल उपलब्ध होता है। वहां से भी इसे खरीदा जा सकता है।
लोग अक्सर त्वचा के उन क्षेत्रों को साफ करके और उन्हें तेल मुक्त रखकर जिनमें मुंहासे होने की संभावना होती है पसट्यूल्स (Pustules) होने से रोक सकते हैं। सफाई दिन में कम से कम दो बार होनी चाहिए और माइल्ड साबुन यूज करना चाहिए। ऐसे उत्पादों का उपयोग करने से बचना सबसे अच्छा है जिनमें तेल होता है। इन उत्पादों में कई प्रकार के मॉश्चराइजर और कुछ सनस्क्रीन शामिल हैं। तेल पोर्स को बंद कर सकता है और पसट्यूल्स का कारण बन सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको पसट्यूल्स से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।