backup og meta

Pityriasis rosea: पिटिरियेसिस रोजिया क्या है?

Pityriasis rosea: पिटिरियेसिस रोजिया क्या है?

मूल बातों को जानें

पिटिरियेसिस रोजिया क्या है ? 

ये त्वचा की बीमारी है जिसमें शरीर पर लाल रैशेज पड़ जाते हैं। यह रैशेज शरीर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में फैल सकते हैं। ये रैशेज किसी भी आकार के हो सकते हैं। लम्बाई में ये तीन से 5 सेंटीमीटर के होते हैं और छाती, पीठ और पेट पर इनके होने की आशंका बाकी हिस्सों से ज्यादा होती है। ये लाल, गुलाबी या दानेदार हो सकते हैं। दो से आठ हफ्तों में ये ठीक हो पाते हैं, लेकिन इनकी वजह से बने निशान को जाने में लंबा समय लग सकता है।

पिटिरियेसिस रोजिया होने की सम्भावना कितनी ज्यादा होती है ?

ये बीमारी महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में ज्यादा होती है और 10 से 35 वर्ष के लोगों के बीच ये बीमारी ज्यादा पाई जाती है। इसके कारणों पर नियंत्रण पाकर आप इस बीमारी के फैलने की सम्भावना को कम कर सकते हैं। किसी भी और जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से जरूर मिलें।

और पढ़ें- Milia : मिलीया क्या है?

लक्षणों को जानें

पिटिरियेसिस रोजिया के क्या लक्षण हो सकते हैं ?

इस स्थिति में ये संकेत और लक्षण दिखाई देंगें :

  • मदर पैच : त्वचा पर होने वाला पहला पैच मदर पैच (चक्कते) कहलाते हैं। ये त्वचा को खुरदुरा कर देगा और स्थिति के और अधिक गंभीर होने पर और अधिक बढ़ जाएगा। साफ रंगत की त्वचा होने पर ये पैच गुलाबी रंग का दिखाई देगा। अगर आपकी रंगत साफ नहीं है तो ये पैच गहरे बैंगनी रंग का दिखाई देगा।
  • डॉटर पैच : धीरे-धीरे स्थिति के और अधिक खराब होने पर ये पैचेस छोटे -छोटे टुकड़ों में छाती, बाहों, पीठ और पैरों में भी फैल जाएंगें । कई बार मुंह के अंदर भी छाले जैसे अंडाकार पैचेस (चक्कते)दिखाई देंगें। ये किसी क्रिसमस ट्री के आकार में त्वचा पर दिखाई देंगें।
  • खुजली : इस स्थिति में आपको खुजली होगी और त्वचा के हल्के गरम होने पर जैसे कि हॉट शावर लेने से खुजली और अधिक बढ़ जाएगी।
  •  हल्की थकान रहेगी , बुखार होगा, सिर दर्द होगा और गले में खराश भी हो सकती है।

डॉक्टर से कब मिलें ?

इनमें से किसी भी लक्षण के दिखाई देने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

[mc4wp_form id=’183492″]

और पढ़ें- G6PD Deficiency : जी6पीडी डिफिसिएंसी या ग्लूकोस-6-फॉस्फेट डीहाड्रोजिनेस क्या है?

कारणों को जानें

पिटिरियेसिस रोजिया के क्या कारण हो सकते हैं ?

आमतौर पर स्केल ब्लश ठण्ड और बसंत के मौसम में होता है। वैज्ञानिक अभी तक स्क्वैम्श ब्लश का कारण पता नहीं लगा पाए हैं। ये बीमारी वायरल संक्रमण की वजह से हो सकती है मूल रूप से हर्पीस वायरस इस संक्रमण का कारण है।

और पढ़ें- Marfan syndrome : मार्फन सिंड्रोम क्या है?

पिटिरियेसिस रोजिया के खतरे को क्या बढ़ा देता है ?

बच्चों में ये बीमारी वयस्कों के मुकाबले ज्यादा होती है। इस बीमारी के फैलने के कारण के बारे में खास जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसलिए किसी भी सवाल या जानकारी के लिए अपने नजदीकी डॉक्टर से जरूर मिलें।

और पढ़ें- Tachycardia : टायकिकार्डिया क्या है?

जांच और इलाज

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सा परामर्श का विकल्प नहीं है किसी भी और सवाल के लिए अपने डॉक्टर से जरूर मिले।

पिटिरियेसिस रोजिया की जांच कैसे की जा सकती है ?

लक्षणों के आधार पर डॉक्टर आपका इलाज करेंगे और आपकी बीमारी की पुष्टि भी करेंगे। किसी और बीमारी जैसे की सिफलिस, रिंगवर्म और एक्जिमा के लक्षण इस बीमारी से मिलते जुलते हैं इसलिए सही जांच के लिए आपके खून की जांच भी करवाई जा सकती है।

स्किन बायोप्सी भी करवाई जा सकती है जिससे कि आपकी बीमारी की पुष्टि की जा सके।

पिटिरियेसिस रोजिया इलाज कैसे करवाया जा सकता है ?

अगर लक्षण ज्यादा गहरे नहीं है तो आपको किसी भी इलाज की आवश्यकता नहीं है और ये लक्षण छह से आठ हफ्तों में गायब हो जाएंगे। अगर लक्षण बहुत दिनों से हैं तो डॉक्टर आपको हाइड्रोकोर्टिसोन ( Hydrocortisone ) क्रीम्स देंगे जिससे आपकी त्वचा की जलन कम हो सके। इसके अलावा खुजली कम करने के लिए हिस्टामिन युक्त दवाएं भी दी जा सकती हैं।

इसके अलावा रोजमर्रा के काम जैसे नहाना, सफाई रखना और सुबह उठकर सूरज की किरणों में घूमने से भी आपको आराम मिल सकता है और त्वचा में जलन कम होगी।

और पढ़ें- Chest Pain : सीने में दर्द क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

जीवनशैली में बदलाव और घरेलू उपाय

जीवनशैली में किन बदलावों से आप पिटिरियेसिस रोजिया को नियंत्रित कर सकते हैं ? 

  • त्वचा को साफ रखने के लिए फेस क्लींजर का इस्तेमाल करें।
  • त्वचा की नमी को बनाए रखने के लिए स्किन क्रीम या मॉस्चराइजर का उपयोग करें।
  • त्वचा पर मेकअप का बहुत अधिक इस्तमाल न करें। कॉस्मेटिक के केमिकल कई बार आपकी त्वचा को हानि पहुंचा सकते हैं।
  • ज्यादा मात्रा में पानी पिएं।
  • दिन भर में कम से कम सात घंटे की नींद जरूर लें।
  • डॉक्टर की सलाह को मानें और सभी दवाएं लें, बिना डॉक्टर से पूछे कोई दवा न छोड़े।
  • डॉक्टर से एक बार दिखाने के बाद ठीक होने पर फिर से मिलें जिससे कि दोबारा कोई परेशानी न हो

पिटिरियेसिस रोजिया के लिए घरेलू उपचार में आप निम्न चीजें कर सकते हैं :

पिटिरियेसिस रोजिया के घरेलू उपचारों में गुनगुना शॉवर लेना, साबुन लगाने से बचें, गर्मी कम करने के लिए सूती या रेश्मी कपड़े पहनें। इसके अलावा अगर आप चाहें तो ओटमील बाथ भी ले सकते हैं। खुजली के लिए कैलेमाइन या मेन्थॉल एंटी-इचिंग लोशन भी मददगार साबित हो सकते हैं। इसके अलावा आप ल्यूब्रिकेटिंग के लिए मॉइस्चराइज़र का उपयोग कर सकते हैं। 

स्टेरॉयड क्रीम जैसे- हाइड्रोकार्टिसोन क्रीम का इस्तेमाल त्वचा के लिए कर सकते हैं। इससे आपके त्वचा की नमी बरकरार रहेगी। इसके अलावा आप ओवर-टू-काउंटर ड्रग डीफेनहाइड्रामाइन (बेनाड्रील) खुजली को कम करने के लिए ओरल टैबलेट या सिरप के रूप में ले सकते हैं। पिटिरियेसिस रोजिया से राहत पाने के लिए आप रोजाना सुबह की पहली धूप लगभग 10 से 15 मिनट तक लें। धूप लेने से आपको त्वचा संबंधी अन्य विकारों से भी राहत मिलेगी। ध्यान रखें कि तेज धूप में नहीं बैठें। ऐसे में आपको अगर पसीना होगा तो रैशेज वाले स्थान पर जलन होगी।

हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Ferri, Fred. Ferri’s Netter Patient Advisor. Philadelphia, PA: Saunders / Elsevier, 2012. Print edition. Page 129.

Pityriasis rosea. https://www.nlm.nih.gov/medlineplus/ency/article/000871.htm.  Accessed 3/1/2020

Pityriasis rosea http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/pityriasis-rosea/basics/definition/con-20028446. Accessed 3/1/2020

PITYRIASIS ROSEA: DIAGNOSIS AND TREATMENT https://www.aad.org/diseases/a-z/pityriasis-rosea-treatment Accessed 3/1/2020

Pityriasis rosea https://www.nhs.uk/conditions/pityriasis-rosea/ Accessed 3/1/2020

Pityriasis Rosea https://rarediseases.org/rare-diseases/pityriasis-rosea/ Accessed 3/1/2020

Current Version

06/06/2020

Suniti Tripathy द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar

Updated by: Surender aggarwal


संबंधित पोस्ट

Enlarged Spleen: तिल्ली (स्प्लीन) का बढ़ना क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपचार

हायपरटेंसिव क्राइसिस (Hypertensive Crisis) क्या है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr Sharayu Maknikar


Suniti Tripathy द्वारा लिखित · अपडेटेड 06/06/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement