backup og meta

Bartter Syndrome : बार्टर सिंड्रोम क्या है?

Bartter Syndrome : बार्टर सिंड्रोम क्या है?

परिचय

बार्टर सिंड्रोम (Bartter Syndrome) क्या है?

बार्टर सिंड्रोम (Bartter Syndrome) किडनी डिसऑर्डर (Kidney Disorder) का एक समूह है जो शरीर में पोटेशियम, सोडियम, क्लोराइड और अन्य अणुओं के असंतुलन के कारण होता है। आम भाषा में शरीर में नमक की कम मात्रा होने के कारण इसकी समस्या हो सकती है। कुछ मामलों में, इसकी स्थिति जन्म से पहले ही गर्भ में पल रहे भ्रूण (Fetus) को इसका खतरा देखा जा सकता है। भ्रूण के आसपास बढ़े हुए एम्नियोटिक द्रव (Amniotic fluid) के कारण इसकी स्थिति देखी जा सकती है।

और पढ़ेंः कोकोनट वॉटर से वेट लॉस होता है, क्या आप इस बारे में जानते हैं?

बार्टर सिंड्रोम (Bartter Syndrome) कितना सामान्य है?

बार्टर सिंड्रोम सामान्य नहीं है। यह महिलाओं और पुरुषों दोनों को सामान रूप से प्रभावित कर सकता है। हालांकि, इसके जोखिम 1 लाख लोगों में से किसी एक में ही देखा जा सकता है। बार्टर सिंड्रोम (Bartter Syndrome) किसी भी जाति या समूह से जुड़े व्यक्तियों में हो सकता है। कृपया अधिक जानकारी के लिए अपने चिकित्सक से चर्चा करें।

और पढ़ेंः नमक की इतनी ज्यादा वैरायटी कहीं कन्फ्यूज न कर दें

लक्षण

बार्टर सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of Bartter Syndrome)

बार्टर सिंड्रोम के सामान्य लक्षण हैंः

अगर गर्भ में पल रहे भ्रूण (Fetus) में इसके जोखिम का पता चल जाए, तो जन्म से पहले ही भ्रूण में एंटिनाटल बार्टर सिंड्रोम (Antinotal Bartter Syndrome) का निदान किया जा सकता है। इसके लक्षणों में शामिल हो सकता है, बच्चे की किडनी (Kidney) सही काम नहीं कर रही है या गर्भ में बहुत अधिक तरल पदार्थ बन रहा है।

इस सिंड्रोम के होने पर नवजात शिशु बहुत बार पेशाब कर सकते हैं या निम्न लक्षण देखें जा सकते हैंः

इसके सभी लक्षण ऊपर नहीं बताएं गए हैं। अगर इससे जुड़े किसी भी संभावित लक्षणों के बारे में आपका कोई सवाल है, तो कृपया अपने डॉक्टर से बात करें।

और पढ़ेंः क्या आप जानते हैं क्रैब डायट के बारे में?

मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

अगर ऊपर बताए गए किसी भी तरह के लक्षण आपमें या आपके किसी करीबी में दिखाई देते हैं या इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें। हर किसी का शरीर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया करता है।

और पढ़ेंः प्रेग्नेंसी के दौरान स्मोकिंग करने से बच्चा हो सकता है बहरा

कारण

बार्टर सिंड्रोम के क्या कारण हैं? (Cause of Bartter Syndrome)

ऐसे पांच जीन डेफेक्ट्स (Gene difeet) हैं जो बार्टर सिंड्रोम (Bartter Syndrome) का कारण बन सकते हैं। इनमें जन्मजात की स्थिति भी मौजूद है।

इस स्थिति के कारण किडनी (Kidney) सोडियम (Sodium) को दोबारा से अवशोषित करने की क्षमता खो देती है। जिसके कारण मूत्र के माध्यम से शरीर बहुत अधिक मात्रा में सोडियम खो देता है। यह हार्मोन एल्डोस्टीरोन के स्तर (Aldosterone) में वृद्धि के कारण होता है और किडनी (Kidney) के जरिए शरीर से बहुत अधिक पोटेशियम (Potassium) हटा देता है।

इस स्थिति में खून में असामान्य एसिड (Acid) संतुलन हो जाता है जिसे हाइपोकॅलेमिक अल्कलॉसिस (Hypokalemic Alkalosis) कहा जाता है, जो मूत्र में बहुत अधिक मात्रा में कैल्शियम (Calsium) का निर्माण करता है।

और पढ़ेंः ब्लड प्रेशर की समस्या है तो अपनाएं डैश डायट (DASH Diet), जानें इसके चमत्कारी फायदे

जोखिम

कैसी स्थितियां बार्टर सिंड्रोम के जोखिम को बढ़ा सकती हैं? (Risk factor of Bartter Syndrome)

ऐसी कई स्वास्थ्य स्थितियां हो सकती हैं, जो बार्टर सिंड्रोम (Bartter Syndrome) के जोखिम को बढ़ा सकती हैं। हालांकि, इसकी उचित जानकारी आज्ञात है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

[mc4wp_form id=’183492″]

और पढ़ेंः Kidney transplant : किडनी ट्रांसप्लांट कैसे होता है?

उपचार

यहां प्रदान की गई जानकारी को किसी भी मेडिकल सलाह के रूप में ना समझें। अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

बार्टर सिंड्रोम का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis for Bartter Syndrome)

बार्टर सिंड्रोम का निदान करने के लिए आमतौर पर ब्लड टेस्ट (Blood Test) किया जाता है। इससे खून में कम हुए पोटेशियम की मात्रा (Potassium level) का पता लगाया जाता है। किडनी की अन्य बीमारी की तरह इसके कारण हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) का खतरा नहीं होता है। निम्न स्थितियों में लो ब्लड प्रेशर (Low Blood Pressure) की समस्या हो सकती है, अगर टेस्ट के परिणामों मेंः

  • मूत्र में पोटेशियम (Potassium), कैल्शियम (Calcium), और क्लोराइड (Chloride) का उच्च स्तर होता है
  • खून में रेनिन और एल्डोस्टेरोन हार्मोन का उच्च स्तर होता है
  • खून में क्लोराइड की कम मात्रा होती है
  • मेटाबॉलिक अल्कलॉसिस (Metabolic Alkalosis)

किडनी की स्थिति की जांच करने के लिए अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) भी किया जा सकता है।

और पढ़ें : बच्चे के लिए ढूंढ रहे हैं बेस्ट बेबी फूड ब्रांड्स, तो ये आर्टिकल कर सकता है मदद

बार्टर सिंड्रोम का इलाज कैसे होता है? (Treatment for Bartter Syndrome)

बार्टर सिंड्रोम (Bartter Syndrome) का इलाज प्रत्येक व्यक्ति में मौजूद उनके लक्षणों के आधार पर किया जा सकता है। इलाज के दौरान सबसे पहले शरीर में तरल पदार्थ और इलेक्ट्रोलाइट्स के उचित संतुलन को बनाया जाएगा। इसके लिए शरीर में पोटेशियम की मात्रा बढ़ाने वाली खाने योग्य दवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है। उच्च तनाव की स्थितियों, जैसे- बीमारी या स्ट्रोक (Stroke) में, खून (Blood) में इलेक्ट्रोलाइट का स्तर (Electrolyte level) तेजी से बदल सकता है, जिसके लिए तत्काल प्रभाव से नसों के माध्यम से उपचार किया जा सकता है।

और पढे़ंः हाई ब्लड प्रेशर और लो ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए डायट चार्ट

घरेलू उपाय

जीवनशैली में होने वाले बदलाव, जो मुझे बार्टर सिंड्रोम (Bartter Syndrome) को रोकने में मदद कर सकते हैं?

निम्नलिखित जीवनशैली में बदलाव लाने और घरेलू उपायों से आप बार्टर सिंड्रोम (Bartter Syndrome) के खतरे को कम कर सकते हैंः

  • पर्याप्त नमक (Salt) और पानी (Water) का सेवन करें।
  • इससे प्रभावित व्यक्तियों में नमक की कमी के कारण बार-बार नमक खाने की इच्छा हो सकती है। ऐसे में उन्हें पोटैशियम (Potassium) की अच्छी मात्रा वाले खाद्य पदार्थ खाने चाहिए।
  • कुछ मामलों में गर्भवती महिला के पेट में पल रहे बच्चे के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे में गर्भवती महिला (Pregnant lady) को नसों के द्वारा सीधे ब्लड (Blood) में नमक (Salt) और पानी की मात्रा को दिया जाता जिससे बच्चे तक यह नमक (Salt) की मात्रा पहुंच जाती है। इसके अलावा हॉर्मोन थेरिपी (Hormone Therapy) भी की जाती है। जिससे मां और बच्चे दोनों को लाभ पहुंचेगा।

इस आर्टिकल में हमने आपको बार्टर सिंड्रोम (Bartter Syndrome) से संबंधित जरूरी बातों को बताने की कोशिश की है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस बीमारी से जुड़े किसी अन्य सवाल का जवाब जानना है, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्सर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे। अपना ध्यान रखिए और स्वस्थ रहिए।

हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

 

Bartter’s Syndrome. https://rarediseases.org/rare-diseases/bartters-syndrome/. Accessed November 19, 2019.

Bartter syndrome. https://medlineplus.gov/ency/article/000308.htm. Accessed November 19, 2019.

Bartter syndrome. https://rarediseases.info.nih.gov/diseases/5893/bartter-syndrome. Accessed November 19, 2019.

Bartter syndrome https://ghr.nlm.nih.gov/condition/bartter-syndrome#definition Accessed November 19, 2019.

Bartter’s Syndrome. /https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK442019/Accessed on 28/12/2021

Bartter’s Syndrome. /https://rarediseases.org/rare-diseases/bartters-syndrome/Accessed on 28/12/2021

Bartter’s Syndrome. /https://medlineplus.gov/genetics/condition/bartter-syndrome/Accessed on 28/12/2021

Current Version

28/12/2021

Ankita mishra द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

क्या किडनी सिस्ट बन सकती है किडनी कैंसर का कारण?

Artificial Kidney : जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट की जगह प्रयोग होगी आर्टिफिशियल किडनी


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/12/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement