backup og meta

Keloid: केलॉइड क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/06/2020

Keloid: केलॉइड क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

परिचय

केलॉइड (Keloid) क्या है?

केलॉइड एक तरह का स्किन पर उठा हुआ निशान होता है। ये स्कार टिशू (scar tissue) का एक आसामान्य प्रसार, जो त्वचा पर चोट वाली जगह पर बनता है। जब त्वचा पर कोई चोट लगती है, तो उसके ऊपर स्कार टिशू बनता है जो चोट की मरम्मत और सुरक्षा करता है। कुछ मामलों में, एक्सट्रा स्कार टिशू कठोर होकर बढ़ जाता है जिसे केलॉइड कहते हैं। यह त्वचा के जलने, कटने या गंभीर मुंहासों वाली जगह पर हो सकता है। बॉडी पीयरसिंग, टैटू या किसी सर्जरी के बाद भी केलॉइड हो सकता है। कई बार यह त्वचा के चोट लगने के 3 महीने या उससे अधिक समय बाद नजर आता है और कुछ सालों तक यह बढ़ता रहता है।

केलॉइड जख्म से बड़ा भी सकता है। यह ज्यादातर छाती, कंधे, कान की बाली, और गाल पर होता है। हालांकि यह शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है। आपको बता दें, यह शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है।

और पढ़ेंः Arthritis : संधिशोथ (गठिया) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

लक्षण

केलॉइड (Keloid) के लक्षण क्या हैं?

केलॉइड स्कार टिशू के ओवरग्रोथ होने पर होता है। यह पूरी तरह से विकसित होने में हफ्तों से महीने लगा सकता है। आमतौर पर इसके निम्नलिखित लक्षण होते हैं:

  • गुलाबी या लाल रंग के मांस का उठा हुआ हिस्सा
  • उठी हुई त्वचा का एक गांठदार या उभरा हुआ हिस्सा
  • त्वचा का एक हिस्सा जो समय के साथ स्कार टिशू के साथ बढ़ता जा रहा हो
  • त्वचा पर एक खुजलीदार पैच का होना

केलॉइड स्कार पर खुजली हो सकती है, लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं होता है। आमतौर पर यह एक फ्लैट सर्फेस पर बड़ता हुआ स्कार होता है। समय के साथ इसका रंग डार्क होता जाता है। हो सकता है इससे आपको किसी तरह का डिसकंफर्ट, टेंडरनेस और इरिटेशन महसूस हो। यह शरीर के बड़े हिस्से पर भी हो सकता है, लेकिन ऐसा कम होता है। जब ऐसा होता है तो कठोर और टाइट स्कार टिशू मूवमेंट को रोक सकता है।

[mc4wp_form id=’183492″]

और पढ़ेंः Slip Disk : स्लिप डिस्क क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

कारण

केलॉइड (Keloid) के क्या कारण हो सकते हैं?

कई तरह की स्किन इंजरी के कारण केलॉइड की परेशानी हो सकती है, जैसे:

  • एक्ने स्कार (acne scars)
  • बर्न्स (burns)
  • कट्स (cuts)
  • पंचर वाउंड्स (puncture wounds)
  • सर्जिकल स्कार (surgical scars)
  • सिविर एक्ने (severe acne)
  • इंसेक्ट बाइट्स (insect bites)
  • इंजेक्शन साइट्स (injection sites)
  • टैटू (tattoos)
  • चिकनपॉक्स स्कार (chickenpox scars)
  • ईयर पियरसिंग (ear piercing)
  • खरोच (scratches)
  • सर्जिकल इंसिजन साइट्स (surgical incision sites)
  • वैक्सीनेशन साइट्स (vaccination sites)

अनुमानित 10 प्रतिशत लोग केलॉइड स्कारिंग का अनुभव करते हैं। पुरुषों और महिलाओं को केलॉइड निशान होने की समान संभावना होती है। जिन लोगों की स्किन डार्क कलर की होती है उन्हें इसके होने का खतरा अधिक होता है।

केलॉइड फॉर्मेशन से जुड़े अन्य जोखिम कारकों में शामिल हैं:

  • आप डार्क स्किन, लैटिनो या एशियन हो
  • आपकी उम्र 30 वर्ष से कम है
  • आप प्रेग्नेंट हो
  • आप युवावस्था से गुजर रहे एक किशोर हैं
  • आपके परिवार में केलॉइड्स की हिस्ट्री का होना

और पढ़ेंः Swelling (Edema) : सूजन (एडिमा) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

रोकथाम और नियंत्रण

केलॉइड (Keloid) को कैसे रोका जा सकता है?

इसका इलाज कई बार मुश्किल और हमेशा प्रभावी नहीं होता है। इससे बचाव के लिए त्वचा की चोट को रोकने की कोशिश करें। क्योंकि इन्हीं से केलॉइड के निशान पैदा हो सकते हैं। कभी भी चोट लगती है तो उसके बाद सिलिकॉन जेल पैड का उपयोग कर उस जगह को दबाएं। यह केलॉइड को रोकने में मदद कर सकता है। सन एक्सपोजर या टैनिंग स्कार टिशू को आसपास की त्वचा की तुलना में डार्क कलर का कर सकता है। इससे केलॉइड अधिक बाहर भी निकल सकता है।

और पढ़ेंः Eosinophilia: इओसिनोफिलिया क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

निदान

केलॉइड (Keloid) के बारे में पता कैसे लगाएं?

डॉक्टर टिशू इंजरी की हिस्ट्री जैसे सर्जरी, एक्ने या बॉडी पियरसिंग की त्वचा कैसे दिख रही है उस बेसिस पर केलॉइड को डायग्नोज करते हैं। दुर्लभ मामलों में, डॉक्टर त्वचा का एक छोटा सा टुकड़ा निकाल कर माइक्रोस्कोप से जांच कर सकते हैं, जिसे बायोप्सी कहा जाता है।

और पढ़ेंः Diphtheria : डिप्थीरिया (गलाघोंटू) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

उपचार

केलॉइड (Keloid) का उपचार कैसे किया जाता है?

केलॉइड के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। बस यह देखने में बुरा लगता है। इसलिए लोग सर्जरी कर इसे हटवाते हैं। इसके उपचार में स्किन को फ्लैट, सॉफ्ट और टाइट किया जाता है। इससे निजात पाना मुश्किल हो सकता है। कभी कभी ये इलाज के बाद वापस आ जाते हैं। कई डॉक्टर सर्वोत्तम परिणामों के लिए कई उपचार के संयोजन का उपयोग कर सकते हैं। उपचार में निम्नलिखित तरीके शामिल हैं:

कोर्टिकोस्टेरॉइड शॉट्स (Corticosteroid shots): इन शॉट्स में दवा निशान को कम करने में मदद करती है।स्कार को फ्रीज करना (Freezing the scar): इसे क्रयोथेरेपी (cryotherapy) कहते है। इसका उपयोग केलॉइड की कठोरता और आकार को कम करने के लिए किया जाता है। यह छोटे केलॉइड्स पर सबसे अच्छा काम करता है।स्कार के ऊपर सिलिकॉन शीट या जेल (Wearing silicone sheets or gel over the scar): यह केलॉइड को फ्लैट करने में मदद करता है।

लेजर थेरेपी (Laser Therapy): इसमें केलॉइड और उसकी आस पास की स्किन पर हाई बीम लाइट का इस्तेमाल कर इसको फ्लैट किया जाता है। साथ ही उसके कलर को भी फेड किया जाता है।

सर्जिकल रिमूवल (Surgical Removal): इसमें केलॉइड को कट किया जाता है। ज्यादातर केलॉइड ट्रीटमेंट के बाद वापस औ जते हैं।

प्रैशर ट्रीटमेंट (Pressure Treatment): केलॉइड सर्जरी के बाद उस जगह पर प्रैशर करने से ब्लड फ्लो कम होता है। ये केलॉइड को वापस आने से रोकता है।

केलॉइड से छुटकारा पाने के लिए हर किसी के लिए अलग ट्रीटमेंट काम कर सकता है। आपका डॉक्टर आपके टिशू स्कार के अनुसार इसका ट्रीटमेंट निर्धारित करेंगे।

और पढ़ें: Cervical Dystonia : सर्वाइकल डिस्टोनिया (स्पासमोडिक टोरटिकोलिस) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

केलॉइड (Keloid) के घरेलू इलाज

केलॉइड से छुटकारा पाने के लिए किसी मेडिकल प्रोसिजर को कराने से पहले आप इन घरेलू नुस्खों को ट्राय कर सकते हैं:

आप मॉइस्चराइजर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये टिशू को सॉफ्ट करने में मदद करते हैं। यह बिना इसे नुकसान पहुंचाए केलॉइड के आकार को कम कर सकता है। कई बार बिना उपचार के भी यह समय के साथ सिकुड़ते जाते हैं।

अगर आपका इससे जुड़ा किसी तरह का कोई सवाल है, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/06/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement