किडनी बायोप्सी (Kidney Biopsy) के दौरान डॉक्टर किडनी में आई किसी खराबी या बीमारी के बारे में पता लगाते हैं। इन लक्षणों का पता लगाने के लिए डॉक्टर आपकी किडनी के टिशू का एक छोटा टुकड़ा निकालते हैं, जिसका एक माइक्रोस्कोप से जांच करते हैं। इसे गुर्दे की बायोप्सी भी कहते हैं।
निम्न स्थितियों में गुर्दे की बायोप्सी की जरूरत पड़ सकती है:
आपका डॉक्टर रक्त या मूत्र परीक्षण के परिणामों के आधार पर किडनी बायोप्सी के निर्देश दे सकते हैं:
इन समस्याओं वाले हर व्यक्ति को किडनी बायोप्सी की जरूरत होती है। इस टेस्ट की सिफारिश आपके शरीर के संकेतों और लक्षणों के आधार पर तय किया जाता है।
और पढ़ेंः Semen Analysis : वीर्य विश्लेषण क्या है?
किडनी बायोप्सी टेस्ट कराने से पहले आपको इसके बाद होने वाली समस्याओं और स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पता होना चाहिए। आमतौर पर इसके बाद इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि, इसकी समस्या हर किसी के साथ नहीं देखी जाती है। इसलिए उन लक्षणों के लिए सतर्क रहना चाहिए जो गुर्दे की बायोप्सी के बाद संक्रमण के संकेत हो सकते हैं। निम्न स्थितियां या लक्षण दिखाई देने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करेंः
इंफेक्शन के अलावा, गुर्दे की बायोप्सी के कारण उसके आस-पास के अंगों और त्वचा में भी जोखिम का खतरा बन सकता है। इसलिए किसी भी तरह की स्थिति होने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ेंः Kidney Function Test : किडनी फंक्शन टेस्ट क्या है?
[mc4wp_form id=’183492″]
आमतौर पर किडनी बायोप्सी के आपको किसी खास तरह की तैयारी करने की जरूरत नहीं होती है।
हालांकि, इस टेस्ट को कराने से पहले, अपने डॉक्टर को बताएं अगर आप किसी भी प्रिस्क्रिप्शन दवाओं, ओवर-द-काउंटर दवाओं और हर्बल सप्लीमेंट्स का सेवन करते हैं। साथ ही, परीक्षण के पहले, दौरान या बाद में आपको किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए इसके बारे में भी अपने डॉक्टर से बात करें।
अगर आप ऐसी दवाएं ले रहे हैं जो गुर्दे की बायोप्सी के परिणामों को प्रभावित कर सकती हैं, तो आपका डॉक्टर उन दवाओं के इस्तेमाल को बंद करने की सलाह दे सकते हैं। जिनमें इन दवाओं के रूप शामिल हो सकते हैं:
अगर आप प्रेग्नेंट हैं या प्रेग्नेंट होने की योजना बना रही हैं, तो किडनी बायोप्सी करने से पहले इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं। साथ ही, किडनी बायोप्सी से पहले आपको अपने खून और मूत्र के नमूनों की जांच करानी होगी। जिससे इस बात का पता लगाया जाएगा कि आपको कोई इंफेक्शन है या नहीं।
गुर्दे की बायोप्सी से कम से कम आठ घंटे पहले आपको कुछ भी खाने या पीने से मनाही होगी।
किडनी बायोप्सी टेस्ट किसी अस्पताल या क्लिनिक में किया जाएगा। जहां पर टेस्ट करने से पहले आपकी नशों में ग्लूकोज दिया जाएगा।
बायोप्सी के दौरान, आपको आपने पेट या एक तरफ की करवट करके या उलटा होकर लेटना होगा। अधिकतर लोग पीठ के बल लेटते हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है आपकी किडनी की जांच करने की सबसे अच्छी अवस्था कौन सी है।
पर्क्यूटेनीअस किडनी बायोप्सी (Percutaneous kidney biopsy) में कम से कम एक घंटे का समय लग सकता है, इस दौरान निम्न प्रक्रियाएं की जाती हैं:
पर्क्यूटेनीअस किडनी बायोप्सी की प्रक्रिया हर किसी के सुरक्षित विकल्प नहीं हो सकती है। अगर आपको रक्तस्राव की समस्याएं हैं, तो आपका डॉक्टर आपके लिए लेप्रोस्कोपिक बायोप्सी का विकल्प चुन सकते हैं।
इस प्रक्रिया में, डॉक्टर एक छोटा चीरा लगाते हैं और एक पतली, रोशनी वाली ट्यूब लेप्रोस्कोपिक को शरीर के अंदर डालते हैं। यह डिवाइस डॉक्टर को आपके गुर्दे को वीडियो स्क्रीन पर देखने और ऊतक के नमूने को निकालने में मदद करती है।
टेस्ट होने के कुछ ही घंटो बाद आप घर जा सकते हैं। हालांकि, आपको एक से दो दिनों तक घर पर आरान करने की जरूरत होगी। किसी भी तरह का शारीरिक काम को करने से परहेज भी करना होगा।
आपके किडनी के टिशू को डॉक्टर द्वारा जांच किया जाएगा। जहां पर पैथोलॉजिस्ट गुर्दे के ऊतकों में असामान्य फैट, स्कारिंग, संक्रमण या अन्य असामान्यताओं की जांच करते हैं।
अगर टेस्ट होने के बाद आपको इस तरह का अनुभव होता है, तो आपको अपने डॉक्टर को फोन करना चाहिए:
अगर किडनी बायोप्सी के बारे में आपका कोई सवाल है, तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
और पढ़ेंः Glucose Tolerance Test : ग्लूकोज टॉलरेंस टेस्ट क्या है?
पैथोलॉजिस्ट आपके टेस्ट को परिणामों को इक्ठ्ठा करेंगे और आपके डॉक्टर को इसकी रिपोर्ट देंगे। इस टेस्क के परिणाम आमतौर पर लगभग एक हफ्ते में आते हैं।
अगर गुर्दे के ऊतक एक सामान्य संरचना दिखाते हैं जो किसी भी तरह के फैट या इंफेक्शन से सुरक्षित हैं, तो आपके टेस्ट का परिणाम सामान्य माना जाता है।
लेकिन अगर गुर्दे की ऊतकों में परिवर्तन पाया जाता है, तो गुर्दे की बायोप्सी के परिणामों को असामान्य माना जाता है। जो यह संकेद दे सकते हैं कि आपको गुर्दे के रोगों का खतरा हो सकता है।
टेस्ट के असामान्य परिणाम होने के संकेत:
निम्न लक्षण पाए जाने पर आपका डॉक्टर इनके उपचारों के बारे में आपके साथ सलाह कर सकते हैं।
प्रयोगशाला और अस्पताल के आधार पर, किडनी बायोप्सी की परिणाम भिन्न हो सकते हैं। अगर अपने टेस्ट के परिणामों को लेकर आपका कोई सवाल है, तो कृपया अपने चिकित्सक से बात करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Kidney biopsy. https://www.mayoclinic.org/tests-procedures/kidney-biopsy/about/pac-20394494. Accessed October 21, 2019.
Kidney Biopsy. https://www.niddk.nih.gov/health-information/diagnostic-tests/kidney-biopsy. Accessed on 1 September, 2020.
Basics of kidney biopsy: A nephrologist’s perspective. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3741965/. Accessed on 1 September, 2020.
Kidney biopsy. https://medlineplus.gov/ency/article/003907.htm. Accessed on 1 September, 2020.
Kidney Biopsy. https://www.winchesterhospital.org/health-library/article?id=539806. Accessed on 1 September, 2020.
Current Version
01/09/2020
Ankita mishra द्वारा लिखित
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील
Updated by: Ankita mishra