जानिए मूल बातें
एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल (Aceclofenac+Paracetamol) का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?
एसिक्लोफेनेक एक नॉन-स्टेरॉयड एंटी-इनफ्लेमेटरी (सूजन की दवा) है। इसका इस्तेमाल ऑस्टियोअर्थराइटिस, रयूमेटाइड अर्थराइटिस और आंक्यलोसिंग स्पोंडिलोसिस (Ankylosing Spondylitis) में किया जाता है। यह कॉम्बिनेशन बॉडी में दर्द और सूजन पैदा करने वाले कैमिकल्स को ब्लॉक करके कार्य करती है। आमतौर पर यह एक ओरल मेडिसिन है, जिसका सेवन मौखिक रूप से किया जाता है। वहीं, बुजुर्ग पैरों, बाजुओं और जोड़ों के दर्द में इसका इस्तेमाल करते हैं। यह कई प्रकार के अर्थराइटिस में भी इस्तेमाल की जाती है।
एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल (Aceclofenac+Paracetamol) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल का इस्तेमाल आमतौर पर टेबलेट फॉर्म में किया जाता है। एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल का इस्तेमाल से भोजन के बाद एक ग्लास पानी के साथ किया जाता है। खाना खाने के बाद इससे पेट में जलन होने की संभावना न्यूनतम होती है। खाली पेट लेने से पेट में जलन हो सकती है।
- एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल टेबलेट को कभी चबाना या पीसना नहीं चाहिए। इस कॉम्बिनेशन की टेबलेट्स को पूरा निगल जाना चाहिए।
- एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल टेबलेट का सेवन समान अंतराल पर किया जाना चाहिए। यदि दिन में एक से ज्यादा डोज लेने की सलाह दी गई है तो दोनों डोज के बीच समान अंतराल होना चाहिए।
दवा को इस्तेमाल करने को लेकर अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकती हैं। इसके अलावा पैकेज पर छपे दिशा निर्देशों को पढ़ सकते हैं।
[mc4wp_form id=’183492″]
और पढ़ें: Cheston Cold: चेस्टन कोल्ड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल (Aceclofenac+Paracetamol) को कैसे स्टोर करना चाहिए?
एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है। एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल के अलग-अलग ब्रांड्स को अलग तरीकों से स्टोर किया जाता है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। जब तक कहा ना जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता ना रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।
और पढ़ें : Etizola Plus: इटिजोला प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानियां एवं चेतावनी
एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल (Aceclofenac+Paracetamol) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
निम्नलिखित परिस्थितियों में इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें:
- यदि आपको अस्थमा या एसिक्लोफेनेक या अन्य एंटी इनफ्लेमेटरी पेनकिलर दवा से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल ना करें।
- यदि आपको दिल, गुर्दे या लिवर की समस्या है तो इसका सेवन ना करें।
- यदि आपको ब्लीडिंग की समस्या है तो एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल का इस्तेमाल ना करें। इससे गंभीर सूजन और पेट, एनस, कोलन में ब्लीडिंग हो सकती है।
- यदि आप प्रेग्नेंट हैं या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं तो इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- इस कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करने से महिलाओं की फर्टिलिटी पर असर पड़ सकता है। ऐसे में गर्भधारण की योजना बना रही महिलाओं को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
और पढ़ें- Clavam 625 : क्लैवम 625 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
- जिन महिलाओं को गर्भधारण करने में दिक्कत या जो फर्टिलिटी का इलाज करा रही हैं, उन्हें इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- यदि आपको हाई ब्लड प्रेशर या ब्लड क्लॉटिंग की समस्या है तो इसका इस्तेमाल ना करें।
- यदि आपको विगत समय में पेट या आंत का अल्सर हुआ है तो इस दवा का इस्तेमाल ना करें।
- यदि लिवर टेस्ट असमान्य आता है या गंभीर दिक्कत होती है तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें।
- लिवर की बीमारी के लक्षण विकसित होने पर इसका इस्तेमाल बंद कर दें।
- हेपेटाइटिस से जुड़ी हुई समस्याओं से जूझ रहे लोगों में इस दवा का इस्तेमाल करते वक्त उनकी हेल्थ को मॉनीटर करना चाहिए।
- हाइपरटेंशन और कंजेस्टिव हार्ट फेलियर की हिस्ट्री वाले मरीजों में इस दवा का सेवन करते वक्त उनकी हेल्थ को जरूर मॉनीटर करना चाहिए।
- इस कॉम्बिनेशन का डोज और अवधि बढ़ाने से कार्डियोवस्क्युसर खतरों की संभावना बढ़ जाती है।
और पढ़ें- Deriphyllin: डेरिफीलिन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल (Aceclofenac+Paracetamol) को प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी: गर्भावस्था के दौरान एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल का सेवन सुरक्षित नहीं है। यदि आप प्रेग्नेंट हैं या गर्भधारण की योजना बना रही हैं तो हमेशा अपने डॉक्टर को इसकी सूचना दें।
ब्रेस्टफीडिंग: स्तनपान के दौरान इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यदि जरूरत पड़े तो डॉक्टर की सलाह पर सावधानीपूर्वक इसका इस्तेमाल करें।
और पढ़ें : Chlorzoxazone : क्लोरजोक्सॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स सावधानियां
जानिए इसके साइड इफेक्ट
एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल (Aceclofenac+Paracetamol) के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
- उबकाई
- उल्टी
- पेट दर्द
- कब्ज
- डायरिया
- स्किन रैशेज
अन्य साइड इफेक्ट्स:
- चक्कर आना
- जठरशोथ (gastritis)
- हार्टबर्न (heartburn)
- अपच
- अनिद्रा
- लिवर टॉक्सिसिटी
- मुंह में अल्सर
- ब्लड यूरिया और क्रेटिनाइन लेवल बढ़ना
उपरोक्त साइड इफेक्ट्स के अलावा भी एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर बताया नहीं गया है। इसमें से कुछ साइड इफेक्ट्स दुर्लभ मामलों में ही सामने आते हैं, लेकिन गंभीर होते हैं। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।
और पढ़ें- Corex Dx: कोरेक्स डीएक्स सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
इन जरूरी बातों को जानें
एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल (Aceclofenac+Paracetamol) के साथ कौन सी दवाइयां रिएक्शन कर सकती हैं?
- एसिक्लोफेनेक के साथ लीथियम का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे बॉडी में लीथियम की मात्रा बढ़ सकती है, जिससे गंभीर साइड इफेक्ट होने का खतरा बढ़ जाता है।
- डिगोक्सिन (Digoxin): इस दवा का इस्तेमाल हार्ट फेलियर और असमान्य हार्ट बीट के लिए किया जाता है। इसके साथ एसिक्लोफेनेक+पैरासिटामोल के साथ डिगोक्सिन का सेवन करने से बॉडी में डिगोक्सिन का लेवल बढ़ने का खतरा रहता है। इसे देखते हुए इन दवाइयों को एक साथ उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा होने से दिल पर डिगोक्सिन का प्रभाव बढ़ जाता है।
- इस कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल कोर्टिकोस्टेरॉयड के साथ नहीं करना चाहिए। इससे जठरांत्र की ब्लीडिंग का खतरा बढ़ सकता है।
- एंटीहाइपरटेंसिव दवाइयां: एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल के साथ हाई ब्लड प्रेशर में इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे बुजुर्गों में गुर्दे खराब होने का खतरा रहता है। इसे देखते हुए पर्याप्त पानी पीने और भोजन लेने की सलाह दी जाती है।
और पढ़ें: Domperidone : डोमपेरिडोन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
क्या एल्कोहॉल के साथ एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल (Aceclofenac+Paracetamol) का इस्तेमाल सुरक्षित है?
एल्कोहॉल के साथ एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल का सेवन नहीं करना चाहिए। एल्कोहॉल के साथ इस कॉम्बिनेशन का सेवन करने से पेट की ब्लीडिंग का खतरा बढ़ जाता है, जिसके लक्षण सामने आते ही तुरंत डॉक्टर को सूचित करना चाहिए।
एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल (Aceclofenac+Paracetamol) का हेल्थ पर क्या असर पड़ सकता है?
यदि आपको निम्नलिखित समस्याएं हैं तो इसका सेवन ना करें:
- एलर्जी: यदि आपोक इस दवा से एलर्जी है या अन्य एंटी-स्टेरॉयड दवा या अन्य किसी औषधि के पदार्थ से एलर्जी है तो इसका सेवन ना करें।
- दिल की बीमारी: हार्ट की बीमारी से पीढ़ित लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
- अस्थमा: अस्थमा के मरीजों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
- गुर्दे और लिवर से जुड़ी ही समस्याओं से पीढ़ित लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
और पढ़ें: Fexofenadine : फेक्सोफेनाडिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डॉक्टर की सलाह
एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल (Aceclofenac+Paracetamol) का सामान्य डोज क्या है?
- एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल का सामान्य डोज: (100 mg +325mg) की टेबलेट को दिन में दो बार लें।
- पहला डोज सुबह और दूसरा डोज शाम को।
- दिन में अधिकतम दो टेबलेट ली जा सकती हैं।
इसके अतिरिक्त, डॉक्टर के सुझाए गए डोज का पालन करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल (Aceclofenac+Paracetamol) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
एसिक्लोफेनेक+ पैरासिटामोल का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को ना खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक ना खाएं।
यहां दी गई जानकाकी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो डॉक्टर से परामर्श करें।
[embed-health-tool-bmi]